Site icon StudywithGyanPrakash

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 मॉडल पेपर

LT GRADE TEACHER MODAL PEPAR HISTORY//IMPORTANT QUESTION HISTORY//HISTORY MODAL PEPAR//MOCK TEST HISTORY//HISTORY PEPAR//HISTORY QUESTION//INDIAN HISTORY

प्राचीन भारतीय इतिहास से सम्बंधित अतिमहत्वपूर्ण 50 प्रश्न
LT ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2018
LT GRADE TEACHER EXAM 2018
MOCK TEST

प्राचीन भारतीय इतिहास
www.studywithgyanprakash.com

1. खाद्यानों की कृषि सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई
a) पुरापाषाण काल
b) नवपाषाण काल
c) आधुनिक काल
d) इनमें से कोई नही

2. शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध गुफा है
a) भीम बेटका गुफा
b) एलोरा गुफा
c) एलिफेंटा गुफा
d) अजन्ता गुफा

3. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित है
a) इन्दौर में
b) भोपाल में
c) नई दिल्ली में
d) लखनऊ में

4. सिन्धु घाटी की सभ्यता को कहा जाता है
a) मिस्र की सभ्यता
b) मोहन जोदड़ो की सभ्यता
c) हड़प्पा सभ्यता
d) मंगोलों का साम्राज्य

5. नगर नियोजन किस सभ्यता की महत्वपूर्ण विशेषता है
a) हड़प्पा की सभ्यता
b) सिन्धु सभ्यता
c) मिस्र की सभ्यता
d) इनमें से कोई नहीं

6. मेसोपोटामिया का व्यापारिक सम्बन्ध है
a) मिस्र की सभ्यता
b) हड़प्पा सभ्यता
c) मंगोल शासकों से
d) सिन्धु सभ्यता

7. गायत्री मन्त्र का उल्लेख मिलता है
a) यजुर्वेद में
b) ऋग्वेद में
c) सामवेद में
d) अथरवेद में

8. पुराणों की कुल संख्या है
a) 16
b) 18
c) 21
d) 22

9. अष्टांग मार्ग का सम्बन्ध है
a) सनातन धर्म
b) जैन धर्म
c) बौद्ध धर्म से
d) इसाई धर्म

10. गौतम बुद्ध को जाना जाता है
a) विश्वपुंज
b) एशिया का ज्योति पुंज
c) भारत का ज्योति पुंज
d) संसार का धर्म पुंज

11. जैन धर्म के संस्थापक है
a) वल्लभ देव
b) पार्श्व नाथ
c) ऋषभ देव
d) संभवनाथ

12. जैन धर्म का महत्वपूर्ण सिद्धांत है
a) एकान्तवाद
b) अनेकान्तवाद
c) अवतारवाद
d) अवसरवादी

13. ऋग्वेद में शिव का नाम है
a) रूद्र
b) भोले
c) महादेव
d) त्रिकालदर्शी

14. शैव धर्म के उपासकों को कहा जाता है
a) विट्ठल
b) एकांतवाद
c) नयनार
d) इनमें से कोई

15. मगध साम्राज्य का उदय हुआ
a) 5वीं शताब्दी
b) 4थीं शताब्दी
c) 6वीं शताब्दी में
d) 8वीं शताब्दी

16. टेसियस कहाँ का राज वैद्य था
a) ईरान
b) इराक
c) अफगानिस्तान
d) चीन

17. साँची का स्तूप किसने बनवाया है
a) विक्रमादित्य ने
b) अशोक ने
c) घनानन्द ने
d) अकबर ने

18. मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र था
a) कलकत्ता
b) नालन्दा
c) तक्षशिला
d) चम्पारण

19. पुष्पमित्र शुंग के पुरोहित थे
a) अरस्तु
b) पतंजलि
c) वाल्मीकि
d) परशुराम

20. विलोम विवाह कहा जाता है
a) निम्नवर्ण का निम्न वर्ध व्
b) बौद्ध
c) जैन धर्म से
d) निम्न वर्ण का पुरुष एवं उच्च वर्ग की कन्या

21. सम्यक दर्शन, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान का सम्बन्ध है
a) बौद्ध धर्म
b) जैन धर्म
c) पारसी धर्म
d) सनातन धर्म

22. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण सिक्के किस शासको ने जारी किये
a) खिलजियों ने
b) मुग़ल शासको ने
c) हिन्द यवन शासकों ने
d) गुप्त वंश के शासकों ने

23. पहली बार अंतर्राष्ट्रीय साम्राज्य की स्थापना करने का श्रेय प्राप्त है
a) मौर्यों को
b) आर्यों को
c) बौद्धों को
d) कनिष्क को

24. अश्वघोष किसका समकालीन था
a) कनिष्क को
b) मौर्यों का
c) शुंग का
d) बौद्धों का

25. भारतीय और यूनानी कला का सम्मिश्रण है
a) शैव कला
b) कनिष्क कला
c) गांधार
d) मिस्र कला

