अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 तक
SPORTS CURRENT AFFAIRS – OCT 2017 TO MARCH 2018
Important for –
UPSC//UPPSC//RAILWAY//SSC//NDA//POLICE//CPO SI//BPSSSC//UPSSSC//MPPCS//ONE DAY EXAM//AND OTHER JOB RELATED//EDUCATION ENTRANCE EXAM//ALL EXAM CURRENT AFFAIRS
13वाँ राष्ट्रीय “ए” चेस चैंपियनशिप किस खिलाड़ी ने जीता ?
किसान गांगुली ने (लगातार 5वीं बार)
खेल में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान 2017 किस खिलाड़ी को मिला ?
एडविन मोंजेज
फीफा ने कौन से देश के ऊपर तीस वर्षों तक फ़ुटबाल ना खेलने का प्रतिबन्ध लगाया था, जिसे अब हटा लिया गया है ?
इराक
रेकियापी कोपन ‘चेस’ को किस खिलाड़ी ने जीता ?
भास्करन आदिमान
वर्ल्ड रैपिड चैम्पियनशिप (चेस) कौन जीता ?
विश्वनाथन आनन्द ने
क्रिकेट का एलेन बार्डर मेडल किसे मिला ?
स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया)
शीतकालीन ओलम्पिक 2018 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ ?
पियोंचैंग (दक्षिण कोरिया )
शीतकालीन ओलम्पिक 2018 के मशाल का गाना था ?
सबको चमकने दो (LATE EVERY ONE SHINE)
शीतकालीन ओलम्पिक 2018 का शुभंकर था ?
सोहोरॉन्ग (सफ़ेद रंग का बाघ)
एशिया का वह कौन सा व्यक्ति है जिसने उत्तरी और दक्षिणी न्यूजीलैंड के मध्य स्थित “कुक स्ट्रेट” को (समुद्र का छोटा हिस्सा) तैरकर पार किया ?
रोहन मोरे (भारत)
23वां राष्ट्रीय फ़ुटबाल चैम्पियनशिप कौन सी टीम ने जीता ?
तमिलनांडू
वनडे सीरिज में किस खिलाड़ी ने 500 रन बनाये ?
विराट कोहली ने
पुरुष हॉकी विश्वकप 2018 का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा ?
उड़ीसा में (भारत)
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी के सम्मान से किस खिलाड़ी को नवाजा गया ?
रोजर फेडरर
किस खिलाड़ी को हराकर रोजर फेडरर दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी बने ?
राबर्ट हास को
रॉटरडैम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के विजेता है ?
रोजर फेडरर (स्वीटजरलैंड)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का वर्तमान ब्रांड एम्बेसडर किस खिलाड़ी को बनाया गया ?
शोएब अख्तर को
चेन्नई ओपन के मेन्स सिंगल टाइटल के विजेता कौन हैं ?
जार्डन थॉमसन (लॉन टेनिस)
कौन से धावक ने 20 वर्ष पुराने रिकार्ड को तोड़कर 60 मीटर की दौड़ में एक नया रिकार्ड बनाया है ?
क्रिस्चन कोलमैन (अमेरिका) 6.34 सेकेण्ड में
भारत का वह कौन सा बॉलर है जिसने टेस्ट, टी-20 और वनडे मैचों में पांच विकेट लिये ?
भुवनेश्वर कुमार (पहले बॉलर)
भारत का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने 900 अंक की बढ़त के साथ अन्तर्राष्ट्रीय रैकिंग में नंबर एक पर पहुँच गया ?
विराट कोहली (First Indian)
जिम्नास्टिक विश्वकप (महिला वोइल्ट इवेंट, मेलबर्न आस्ट्रेलिया) में कांस्य पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी है ?
अरुना बुद्दा रेड्डी
भारत की कौन सी जिम्नास्टिक खिलाड़ी प्रोडुनोआ नामक कुद करती है ?
दिपाकरमाकर (रियो ओलंपिक में चौथा स्थान)
वह कौन सा देश है जिसने प्योंगचैंग में हुए शीतकालीन ओलंपिक 2018 में सर्वाधिक पदक जीता है?
नार्वे ने (39 पदक)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ का वैश्विक टी 20 वेन्चर प्रदान किया गया ?
कनाडा को
बैडमिंटन में किस भारतीय खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियनशिप जीता ?
परुपल्ली कश्यप ने
बुल्गारिया के राजधानी सोफिया में हुए 69 वें बाक्सिन टूर्नामेंट में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
11 पदक ( 5 पदक पुरुष, 6 पदक महिला )
हाल ही में हुए विजय हजारे ट्राफी ( क्रिकेट ) की विजेता टीम कौन सी है ?
