Site icon StudywithGyanPrakash

यूजीसी नेट 2018 का विज्ञापन जारी – UGC NET 2018 EXAM NOTIFICATION

यूजीसी नेट 2018 का विज्ञापन कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के साथ जारी कर दिया गया है, जिसमें जेआरएफ के लिए उम्र सीमा तथा परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव सन्निहित है। इस बार यह परीक्षा 8 जुलाई 2018 को सम्पन्न होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां ( IMPORTANT DATES FOR UGC NET 2018)-

संक्षिप्त विज्ञापन- 22 जनवरी 2018

विस्तृत विज्ञापन वेबसाईट पर-  1 फरवरी 2018 को

आवेदन शुरू होंगे- 6 मार्च 2018 से

आवेदन करनें की अंतिम तिथि – 5 अप्रैल 2018

शुल्क जमा करनें की अंतिम तिथि- 6 अप्रैल 2018

आवेदन करनें के लिए आफिसियल लिंक- http://cbsenet.nic.in

उम्र सीमा- असिस्टेंट प्रोफसर के लिए- कोई नहीं ( अधिकतम 60 वर्ष)

जेआरएफ के लिए उम्र सीमा- 30 वर्ष ( आरक्षितों को नियमानुसार छूट प्राप्त)

यथा ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) एससी, एसटी, दिव्यांग तथा महिला उम्मीदवारों को  को 5 वर्ष की छूट मिलती है।

यूजीसी नेट की आफिसियल वेबसाईट पर उम्र सीमा की प्रमाणिक जानकारी के लिंक के अनुसार

8 जुलाई 2018 दिन रविवार को इस परीक्षा के लिए दो पेपर लिये जायेंगे। जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

आपके प्रश्नों और फीडबैक का हमें इंतजार रहेगा।

उज्जवल भविष्य  की शुभकामनाओं  के साथ

Exit mobile version