Site icon StudywithGyanPrakash

Weekly Current Affairs 2018 May 2nd Week – साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Weekly Current Affairs//Current Affairs May 2018//May Second Week Current Affairs//Current Affairs 2018//Current Affairs

• प्रसिद्ध साहित्यकार और लेखक डॉक्टर सत्यनारायण को के०के० बिरला फाउंडेशन की ओर से 26वां बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया !

• रूस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 7 मई 2018 को लगातार चौथी बार राष्ट्रपति पद का शपथ लिया !

• भारतीय मूल के फिजी के पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी को भारतीय प्रवासियों के लिये वीके कृष्ण मेनन इंस्टीट्यूट सिरियक मैपरेइल के 122वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर कृष्ण मेनन पुरस्कार से नवाजा जायेगा !

• सवनाह ओपन टेनिस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से ब्रिटेन के बाम्बब्रिज और आस्ट्रेलिया के सैंटीलान ने जीत लिया है !

• चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण पूर्व के चीन के दालियान शहर में 7 से 8 मई को मुलाकात किया, इन दोनों नेताओं की मुलाकात शिखर बैठक से पहले हुई !

• अमेरिका की बंदूक लाँबी ने नेशनल राइफल एसोसिएशन (एन आर ए) का नया अध्यक्ष ओलिवर नार्थ को बनाया !

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की नेवी सील की मेडल आँफ आँनर प्रदान करेगे !

• डॉ० मोहम्मद सुलेमान खान को पाकिस्तान की नागरिक ख़ुफ़िया एजेंसी का नियुक्त किया गया !

• अमेरिका के लाँस एजिलिस शहर में “भेट गाला 2018” का सफल आयोजन 7 मई 2018 को किया गया !

• भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने युवा ओलपिंक खेलों में दावेदारी के लिए अपना टिकट ले लिया !

• आस्ट्रेलिया टीम के वनडे मैच के नए कप्तान के तौर पर टीम पेन को जिम्मेदारी दी गई इनसे पूर्व स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे

• अन्य कम्पनियों से कॉल कनेक्ट पोर्ट के नियमों व शर्तों में ट्राई ने संशोधन किया !

• संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बताया की अगला जलवायु शिखर सम्मेलन न्यायार्क शहर में सितम्बर 2019 में आयोजित किया जायेगा ! इस शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से विश्व के देशों में हो रहें जलवायु परिवर्तन के विषय से है !

• उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक थाम के लिए प्रदेश के सभी व्यावसायिक वाहनों एवं स्कूल बसों में “स्पीड गवर्नर” लगाने का प्रस्ताव हुआ ! स्पीड गवर्नर के लगने से वाहन में अधिक त्रिवता आने पर वाहन स्वंय बंद हो जायेगा !

• ऑथमर हार्ड़ेगर को स्विट्जरलैंड का नया महावाणिज्य्द्त बनाया गया, इनसे पहले मार्टिन बेंज इस पद पर आसीन थे !

• स्विटजरलैंड का वाणिज्यिक कार्यालय महाराष्ट्र के मुम्बई में स्थित है !

• अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स ने विश्व के 10 ताकतवर नेताओं की सूचि जारी की जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौवें पायदान पर रखा गया !

• देश की पहली ऑनलाइन शांपिग कम्पनी फ्लिप्कार्ट को दिग्गज अमेरिका रिटेल कंपनी वालमार्ट ने 1076 अरब में खरीद लिया !

• आस्ट्रेलिया के 104 वर्षीय वैज्ञानिक डेविड गुडॉल ने स्विट्जरलैंड में इच्छा मृत्यु केंद्र में ख़ुशी – ख़ुशी इस दुनिया को अलविदा कह गए !

• मलेशिया में हुए आम चुनाव के बाद 92 वर्षीय दिग्गज नेता महातिर मोहम्मद को जीत मिली प्रधानमंत्री बनने के साथ वे दुनिया के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री बन जायेंगे !

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया में सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित युद्ध क्षेत्र सियाचिन में सेना के बस कैपं का दौरा किया, सियाचिन का दौरा करने वाले ये दुसरे राष्ट्रपति है, इनसे पहले 2004 में डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम ने सियाचिन का दौरा किया था

• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई एल ओ ) का वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 28 मई से स्वीटलैंड के जेनेवा में आयोजित होगा !

