पीएम प्रणाम योजना क्या है What is PM Pranam Scheme
आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति CCEA (Cabinet Committee on Economic Affairs नें हाल ही में पीएम प्रणाम योजना को मंजूरी दी है.
पीएम प्रणाम का अर्थ है- मातृभूमिं के पुनरोद्धार , जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए पीएम कार्यक्रम
इस योजना के तहत रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरकों को अपनाने वाले राज्यों को सब्सिडी देकर प्रोत्साहित करना.
इस योजना की नोडल एजेन्सी रसायन और उर्वरक मंत्रालय है.
लांच कब किया गया- केन्द्रीय बजट 2023-24 में
सभी राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश पीएम- प्रणाम योजना में शामिल है.
योजना के लिए कोई अलग से बजट नहीं होगा.
सब्सिडी का 70 प्रतिशत हिस्सा वैकल्पिक उर्वरकों की तकनीकी अपनानें और उत्पादन इकाईयों के निर्माण , जबकि शेष 30 प्रतिशत राशि का उपयोग जागरूकता पैदा करने वाले किसानों , पंचायतों और अन्य हितधारकों को पुरस्कृत करनें के लिए उपयोग किया जायेगा.