अभ्रक (Mica)
अभ्रक ग्रेनाइट नामक आग्नेय अथवा शिस्टऔर नीस नामक कायांतरित शैलों में सफेद अथवा काले अभ्रक के छोटे- छोटे टुकड़ों के रूप में पाया जाता है ! किन्तु सफ़ेद अभ्रक के बड़े-बड़े टुकड़े धारियों के रूप में बनी हुई पेग्मेटाइट नामक आग्नेय शैलों में मिलते है ! अभ्रक दो प्रकार का पाया जाता है
1 मस्कोवाइट, तथा (2) वायोटाइट | वर्तमान में अभ्रक का उपयोग बिजली के उपकरणो, मोटरों, बेतार के तार में किया जाता है, किन्तु कुछ समय से सस्ते मैकेनाइट एवं अन्य स्थानापन्न वस्तुओं के मिलने से इस उद्योग का अब ह्रास होता जा रहा है !
उत्पादन देश
भारत, रूस और ब्राजील मिलकर विश्व 90% अभ्रक उत्पादन करते हैं ! शेष कनाडा, संयुक्त राज्य अमरीका, नार्वे, मैडागास्कर, स्वीडेन तथा दक्षिणी अफ्रीका संघ से प्राप्त होता है !