अब आप Google पर Studywithgyanprakash ही टाइप करें
HSSC JOB//HARIYANA POLICE//HARIYANA SI EXAM//P0LICE JOB 2018//
पद का नाम – हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर
सामान्य जानकारी
हरियाणा पुलिस के द्वारा पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिये योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं , यह भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर पूर्ण की जायेगी ! इस भर्ती की परीक्षा ऑनलाइन होगी
कुल पद – 7,110 |
महत्वपूर्ण तिथि |
उम्र सीमा |
शुल्क |
आवेदन आरंभ तिथि 28 अप्रैल 2018 – अंतिम तिथि 28 मई 2018
|
1 जनवरी 2019 तक कांस्टेबल 18 वर्ष से 25 वर्ष तक सब इस्पेक्टर 18 वर्ष से 27 वर्ष तक (आरक्षित वर्ग को उम्र में छुट प्रदान की जाएगी जिसके लिये नॉटिफिकेशन देखे )
|
कांस्टेबल ( पुरूष ) – सामान्य वर्ग – 100 पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग – रू 25 /- कांस्टेबल (महिला ) – सामान्य वर्ग – 50 पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग – रू 13 /- सब इंस्पेक्टर ( पुरूष ) – सामान्य वर्ग – 150 पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग – रू 35 /- सब इंस्पेक्टर ( महिला ) – सामान्य वर्ग – 75 पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग – रू 18 /- |
शुल्क भुगतान | ||
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है |
पद का नाम –
कास्टेबल पुलिस
सब इस्पेक्टर पुलिस
पद संख्या –
कांस्टेबल पुलिस (जनरल ड्यूटी) – (पुरुष 5000 महिला -1174)
कांस्टेबल पुलिस (रिजर्व बटालियन) – (पुरुष -500 महिला -0)
सब इस्पेक्टर पुलिस –(पुरुष -400 महिला -0)
शारीरिक दक्षता
सामान्य वर्ग लम्बाई (पुरुष)- 170 सेमी – सामान्य वर्ग लम्बाई (महिला )158सेमी
पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग लम्बाई (पुरुष) 168 सेमी – पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग लम्बाई (महिला ) 156 सेमी
सामान्य वर्ग सीना(चेस्ट) पुरुष 84 से 87 सेमी – पिछड़ा/एस सी/एसटी वर्ग सीना (चेस्ट) (पुरुष) 81 से 85 सेमी
योग्यता
इस फार्म को अप्लाई करने के लिये किसी भी विषय/वर्ग से स्नातक होना अनिवार्य है
आवश्यक लिंक
APPLY ONLINE | CLICK HERE |
DOWNLOAD NOTIFICATION | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
अब आप Google पर studywithgyanprakash ही टाइप करें |
हम आपकी सुविधा के लिये यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों का नाम बता रहें है जो आपकी तैयारी में कारगर सिद्ध होगा
साल्वड पेपर
वार्षिकी 2018
सामान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति परिक्षण
वेबसाइट पर अपना ईमेल जरुर सबमिट करें ताकि आवश्यक सूचनाएं आप के पास जल्द पहुँच जाये
इस पोस्ट को लिखने व पुस्तकों के चयन में पूरी सावधानी बरती गयी है किन्तु आप से निवेदन है कि आप स्वंय अपना निर्णय लें