Table of Contents
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती – एक नजर मे
पद का नाम-
आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्टेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती 2018
पदों की संख्या-
1. आरक्षी नागरिक पुलिस (सिविल पुलिस) (पद कुल 23520)
कौन आवेदन कर सकता है- महिला और पुरूष दोनों
2. आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्टेबुलरी ( पीएसी कान्टेबल)-
कुल पद- 18000
कौन आवेदन कर सकता है- सिर्फ पुरूष
आयु की गणना- 1 जुलाई 2018 से की जायेगी।
- पुरुष अभ्यर्थी की आयु 18 – 22 के बीच होनी चाहिए।
- महिला अभ्यर्थी की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षण के अनुसार आरक्षित जातियों को आयु सीमा मे छूट है, विज्ञापन देखें।
आवेदन करनें की तिथि- 22 जनवरी 2018 से 22 फरवरी 2018 तक
शुल्क- 400 रूपये सभी के लिए
आवेदन करने के लिए योग्यता- इंटरमिडिएट या समकक्ष
अधिमानी अर्हता- डोएक ओ लेवेल, एनसीसी बी सर्टिफिकेट और प्रादेशिक सेना मे दो वर्ष के सेवाधारियों को अधिमान ( वरीयता)
चयन प्रक्रिया-
तीन चरणों मे चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी
- लिखित परीक्षा- 300 अंक, बहुविकल्पीय, एक पेपर
- शारीरिक मानक व दस्तावेजो की जांच
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
चयन प्रक्रिया मे क्रम संख्या 2 व 3 सफलतापूर्वक पार करनें के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर अंतिम मेरिट का निर्धारण होगा तथा फिर मेडिकल व चरित्र की जांच के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत होगा।
मह्तवपूर्ण लिंक-
आफिसियल वेबसाईट-
नोटिफिकेशन- http://prpb.gov.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=204
स्टडी मैटेरियल, बुक्स और परीक्षा की रणनीति के लिए आप
www.studywithgyanprakash.com पर विजिट करते रहें।