वन लाइनर करंट अफेयर्स 2 जून 2021
2 June 2021
♦ हाल ही में विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया- 1 जून
थीम 2021- विश्व दुग्ध दिवस 2021 की थीम– ‘Sustainability in the dairy sector with messages around the environment, nutrition, and socio-economics’.
♦ हाल ही में ग्लोबल डे आफ पैरेन्ट्स कब मनाया गया- 1 जून
थीम 2021– ‘दुनिया भर में सभी माता-पिता की सराहना करें’
♦किस भारतीय अभिनेता को यूएई नें गोल्डेन वीजा प्रदान किया है- संजय दत्त को दस साल के लिए
♦हाल ही में हिन्दी पत्रकारिता दिवस कब मनाया गया है- 30 मई
♦UEFA Champion league 2020-21 का खिताब किस फुटबाल लीग नें जीता है- चेल्सिया
♦कोविड 19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण के लिए ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ कि स राज्य नें शुरू की है- असम
♦ विष्णु कुमार शर्मा को किस देश में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) नियुक्त किया गया है- दक्षिणी सूडान
♦ हाल ही में जीएसटी परिषद की कौन सी (क्रम) हुई जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें की है- 43वीं
♦ एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 में मेरी काम नें कौन सा मेडल जीता है- रजत पदक
♦ माउन्ट एवरेस्ट फतेह करनें वाले पहले नेत्रहीन एशियाई कौन बनें हैं- झांग होंग चीन
♦ नैनो लिक्विड यूरिया बनानें वाली पहली कंपनी कौन है- इफको ( हेड- नई दिल्ली)
1 जून के वन लाइनर करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
Click To Read One Liner Current Affairs 31 May 2021
Click to Read- One liner Current Affairs 30 May
Monthly Current Affairs Notes ( PDF) Just Rs. 20
खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें
Click to Read- One Liner Current Affairs 29 May