Site icon StudywithGyanPrakash

रेलवे भर्ती परीक्षा 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

Table of Contents

1- भारतीय रेल की स्थापना कब हुई ?

16 अप्रैल 1853 ( मुंबई से ठाणे के बीच)

2- भारतीय रेल का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

नई दिल्ली में

3- वर्तमान रेलमंत्री और रेलवे अध्यक्ष का नाम बताइये ?

रेलमंत्री – पीयूष गोयल

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष – आश्वनी लोहानी

4- भारतीय रेल में कुल कितने कर्मचारी कार्य कर रहे है ?

लगभग 14 लाख कर्मचारी

5- भारतीय रेल कुल कितने प्रभाग (मण्डल) है ?

17 प्रभाग (मण्डल)

6- एशिया में भारतीय रेल नेटवर्क कौन सा स्थान रखता है ?

प्रथम स्थान

7- भारत में पहली रेल कब और कहां चली थी ?

भारत में पहली बार रेल 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी

8- भारतीय रेल नेटवर्क में पटरियों की कुल अनुमानित लम्बाई कितनी है ?

63,974 किलोमीटर

9- भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है ?

लगभग 7112 रेलवे स्टेशन है

10- भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई ?

1905 ई० में

11- भारत के मेट्रोमैन के उपनाम से किसे पुकारा जाता है ?

इंजीनियर श्रीधरन

12- भारत में रेलवे का शुभारम्भ किसके काल में हुआ ?

लार्ड डलहौजी

13- भारत में मेट्रो रेल की शुरुआत कब और कहाँ पर हुई ?

24-10-1984 कोलकाता (पहली रेल दमदम से टालीगंज)

14- भारत के सबसे पुराने भाप के इंजन का नाम बताइये ?

फेयरी क्वीन

15- रेलवे नेटवर्क में सबसे ज्यादा रेल पटरियों की लम्बाई किस प्रदेश में है ?

उत्तर प्रदेश में


16- प्रथम विधुतचालित रेलगाड़ी कब और कहां चली ?

3 फरवरी 1925 को, बाम्बे वीटी से कुर्ला के बीच

17- रेल दिवस कब मनाया जाता है ?

16 अप्रैल 1853 को

18- भारतीय रेलवे में विधुतीकरण कब शुरू किया गया ?

1920 ई०

19- रेल मंत्रालय की विलेज ऑन व्हील नामक रेल कब चलायी गयी ?

2004 ई०

20- DLW की स्थापना कब हुई ?

1961 ई०

21- व्हील्स एंड एक्सल प्लांट्स कहाँ पर स्थित है ?

बेंगलूर

22- भारत, एशिया तथा विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म किसे माना जाता है ?

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म

23- विश्व में प्रथम बार रेल कब चली ?

1825 ई० में, इंग्लैंड में

24- भारत में रेल बजट को कब सामान्य बजट से अलग कर दिया गया ?

1924 ई० में

25- भारत में सबसे लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन सी है ?

विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ (असम) से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) के बीच की 4273 किमी की दुरी

26- भारत में रेल विधुत इंजन का निर्माण कब हुआ ?

1971 ई० में

27- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहा स्थित है ?

पेरम्ब्दुर, चेन्नई

28- रेलवे कोच फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है ?

हुसैनपुर, कपूरथला में

29- भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन का नाम क्या है ?

गतिमान एक्सप्रेस

30- गतिमान हाई स्पीड ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन के बीच कितनी

     रफ्तार से चली ?

160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से

31- रेलवे कोच फैक्ट्री की स्थापना कब हुई ?

1988 ई० में

32- भारत व पाकिस्तान के बीच कौन-कौन सी रेलगाड़ियों को चलाया जाता है ?

दो रेलगाड़ियों को चलाया जाता है

1- समझौता एक्सप्रेस       2- थार एक्सप्रेस

33- देश की पहली बुलट ट्रेन किन-किन रेलवे स्टेशनों के बीच चलायी जायेगी ?

मुंबई से अहमदाबाद के बीच

34- पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में अभी भी रेल की पहुंच नहीं है ?

मेघालय राज्य में

35- रेल पटरियों के कितने प्रकार होते है ?

1- ब्राड गेज – 1,676 एम एम

2- मीटर गेज – 1,000 एम एम

3- नैरी गेज – 0,762 एम एम

36  –  सबसे लम्बी रेल सुरंग का श्रेय कोंकड रेलवे को जाता है, इस सुरंग की लम्बाई का है ?

6.5 किलोमीटर

37 –   विधुत से चलने वाली पहली रेलगाड़ी का नाम क्या है ?

डेकून क्वीन

38 –   रेल इंजन के अविष्कारक का नाम क्या था ?

जार्ज स्फिफेन्सन

39 – भारत में दक्षिणतम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन स्थित है ?

कन्याकुमारी

40 – भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई

41 – भारत और बांग्लादेश के बीच कौन सी ट्रेन चलाई जाती है ?

मैत्री एक्सप्रेस (2008 से )

42 – स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था ?

जान मधाई

42 – रेलवे आरक्षण प्रणाली की शुरुआत कब हुई ?

दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित रेलवे सुचना प्रणाली (सीआरआईएस) द्वारा पहली बार 1986 में

आरक्षण प्रणाली की शुरुवात की गयी

43 – रेल बजट की संविधान की किस धारा के अंतर्गत लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है ?

भारतीय संविधान में कही भी रेल बजट जैसे शब्द का वर्णन नहीं है, इसे संविधान के अनुच्छेद

112   और 204 के अंतर्गत ही लोकसभा में पेश और पास किया जाता है

44 – रेलवे स्टाफ कालेज कहाँ पर स्थित है  ?

बड़ौदा में

45  –   भारत का सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन कौन सा है ?

श्री वेंकटनरसिंहाराजुवरिपेटा (दक्षिण रेलवे )

46 – भारत में समुद्रतल से सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

घूम (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में, 2258 मी० की ऊंचाई पर )

47 – भारत में किन दो स्टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने है ?

मुंबई में बांद्रा और अँधेरी के बीच (सात समान्तर लाइने) है

48 – रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना कहा पर प्रस्तावित है ?

वडोदरा (गुजरात)

49 – रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई

मार्च 1905 ई० में

50 – दिल्ली मैट्रो की शुरुवात कब हुई

25 दिसम्बर 2002 ई० को

 

 

Exit mobile version