Site icon StudywithGyanPrakash

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018, अर्थशास्त्र सम्बन्धीत अति लघुउत्तरीय प्रश्न

Table of Contents

राष्ट्रीय आय की गणना किससे होती है ?

देश की कुल उत्पादन की गणना एवं प्रति व्यक्ति आय से होती है

राष्ट्रीय आय की गणना किन दो मुल्यों पर की जाती है ?

चालू एवं स्थिर मूल्य के द्वारा की जाती है

चालू मूल्यों पर राष्ट्रीय आय को क्या कहते है ?

इसे हम मौद्रिक आय कहते है

प्रथम पंचवर्षीय योजना किस माडल पर आधारित है ?

हैरोड-डोमर मॉडल पर आधारित है

गरीबी हटाओ नारा कौन सी पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था ?

पांचवी पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाओ नारा दिया गया

सीमान्त उपयोगिता शून्य होने पर कुल उपयोगिता क्या होगी ?

सीमान्त उपयोगिता शून्य होने पर कुल उपयोगिता अधिकतम होगी

सेज नीति कब घोषित की गयी थी ?

सेज नीति वर्ष 2002 में घोषित की गयी

सेज अधिनियम कब लागू किया गया था ?

सेज अधिनियम वर्ष 2006 में लागु किया गया

निर्धनता का दुश्चक्र की अवधारणा किसने प्रतिपादित की थी ?

नर्क्से ने निर्धनता का दुश्चक्र की अवधारणा को प्रतिपादित किया

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी थी ?

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नागालैंड में जनसंख्या में कमी आयी थी

नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में स्थित है

नीति आयोग का पूरा नाम क्या है ?

नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांस्फोर्मिंग इण्डिया

ट्राईसेम का पूरा नाम क्या है ?

ट्रेनिंग ऑफ़ रूरल यूथ फॉर सेल्फ इम्प्लाइमेन्ट

क्रय शक्ति समता विधि (पीपीपी) का प्रयोग सबसे पहले कब और किसके द्वारा प्रयोग में लाया गया ?

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के द्वारा पीपीपी का प्रयोग वर्ष 1993 में हुआ

राष्ट्रीय आँकड़े किसके द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं ?

राष्ट्रीय आंकड़े केन्द्रीय सांख्यकीय कार्यालय द्वारा प्रस्तुत किये जाते है

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का उद्गम स्रोत किसे माना जाता है ?

एडमस्मिथ की पुस्तक “द वेल्थ ऑफ़ नेशन”(1776 ई०) को माना जाता है

अर्थव्यवस्था में उत्पादन, आपूर्ति और कीमत का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?

अर्थव्यवस्था में उत्पादन, आपूर्ति और कीमत का निर्णय सरकार द्वारा  लिया जाता है

जिस अर्थव्यवस्था में उप्तादन, आपूर्ति और कीमत का निर्धारण सरकार द्वारा किया जाता है, उस अर्थव्यवस्था  को क्या कहते है ?

केंद्रीयकृत अर्थव्यवस्था कहा जाता है

केंद्रीकृत अर्थव्यवस्था का पहला सिधान्त किसके द्वारा किया गया ?

केंद्रीकृत अर्थव्यवस्था का पहला सिधान्त “कार्ल मार्क्स” के द्वारा

अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधिया सम्मिलित होती है ?

अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में

आर्थिक संवृदी का प्रमाणिक सूचक क्या है ?

आर्थिक संवृदी का प्रमाणिक सूचक “सकल घरेलू उत्पाद”

भारत में कौन सी विनिमय दर व्यवस्था लागु है ?

भारत में प्रबन्धित विनिमय दर व्यवस्था लागु है

एशिया का पहला निर्यात संस्करण क्षेत्र कब और कहा स्थापित किया गया है ?

एशिया का पहला निर्यात संस्करण वर्ष 1965 ई० में कांडला (गुजरात) में स्थापित हुआ

एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते ?

एक रूपये के नोट पर भारत के वित्त मंत्री का हस्ताक्षर होता है

ब्याज की वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों की अल्पावधि कोष उधार देता है ?

