Site icon StudywithGyanPrakash

आयोग ने पीसीएस-प्री और RO/ARO एग्जाम डेट घोषित की, दिसंबर में होंगी

आयोग ने पीसीएस-प्री और RO/ARO एग्जाम डेट घोषित की, दिसंबर में होंगी

लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस-प्री और RO/ARO एग्जाम डेट घोषित कर दी है। अयोग के मुताबिक, पीसीएस प्री की परीक्षा 2 दिन 7-8 दिसंबर को होगी। परीक्षा के लिए 41 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। दोनों दिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

जबकि RO/ARO की प्री परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

आयोग द्वारा इसके लिए आफिसियल नोटिस जारी कर दी गयी है, जो कि नीचे आप देख सकते है

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा नोटिस

आफिसियल वेबसाईट का लिंक- यहां क्लिक करें

विडियो लिंक- यहां क्लिक करें

 

Exit mobile version