Site icon StudywithGyanPrakash

लेखपाल PET 2022 Hindi Test 1

लेखपाल PET 2022 Hindi Test 1

दोस्तो आज के इस विडियो में हम हिन्दी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आये है, यह प्रश्न आपकी विभिन्न परीक्षाओ के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है. कृपया इन प्रश्नों को कंथस्ठ कर लें.

1). काठ की हाड़ी बार बार नही चढ़ती। इस मुहावरे का सही अर्थ बताईए

A.लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है

B.दुर्भाग्य की मार बार-बार नही होती

C.बुरे दिन हमेशा नही रहते

D.छल-कपट का व्यवहार हमेशा नही चलता.

उत्तर-D

 

2)निर्धन में कौन सी संधि है

A.अयादि संधि

B.यण संधि

C.व्यंजन संधि

D.विसर्ग संधि

उत्तर-D

 

3).’देशान्तर’ में कौन सा समास है

A.कर्मधारय समास

B.बहुब्रीहि समास

C.द्विगु समास

D.द्वन्द समास

उत्तर-A

 

4).’अम्बर-पनघट मे डुबो रही, तारा-घट ऊषा नागरी’ में कौन सा अलंकार है

A.अनुप्रास

B.श्लेष

C.रूपक

D.उपमा

उत्तर-C

 

5).’वह अगले साल आयोगा’…… इस वाक्य में कौन सा कारक है

A.अपादान कारक

B.सम्बन्ध कारक

C.अधिकरण कारक

D.कर्म कारक

उत्तर-C

 

6).मुझे कल/ दो किलो /लीची खरीदनें है /कोई त्रुटि नही (वाक्य में किस भाग में त्रुटि है?)

A.मुझे कल

B.दो किलो

C.लीची खरीदनें हैं

D.कोई त्रुटि नहीं

उत्तर-C. लीची खरीदनी है – होना चाहिए

 

7).निम्नलिखित वाक्यो के लिए एक शब्द चुनिए

‘किसी की सहायता करने वाला’

A.सहायक

B.सहृदय

C.सहचर

D.सहकार

उत्तर-A

 

8).निम्नलिखित शब्दो में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए

A.प्यास

B.प्रांगण

C.उद्वेग

D.आश्रम

उत्तर-A

 

9). ‘काली घटा का घमंड घटा’ उपर्युक्त पंक्ति मे कौन सा अलंकार है

A.यमक

B.उपमा

C.उत्प्रेक्षा

D.रूपक

उत्तर-A

 

10).चाकू शब्द का बहुबचन क्या होगा

A.चाकूएं

B.चाकूओ

C.चाकूओं

D.चाकू

उत्तर-D

ध्यान दीजिए की बहुत सारे लोग और कई जगह इसका उत्तर आपको चाकूओं मिलेगा. लेकिन चाकू एक अकारान्त पुल्लिंग है अत: चाकू का बहुबचन चाकू ही रहेगा.

 

11).’त्रिवेणी’ शब्द मे कौन सा समास है

A.कर्मधारय

B.बहुब्रीहि

C.द्वन्द

D.द्विगु

इस प्रश्न का उत्तर आप नीचे दिये गये कमेन्ट बाक्स में देना मत भूलिए.

टेलीग्राम चैनल को ज्वाईन करने के लिए यहां क्लिक करें.

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

इस वेबसाईट पर रोज एक एक नई टेस्ट सीरीज अपलोड की जाती है.  www.studywithgyanprakash.com पर रोज विजिट करना मत भूलिएगा.

धन्यवाद

Exit mobile version