भारतीय रिजर्व बैंक आल्पावधि कोष उधार “रेपो दर” पे देता है

मांग प्रभाव पूर्ण इच्छा है, यह कथन किसका है ?

प्रो० पेन्सन

गिफिन के विरोधाभास का आशय क्या है ?

वस्तुओं की कीमत गिरने पर उनकी मांग बढ़ती नहीं है, बल्कि कम हो      जाती है .

प्रो० बेन्हम द्वारा दी गयी मांग की परिभाषा क्या है ?

दी हुई कीमत पर वस्तु की वह मात्रा, जो एक निश्चित समय खरीदी जाये

माल्थस के अनुसार जनसंख्या दर में वृद्धि होती है ?

माल्थस के अनुसार जनसंख्या दर में वृद्धि ज्यामितीय दर से होती है

माल्थस का सिधान्त लागु होता है ?

भारत में

अनुकूलतम जनसंख्या सिधान्त के प्रतिपादक थे ?

अनुकूलतम जनसंख्या सिधान्त के प्रतिपादक सिजविक है

साख मुद्रा के कितने प्रचलित रूप है ?

साख मुद्रा के पांच प्रचलित रूप है !

1- प्रतिज्ञा पत्र 2- चैक 3- हुण्डी 4- विनिमय विपत्र 5- बैंक ड्राफ्ट

अपरिवर्तनीय पत्र-मुद्रा किसे कहते है

अपरिवर्तनीय पत्र-मुद्रा दर्शनीय व मुद्दती मुद्रा को कहते है

चैक कितने प्रकार के होते है ?

चैक तीन प्रकार के होते है –

1- वाहक चैक 2- आदेशित चैक 3- रेखांकित चैक

विधि ग्राहा मुद्रा क्या है ?

लिखने वाला बैंक व पाने वाले को विधि ग्राहा मुद्रा कहते है

प्रतिनिधित्व मुद्रा होती है ?

प्रतिनिधित्व मुद्रा वह मुद्रा है जिसमे अंकित मूल्य के शत-प्रतिशत बराबर धातु रखी जाती है !

भारतीय रिजर्व बैंक को किस कार्य का एकाधिकार प्राप्त है ?

भारत में करेन्सी नोट जारी करने का एकाधिकार प्राप्त है !

“मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे” ! यह कथन है ?

“हार्टले विदर्स”

मुद्रा के कुल कितने प्राथमिक कार्य है ?

मुद्रा के दो प्राथमिक कार्य है !

भारतीय रूपया है ?

भारतीय रुपया प्रमाणिक पत्र मुद्रा है !

प्रचलित भारतीय सिक्का है ?

प्रचलित भारतीय सिक्का प्रमाणिक तथा सांकेतिक दोनों है !

मुद्रा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ?

विनिमय का माध्यम तथा मूल्य का मापक मुद्रा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है !

उत्पादन के कुल कितने साधन है ?

उत्पादन के कुल पांच साधन है !

उत्पादन के कुल साधनों के नाम बताइये ?

भूमि, श्रम, पूंजी, संगठन और साहस उत्पादन के कुल साधन है !

उत्पादन के किस साधन को “प्रकृति का निःशुल्क उपहार” कहा गया है ?

“भूमि” प्रकृति का निःशुल्क उपहार है !

साहस की परिभाषा क्या है ?

उत्पादन कार्य में जोखिम और अनिश्चितता को सहने का कार्य साहस कहलाता है !

“पूंजी किसी मनुष्य के बचत का वह भाग है जिससे वह आय प्राप्त करने की आशा करता है” ! यह कथन किसका है ?

एडम स्मिथ

अर्थशास्त्र के कुल कितने साधन है ?

अर्थशास्त्र के कुल पांच साधन है !

अर्थशास्त्र के साधनों के नाम क्या है ?

उपभोग, उत्पादन, विनिमय, वितरण और राजस्व !

“उपभोक्ता की बचत” का विचार सर्वप्रथम किसके द्वारा दिया गया है ?

उपभोक्ता की बचत का विचार सर्वप्रथम ए० जे० ड्यूपिट के द्वारा दिया गया है !

उपभोक्ता की बचत के सिद्धांत को वैज्ञानिक आधार प्रदान करने का श्रेय प्राप्त है ?

