बजट 2019 महत्वपूर्ण तथ्य II Budget 2019 Important Topic
संसद में 1 फरवरी 2019 को वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश किया ! यह बजट अंतरिम बजट के रूप में इस लिए पेश किया गया क्योंकि अगले कुछ महीने में लोकसभा चुनाव होना है, इसलिए सरकार के माध्यम से अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया ! इस बार का बजट मुख्य रूप से मध्यम वर्ग,किसान एवं वृद्धजनों के लिए रहा !
Important for all Comptetive Exams
1. There will be 3000 Indian Rupees Per Month Given To The Worker of Unorganized Sector as a Pension but only if he/she Pays 100 Indian Rupee Per Month. This Pension of 3000 Indian Rupee will be given after a Person Reaches the age of 60 Years.
प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना :- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रति माह 100 रुपये जमा करवाने पड़ेंगे जिससे की 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें 3,000 रुपये प्रति माह की मासिक पेंशन दी जाएँगी |
2. There is Two Time Increase in Tax Rebate. As Old Tax Rebate was 2.5 Lakh and increased up to Income of 5,00,000 Per Year.
टैक्स रिबेट में दो गुना की बढ़ोतरी हुई है। पुराने कर छूट के रूप में 2.5 लाख रूपये प्रति वर्ष था और अब प्रति वर्ष 5,00,000 की आय तक कर छूट बढ़ गया है |
3. There is assurance of 6000 Indian Rupees for Farmers. this amount will be deposited in three installments in farmer’s bank account but there is a condition. The Farmer who has less than 2 Hectare land holdings will be eligible for this scheme.
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि :- छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये प्रति वर्ष आय का आश्वासन दिया | जिसके तहत किसानो के बैंक खातों में हर साल 6000 रूपये तिन किश्तों में जमा कर दिए जायेंगे लेकिन इसके लिए एक शर्त है की किसान के पास २ हेक्टेयर से कम जमीन होने चाहिए तभी वो ये योजना का लाभ उठा पायेगा |
4. Gratuity Limit is Increased in This Budget 2019 From 10 Lakh Indian Rupees to 30 Lakh Indian Rupees.
ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई।
5. Tax Deducted at Source (TDS) Amount on Rental Income has been increased. The TDS Threshold amount was 1.8 Lakh Last time but now it is increase up to 2.4 Lakh Indian Rupees.
किराये की आय पर टीडीएस (TDS) की सीमा 1.8 लाख रूपये से बढ़ाकर 2.4 लाख रुपये कर दी गई है ।
6. Individual Person Who are earning 6.5 Lakh Per year Don’t need to pay any Tax but there is one condition for it. he/she must be having an investment in Provident fund and Prescribed equities.
6.5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कर चुकाने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर वो भविष्य निधि (RD) और निर्धारित इक्विटी (Fixed Equity) में निवेश करते हैं तो ।
7. The Person who is salaried from any govt & private department must listen that the standard tax deduction is raised from 40 thousand rupees to 50 thousand rupees.
वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए मानक कर कटौती 40,000 रूपये से बढाकर 50,000 रूपये कर दी गयी है |
बजट 2019 आर्थिक समीक्षा Buy Now