उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर पांच तक के लिए शिक्षकों की भरती के लिए उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा गाईडलाईन जारी कर दी गई है। गाईड लाईन जारी होनें के बाद तत्काल परीक्षा करानें वाली संस्था के द्वारा समय सारिणी की घोषणा भी कर दी गई है।
Table of Contents
सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है
परीक्षा का नाम- सहायक अध्यापक भरती परीक्षा 2018
शासन के द्वारा गाईडलाईन जारी होनें की तिथि- 9 जनवरी 2018
पदों की संख्या– 68,500
परीक्षा संस्था – सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, एलनगंज, उ.प्र.- इलाहाबाद
आवेदन करनें का माध्यम-
आनलाईन ( किसी अन्य विधि से भेजे जानें वाले फार्म मान्य नहीं होंगे)
आवेदन की न्युनतम अर्हता-
- स्नातक, तथा बीएलएड ( पूर्व मे बीटीसी) तथा कक्षा 1 से 5 तक की सीटेट या यूपीटेट उत्तीर्ण।
- डी.एड ( विशेष शिक्षा) की योग्यता वाले व्यक्ति को नियुक्ति के बाद प्रारम्भिक शिक्षा में एन.सी.टी.ई. द्वारा मान्यता प्राप्त 6 माह में विशेष कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
फाइऩल वर्ड- ग्रेजुएट + BTC + टेट उत्तीर्ण ( कक्षा 1-5)
फार्म भरनें का शुल्क-
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए- रू. 600
अ.जा.- अ.जनजाति के लिए- रू.400
विकलांग के लिए – 0
सहायक अध्यापको की भरती की परीक्षा की संरचना व विषय वस्तु-
परीक्षा का समय- 3 घंटे
पूर्णांक- 150
विशेष-जिसमें सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में से कम से कम 67 अंक ( कुल 45 प्रतिशत अंक) तथा अन्य आरक्षित वर्ग यथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को कम से कम 60 अंक ( 150 मे)- 40 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य होगा। तथा ऐसे ही अभ्यर्थियों को शिक्षक भरती परीक्षा का प्रमाणपत्र जारी होगा।
प्रश्नों का प्रकार- सिर्फ अति लघु उत्तरीय प्रश्न ही पूछे जायेगें।
प्रश्नों की संख्या- 150
एक प्रश्न एक अंक का होगा। कोई ऋणात्मक अंकन नहीं किया जायेगा।
किस वेबसाईट पर आवेदन करना है- ( अभी वेबसाईट का निर्धारण नहीं हुआ है।)
कब से शुरू होंगे आवेदन- मिल रही सूचना के अनुसार 25 जनवरी 2018 से ( फेरबदल के लिए यहां देखते रहिए।)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि– 5 फरवरी 2018
कब तक शुल्क जमा होंगे- 7 फरवरी 2018 तक
आवेदन पूर्ण करनें की तिथि- 9 फरवरी 2018 तक ( सायं 6 बजे तक)
परीक्षा तिथि- 12 मार्च 2018
प्रवेश पत्र- सिर्फ आनलाईन ( अधिकृत वेबसाईट से परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले )
परीक्षा का आयोजन- आफलाईन ( लिखित) , जिला मुख्यालय पर
परीक्षा का परिणाम- 30 अप्रैल 2018
सहायक शिक्षक के लिए कब जारी होगा प्रमाणपत्र-
परिणाम के एक माह बाद
सहायक शिक्षक के लिए परीक्षा की विषयवस्तु
(Syllabus for Shikshak Bharti Pariksha)-
- भाषा- हिन्दी, संस्कृत व अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन ( इंटरमिडियेट स्तर का)
- शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति ( बी.टी.सी. अब जिसे डी.एल.एड. कहा जाता है के स्तर का।)
किस विषय से कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे-
- हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी से – व्याकरण व अपठित गद्यांश से – 40 अंक
- विज्ञान से 10 अंक
- गणित से – 20 अंक
- पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन से- 10 अंक
- शिक्षण कौशल से- 10 प्रश्न – 10 अंक
- बाल मनोविज्ञान से 10 प्रश्न – 10 अंक
- सामान्य ज्ञान एवं करेन्ट अफेयर्स से 30 सवाल- 30 अंक
- तार्किक ज्ञान- 5 प्रश्न- पांच अंक
- सूचना तकनीकी से 5 प्रश्न – 5 अंक
- जीवन कौशल प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति से 10 प्रश्न- 10 अंक
इस प्रकार कुल 150 प्रश्न 150 अंको के लिए पूछे जायेंगे।
प्रश्नपत्र की भाषा- भाषा ( हिन्दी, संस्कृत एवं अंग्रेजी को छोड़कर सभी प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यम मे होगें।)
नोट- सहायक अध्यापक भरती परीक्षा उत्तीर्ण करना किसी व्यक्ति को भर्ती या रोजगार के लिए अधिकार नहीं देता है, क्योंकि यह नियुक्ति के लिए मात्र पात्रता मानदंडों मे से है.
Final wards-
- सारी सूचनाँए आधिकारिक स्रोतों व अखबारों से संकलित हैं, आवेदन से पूर्व कृपया विज्ञापन अवश्य देख लें।
- अगर सूचना या परीक्षा कार्यक्रम मे कोई बदलाव होगा, तो यहां पर आपको सूचित किया जायेगा, सूचना सबसे पहले पानें के लिए कृपया हमारे न्यूजलेटर को नीचे अपना ईमेल डालकर सब्सक्राइब कर लें।
- शेष सूचनाँए समय समय पर यहां अद्यतन की जाती रहेंगी।
यह सूचना और प्रस्तुतिकरण कैसा रहा, आपके फीडबैक की हमें प्रतीक्षा है।
[…] उत्तर प्रदेश मे 68,500 शिक्षकों की भरती […]