26. हाल के द्वारा रचित प्राकृत भाषा का मुक्तक काव्य ग्रन्थ है
a) गाथा सप्तशती
b) सूरसागर
c) रामायण
d) वीर गाथा

27. प्रथम संगम का आयोजन किया गया
a) इलाहाबाद में
b) हरीद्वार में
c) मदुरै में
d) उज्जैन में

28. तमिल राज्य का प्राचीन देवता है
a) अयनार
b) मोहिनी
c) मुरुगन
d) नटराज

29. इलाहाबाद के स्तम्भ लेख का संम्बध है
a) चन्द्रगुप्त से
b) अकबर से
c) सम्राट अशोक से
d) समुद्रगुप्त से

30. हरिषेण किसका राजकवि था
a) सम्राट अशोक
b) समुद्रगुप्त
c) पृथ्वीराज
d) चन्द्रगुप्त

31. व्हेनसांग भारत आया था
a) सम्राट हर्ष के समय
b) सम्राट अशोक के समय
c) बृहद्रथ के समय
d) अजातशत्रु के समय

32. राजा भोज ने किस शहर की स्थापना किया
a) सागर
b) इंदौर
c) रीवा
d) भोपाल

33. कादम्बरी किसकी रचना है
a) आर्यभट्ट
b) बाणभट्ट
c) अपरार्क
d) विज्ञानेश्वर

34. गीत गोविन्द किसकी रचना है
a) कालिदास
b) धर्मपाल
c) जयदेव
d) लक्ष्मणसेन

35. मिताक्षरा किसकी रचना है
a) विज्ञानेश्वर
b) नक्किरर
c) अपरार्क
d) कल्हण

36. खजुराहों के मंदिर का निर्माण किस शासकों ने कराया था
a) मौर्य वंश के शासकों ने
b) चंदेल वंश के शासकों ने
c) गुप्त वंश के शासकों ने
d) कुषाण वंश के शासकों ने

37. कोणार्क का सूर्य मंदिर स्थित है
a) उज्जैन
b) उड़ीसा
c) कोलकाता
d) रामेश्वरम्

38. नटराज की मूर्ति का निर्माण किस काल में हुआ
a) मुग़ल काल
b) मौर्य काल
c) गुप्त काल
d) चोलकाल

39. इतिहास का पिता कहा जाता है
a) अरस्तु
b) इरैटो स्थनिज
c) हेरोडोटस
d) कल्हण

40. कश्मीर के इतिहास का वर्णन मिलता है
a) ललितादित्य
b) राजतरंगिणी
c) गिलगिट
d) पर्वगुप्त

41. भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है
a) कौटिल्य को
b) आधार को
c) श्रध्दा को
d) मनु

42. पृथ्वीराज विजय के रचनाकार है
a) राजशेखर
b) चंदबरदाई
c) जयानक
d) कल्हण

43. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की
a) राजा विक्रमादित्य
b) चाणक्य ने
c) धर्मपाल
d) महाराजा दक्ष ने

44. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई
a) 9वीं शताब्दी
b) 6वीं शताब्दी
c) 7 वीं शताब्दी
d) 8वीं शताब्दी

45. पंचतंत्र का लेखक कौन है
a) माघ
b) कालिदास
c) विष्णुगुप्त
d) इनमें से कोई नहीं

46. मीनाक्षी मंदिर स्थित है
a) तंजावुर
b) तिरुपति
c) सोमनाथ
d) मदुरई

47. विक्रम संवत् प्रारंभ किया गया
a) 55 ई०पू०
b) 57 ई०पू०
c) 61 ई०पू०
d) 59 ई०पू०

48. महोदय नगर किस शहर का पुराना नाम था
a) अहमदाबाद
b) अलीगढ़
c) कन्नौज
d) आगरा

49. सिकंदर ने भारत पर आक्रमण किया था
a) 233 ई०पू०
b) 229 ई०पू०
c) 402 ई०पू०
d) 326 ई०पू०

50. ऋग्वेद में कुल ऋचाए है
a) 108 रिचाएं है
b) 1028 ऋचाएं
c) 1008 रिचाएं
d) इनमें से कोई नहीं

TO DOWNLOAD OF ABOVE PDF: CLICK HERE

 

उत्तरमाला –
1. (b)  2. (a)  3. (b)  4. (c)  5. (b)  6. (d)
7. (b)  8. (b)  9. (c)  10. (b)  11. (c)  12. (b)
13. (a)  14. (c)  15. (c)  16. (a)  17. (b)  18. (c)
19. (b)  20. (d)  21. (b)  22. (c)  23. (d)  24. (a)  25. (c)
26. (a)  27. (c)  28. (c)  29. (d)  30. (b)  31. (a)  32. (d)     
 33. (b)  34. (c)  35. (a)  36. (b)  37. (b)  38. (d)  39. (c)
40. (b)  41. (d)  42. (b)  43. (c)  44. (d)  45. (c)  46. (d)
47. (b)  48. (c)  49. (d)  50. (b)

 

Exit mobile version