• बाल टेपरिंग मामलें में दोषी पाए गये आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टिव स्थिम और डेविड वार्नर को ग्रेड क्रिकेट खेलने की इजाजत प्रदान किया

• जुवेंटस ने लगातार चौथी बार इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का किताब जित लिया यह टूर्नामेंट रोम में आयोजित था !

• भारत की युवेना फर्नांडिस को अगस्त में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला फुटबाल विश्व कप में सहायक रेफरी के पद रखा गया, यह खेल फ़्रांस में आयोजित किया गया जायेगा !

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की यात्रा किया और नेपाल के जनफपुर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा का शुभारम्भ किया , इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने फाइवन्टी की चर्चा किये जिनमें –ट्रेडिशन, ट्रेड, टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट और टेंक्निक के विकास की बाते हुयीं

• नई दिल्ली में 20वें राष्ट्रीय प्रौघोगिकी दिवस के अवसर पर नवोंमेषकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कृत किया इस बार का थीम साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाँर सस्टेनेबल फ्यूचर राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार विजय वर्मा को साहित्यिक निबंध संग्रह “लो कावलोकन” की लिए 2017 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा !

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर 35 नर्सो को उल्लेखनीय सेवा के लिए नर्सिग के प्रतिष्टित फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया !

• भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में फंसने के कारण मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीव रज्जाक को देश छोड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया

• जम्मू कश्मीर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के नाम पर एक फेलोशिप की शुरुआत किया, इस फेलोशिप को राज्य के 20 युवाओं को वितरित दिया जायेगा !

• संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजंसी (IAEA) ने मैस्सिमों अपारो को अपना उप महानिदेशक नियुक्त किया है !

• राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के द्वारा योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढावा देने के लिए इस बार ”योग ओलपियाड” का आयोजन करेगा

• स्वर साम्राज्ञी लंता मंगेशकर को “स्वर मौली” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया !

• कोलप्रिय बाल कवि बैरागी का 13 मई को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया ! ये हिन्दी काव्य मंचों पर काफी लोकप्रिय साहित्यकार थे !

• चीन ने अपना पहला स्वदेशी विमान बाहक पोत समुद्र में परिक्षण के लिए सफलता पूर्वक उतारा !

• चेक गणराज्य की खिलाडी पेत्रा क्वितोवा ने तीसरी बार मैड्रिड ओपन चैम्पियन को जीतकर विजेता ट्राफी को अपने नाम कर लिया !

• चीन के काई यानयान और लु ग्वांगझू ने आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन में महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के एकल ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमा लिया !

• इथिरोपिया सरकार ने खतरनाक इबोला वायरस के कारण अपने देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया जिससे यह बीमारी न फैल पाए !

• मलयालम फिल्मों के प्रख्यात रंगमंच अभिनेता कलासला बाबू का 14 मई को कोच्चि के एक अस्पताल में निधन हो गया !

• केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने पंजाब के फगवाड़ा में देश की पहली महिला डाकघर पार्सपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया यह पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्ण रूप से महिला कर्मचारियों के माध्यम से संचालित किया जायेगा यह देश का 192 वां पासपोर्ट सेवा केंद्र है !

• भारतीय जुडो खिलाडियों ने 12वीं एशियाई कैडेट और 19वीं एशियाई जूनियर जुडो में तीन स्वर्ण , दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ कुल 9 पदक प्राप्त किये !

• मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने अपने शानदार प्रदर्शन के द्वारा स्पेनिश ग्रां प्री का ख़िताब अपने नाम कर लिया !

• पेरिस सेंट जर्मन के स्टार फुटबालर नेमार को फ़्रांस का वर्ष 2017 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से सम्मानित किया जायेगा !

• मैड्रिड मास्टर्स में जीत दर्ज करके टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी (ATP) रैंकिंग पर दोबारा अपना कब्ज़ा जमा लिया !

TO DOWNLOAD THE  Weekly Current Affairs 2018 May 2nd Week – साप्ताहिक करेंट अफेयर्स :  CLICK HERE

Exit mobile version