शिक्षामित्र को मिलने वाले भारांक वेटेज पर सुनवाई आज
शिक्षामित्रों को दो शिक्षक भर्तियों में 2.5 प्रतिशत वेटेज देनें के हिसाब से 25 प्रतिशत का वेटेज देने के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर आज दिनांक 3 मई 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोर्ट नं 29 में हानेबल जस्टिस पंकज मित्तल व हानेबल जस्टिस प्रकाश पड़िया जी की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी।
ज्ञात रहे कि 1981 के सर्विस रूल में अमेन्डमेंट कर के शिक्षामित्रों को यह भारांक देनें की बात कही गयी है कि शिक्षामित्रों को उम्र और अनुभव का वेटेज दिया जायेगा। लेकिन कुछ अभ्यर्थियो नें 25 प्रतिशत वेटेज जो कि 150 पूर्णांक पर लगभग 63 अंक बैठता है को कोर्ट में चैलेन्ज किया है। पिछली कुछ सुनवाई में हुए काउन्टर काल वगैरह के बाद आज की तिथि इस मैटर पर सुनवाई के लिए नियत की गयी है।
डेली काज लिस्ट में यह मैटर 26वें स्थान पर लिस्टेड है।
नीचे काज लिस्ट देखिए


इस मैटर मे लीडिंग पेटिशन 27665/2018 शैलेन्द्र कुमार और अन्य को बनाया गया है।बाकी की अपीलें इसी से इंटरकनेक्ट हैं। इस मैटर पर आज बहस संभव है। अगर आज सुनवाई होती है तो आपको पूरी जानकारी इसी पेज पर उपलब्ध होगी।
इस पेज पर सीधे पहुंचने के लिए इसे फेसबुक या ह्वाट्सअप पर शेयर कर लें, जैसे ही कोई सुनवाई का परिणाम आयेगा, इस पेज के नीचे अपेडट कालम में अपडेट कर दिया जायेगा।
धन्यवाद