मार्शल को उपभोक्ता की बचत के सिद्धांत का वैज्ञानिक आधार प्रदान करने का श्रेय प्राप्त है !

उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे अधिक आय किस श्रोत से होती है  ?

व्यापार कर से सर्वाधिक आय प्राप्त होती है !

उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख सार्वजनिक आय का श्रोत है ?

उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख सार्वजनिक आय का श्रोत विक्रय कर से  है !

वर्तमान में भारत में अधिकतम सीमान्त आय कर की दर है ?

अधिकतम सीमान्त आय कर की दर 30 प्रतिशत है !

मुद्रा एवं साख की मात्रा को नियन्त्रित करने की नीति को कहते है ?

मौद्रिक नीति कहते है !

भारत में कृषि के लिये दीर्घकालीन साख देने वाली संस्था है ?

भूमि विकास बैंक भारत में दीर्घकालीन साख प्रदान करने वाली संस्था है !

CSO द्वारा राष्ट्रीय आय आकलन के लिए किस वर्ष को आधार माना जाता है ?

CSO द्वारा राष्ट्रीय आय आकलन 1950-51 वर्ष के आधार पर माना जाता है

राष्ट्रीय ऋण पर देय ब्याज किसमे समिल्लित होता है ?

राष्ट्रीय ऋण पर देय ब्याज व्यक्तिगत आय में समिल्लित होता है !

राष्ट्रीय आय समिति,1949 के अध्यक्ष थे ?

राष्ट्रीय आय समिति,1949 के अध्यक्ष पी०सी०महालनोबिल थे !

भारत में वित् आयोग का गठन कौन करता है ?

भारत में वित् आयोग का गठन राष्ट्रपति करता है !

भारत में केंद्र तथा राज्यों के बीच वित्तीय साधनों का आबंटन कौन करता है ?

भारत में केंद्र तथा राज्यों के बीच वित्तीय साधनों का आबंटन वित्त

आयोग करता है !

वन एवं पर्यावरण का पूर्ण मंत्रालय कब गठित किया गया ?

वन एवं पर्यावरण का पूर्ण मंत्रालय वर्ष 1995ई० में गठित किया गया !

बारहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन थे ?

बारहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष सी०रंगराजन  थे !

भारत में मोड़वैट(MODVAT) प्रारंभ किया कब किया गया ?

भारत में मोड़वैट(MODVAT) वर्ष 1986 में प्रारंभ किया गया !

भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रियकृत बैंक है ?

भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रियकृत बैंक “सेंट्रल बैंक आँफ इंडिया” है !

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर हुई ?

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना गोरेवाला समिति की सिफारिश पर हुई !

भारत का सिक्योरिटी प्रेस और करेंसी नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?

भारत का सिक्योरिटी प्रेस और करेंसी नोट प्रेस नासिक में स्थित है !

भारतीय रूपये के रु. चिन्ह का प्रारूप किसने दिया है ?

भारतीय रूपये के रु. चिन्ह का प्रारूप डी उदय कुमार  ने दिया है !

भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है ?

भारत में मौद्रिक नीति भारतीय रिजर्व बैंक बनता है !

SIDBI का मुख्यालय कहाँ है ?

SIDBI का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है !

नाबार्ड की स्थापना किस वर्ष थी ?

नाबार्ड की स्थापना वर्ष 1982  में हुई थीं !

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी

रिजर्व बैंक की स्थापना वर्ष 1935ई० में हुई थी

वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर है ?

वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल है !

तुलनात्मक लागत सिद्धांत किससे सम्बंधित है ?

अन्तरराष्ट्रीय व्यापार तुलनात्मक लागत सिद्धांत से सम्बंधित है !

वर्तमान में नोट बंदी कब हुई थी ?

8 नवम्बर 2016 को हुई थी

भारतीय रूपये का प्रथम बार अवमुल्य किया गया ?

भारतीय रूपये का प्रथम बार अवमुल्य 1949ई० में किया गया !

राष्ट्रीय सांखिकी दिवस कब मनाया जाता है ?

राष्ट्रीय सांखिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है !

भारत पेट्रोलियम स्थित है ?

भारत पेट्रोलियम देहरादून में स्थित है !

Exit mobile version