Site icon StudywithGyanPrakash

उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2018 Syllabus / पाठ्यक्रम

UPBED Syllabus 2018//UPBed Exam 2018 Syllabus//UPBed Entrance Exam 2018//

अगर आप अभी तक प्रवेश परीक्षा की तैयारी में नहीं लगे है तो लग जाइये क्योकिं आपके पास समय बहुत कम है इस बार की संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है

जिसमें परीक्षा का निर्धारण हो चुका है, आपकी प्रवेश  परीक्षा 11 अप्रैल 2018 को होने के लिये सुनिश्चित है//

कैसे होगी परीक्षा :-

प्रवेश परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होंगे

सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (Objective) होंगे

प्रथम प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिये 200 अंक तथा 3 घन्टे का समय निर्धारित है !

इस प्रश्न पत्र में :-

सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न तथा

भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) से 50 प्रश्न होंगे

 

द्वितीय प्रश्न पत्र में भी कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिये 200 अंक तथा 3 घन्टे का समय निर्धारित है !

इस प्रश्न पत्र में :-

सामान्य अभिरुचि परिक्षण से 50 प्रश्न तथा

विषय योग्यता (कला,विज्ञान,वाणिज्य,कृषि) से 50 प्रश्न होंगे

 

आपकी परीक्षा की तैयारी के लिये कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें :-

1. लुसेंट सामान्य ज्ञान 2018

To Buy Click Here

2. लुसेंट सामान्य हिंदी

To Buy Click Here

3. लुसेंट सामान्य अंग्रेजी

To Buy Click Here

4. बी०एड० प्रवेश परीक्षा कला वर्ग

To Buy Click Here

5. बी०एड० प्रवेश परीक्षा विज्ञान वर्ग

To Buy Click Here

6. बी०एड० प्रवेश परीक्षा विज्ञान वर्ग प्रैक्टिस सेट

To Buy Click Here

इसके बाद भी अगर कोई सवाल आपके मन में है तो नीचे कमेन्ट कीजिये, आपको जवाब मिलेगा !!

इस पोस्ट को लिखने में व पुस्तक के चयन में पूरी सावधानी बरती गयी है, तथापि आपसे निवेदन है कि आप स्वयं अपना निर्णय ले

धन्यवाद
Exit mobile version