Site icon StudywithGyanPrakash

रेलवे भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित 25 प्रश्न – सामान्य अध्ययन से सम्बंधित 25 MCQ

RRB GROUP D EXAM//RRB ALP EXAM//GENERAL STUDY RRB//RAILWAY GROUP D EXAM//RAILWAY EXAM 2018 GENERAL KNOWLDGE//RAILWAY EXAM QUESTION//RRB 2018 GROUP D EXAM//RRB 2018 ALP EXAM

1. हरीश और सीमा की आयु का गुणनफल 240 है I यदि सीमा की आयु का दोगुना हरीश की आयु से 4 वर्ष
अधिक हो, तो सीमा की आयु क्या है ?

a) 12 वर्ष
b) 10 वर्ष
c) 18 वर्ष
d) 14 वर्ष

2. एक समचतुर्भुज का परिमाप 40 सेमी है I यदि उसका एक विकर्ण 12 सेमी हो, तो दुसरे विकर्ण की
लम्बाई है

a) 14 सेमी
b) 12 सेमी
c) 16 सेमी
d) 10 सेमी

3. निम्लिखित में से बेमेल को छाँटीए I

a) अनुभव
b) अभ्यास
c) ज्ञान
d) जानकारी

4. यदि ROMAN को किसी सांकेतिक भाषा में ILNZM लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CANAD को कैसे
लिखा जाएगा

a) XZMZW
b) XMZWZ
c) DXZND
d) ZXMZD

5. जो सम्बन्ध ‘किताब’ का ‘ज्ञान’ से है, वही सम्बन्ध निम्नलिखित में से किसका ‘व्यायाम’ से है ?

a) सम्पन्नता
b) ताकत
c) स्वास्थ्य
d) इनमे से कोई नहीं

6. अंग्रेज़ी वर्णमाला में बाएं से 13वाँ अक्षर तथा दाएं से 8वें अक्षर के बीच कौन- सा अक्षर होगा ?

a) P
b) R
c) L
d) O

7. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए राम ने कहा ‘उसका एक मात्र भाई मेरे बेटे का पिता का पिता है’
वह व्यक्ति राम से किस तरह सम्बन्धित है ?

a) दादा
b) पिता
c) साला
d) चाचा

8. पर्वतो पर जल ———- तापक्रम पर उबलता है I
a) 100०C के नीचे
b) 100०C के ऊपर
c) 100०C पर
d) इनमें से कोई नहीं

9. जिस तापक्रम पर सेंटीग्रेड एवं फारेनहाइट दोनों पैमानों पर एक ही मान होता है, वह है
a) 40०
b) – 40०
c) 32०
d) – 32०

10. शुद्ध पानी की आपूर्ति का स्रोत है ?

a) कुआं
b) नदी
c) वर्षा
d) इनमें से कोई नहीं

11. किस हार्मोन की कमी से मधुमेह रोग हो जाता है ?

a) इन्सुलिन
b) गैिस्ट्रन
c) रिलैक्सिन
d) एस्ट्रोजन

12. ‘चेचक के टिके’ का अविष्कार किसने किया ?

a) एडवर्ड जेनर
b) फ्लेमिंग
c) राँबर्ट हुक
d) शुल्ज

13. संयुक्त राष्ट्र के कृषि एवं खाघ संगठन का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?

a) रोम
b) वांशिंगटन
c) जेनेवा
d) मान्ट्रियल

14. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

a) टोकियो
b) पेरिस
c) वांशिंगटन
d) जेनेवा

15. भारत में कौन सी मृदा सर्वाधिक पाई जाती है ?

a) जलोढ़
b) लाल
c) काली
d) लेटेराइट

16. चम्बल नदी का उद्गम स्थल है

a) मालवा पठार में महू
b) मापचाचुंग
c) अमरकंटक
d) धौलागिरी

17. भारत में पहला तेल का कुआँ कहाँ खोदा गया था ?

a) नहर कटिया
b) मोरन
c) बोम्बे हाई
d) दिग्बोई

18. सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य हैं ?

a) अरुणांचल प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) मध्य प्रदेश
d) छत्तीसगढ़

19. उत्तर-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

a) कोलकाता
b) गोरखपुर
c) नई दिल्ली
d) मालीगांव-गुवाहाटी

20. कोंकण रेलवे परियोजना कब प्रारम्भ की गई ?

a) 1991
b) 1994
c) 1990
d) 1998

21. वह यूरोपीय देश, जिसने सबसे पहले भारत से व्यापार आरम्भ किया था ?

a) फ़्रांस
b) हाँर्लैंड
c) पुर्तगाल
d) इग्लैंड

22. भारत ने नवम्बर 2017 में किस देश में बन्धन एक्सप्रेस नाम से रेलगाड़ी का परिचालन प्रारम्भ किया ?

a) पाकिस्तान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) चीन

23. दुधवा राष्ट्रीय उघान किस राज्य में है ?

a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) महाराष्ट्र

24. मरकरी (पारा) का स्रोत है

a) एल्युमीनियम
b) एजुराइट
c) जस्ता
d) सिनेबार

25. बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था ?

a) बनारस
b) कुशीनगर
c) सारनाथ
d) बोधगया

 

उत्तरमाला –
1. (a)  2. (c)  3. (b)  4. (a)  5. (c)  6. (a)
7. (d)  8. (d)  9. (b)  10. (c)  11. (a)  12. (a)
13. (a)  14. (c)  15. (a)  16. (a)  17. (d)  18. (c)
19. (b)  20. (d)  21. (c)  22. (c)  23. (b)  24. (d)  25. (c)
Exit mobile version