कर्नाटक
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ अपने किस टूनामेंट को विश्वकप का रूप देना चाहती है जो की 18 देशों के मध्य खेला जायेगा ?
डेविस कप
डेविस कप की शुरुआत कब से की गई है ?
सन 1900 ई० से
लाँरियस विश्व खेल पुरस्कार 2018 से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ?
रोजर फेडरर
खेल में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान किस खिलाड़ी को मिला है
एडविन मोजेंज
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने है ?
रशीद खान (अफगानिस्तान)
मास्को में हुये ताल मेमोरियल रैपिड चेस टाइटल के विजेता कौन है ?
भारत
कौन सी भारतीय महिला ने सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिपि (किर्गिस्तान) में स्वर्ण पदक जीता ?
नवजोत कौर ने
BCCI के जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया ?
वेंकटेश प्रसाद
अन्तर्राज्यीय राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट 2018 के विजेता कौन है ?
महाराष्ट्र ने
सिडनी इन्टरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2018 एकल ख़िताब के विजेता है ?
डेनियल मेदवेदेव (पुरुष वर्ग) रूस
एन्जेलिक कर्बर (महिला वर्ग ) जर्मनी
दिल्ली इन्टरनेशनल ओपन चेस टूर्नामेंट 2018 का ख़िताब किसने जीता ?
अर्कादिज नाइदित्श (अजरबैजान)
कोलकाता में सम्पन्न सीनियर राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप 2018 का ओवरआँल चैम्पियन का ख़िताब किस टीम को दिया गया ?
सेना (सर्विसेज)
शारजाह (यूएई) में आयोजित दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप 2018 के फ़ाइनल में भारत ने किस देश को हराकर लगातार दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया ?
पाकिस्तान
भारत के किस युवा बैडमिण्टन खिलाड़ी ने स्वीडिश ओपन जूनियर इन्टरनेशनल सीरीज 2018 में पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीता ?
सिद्धार्थ प्रताप सिंह
फ़ुटबाल में हुई आई-लीग का ख़िताब कौन सा क्लब ने जीता ?
मीनरवा पंजाब फ़ुटबाल क्लब (पहली बार विजेता)
बैंकाक में हुये एशिया कप तीरंदाजी में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
3 स्वर्ण पदक
जो 80वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूनामेंट का आयोजित 12 वर्षो के बाद करेगा ?
उड़ीसा
मैक्सिको के गौड़ालाजरा शहर में हुये ISSF विश्व निशानेबाजी चैंम्पियनशीप में सर्वाधिक पदक कौन से राज्य ने जीता ?
भारत, कुल 9 पदक
राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट पर्सन आँफ द ईयर 2017 का अवार्ड किसे मिला ?
अनीनदीथ रेड्डी
भारत की वह कौन सी भारोत्तोलक है जिन्हें 65 किलो० भार वर्ग में, विश्व में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है ?
नवजोत कौर
विशाखापटटनम में हुये राष्ट्रीय सीनियर ट्रीथलोन चैम्पियनशिप की विजेता रहीं है ?
शमिरा अब्राहम
हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में हुये देवधर ट्राफी की विजेता टीम कौन है
इंडिया “बी” ने
मलेशिया में हुये 27 अजलान शाह ट्राफी हॉकी की विजेता कौन सी टीम है ?
आस्ट्रेलिया
चीन में हुये 14वें क्रास कंट्री रेस में किस धावक ने कांस्य पदक जीता ?
संजीवनी जाधव
विस्डन इन्डिया की तरफ से किस खिलाड़ी को क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के सम्मान से नवाजा गया ?
के एल राहुल
टॉमी हॉस किस देश के टेनिस खिलाड़ी है ?
जर्मनी
फीफा का मुख्यालय स्थित है ?
ज्यूरिक (स्विट्जरर्लैंड)
किस भारतीय खिलाड़ी ने 33वाँ रैकजैविक ओपन चेस जीता है ?
भास्करन अधिवान
विश्व पैरा एथलीट ग्रांड प्रिक्स दुबई में हुए F53/54 इवेंट में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता ?
दीपा मलिक
हीरो इंडियन सुपरलीग (फ़ुटबाल) ख़िताब कौन सी टीम ने जीता ?
चेन्नाइयेन फ़ुटबाल क्लब
ईरानी ट्राफी की विजेता टीम है ?
विदर्भ ने
श्री लंका में हुए निधास ट्राफी की विजेता टीम है ?
भारत
ओलंपिक संघ के द्वारा 2022 में होने वाले राष्ट्रीय खेल का आयोजन करने की जिम्मेदारी किस राज्य को मिली है
मेघालय में
अरबप्लेयर आँफ द ईयर 2017 के सम्मान से किस खिलाड़ी को नवाजा गया ?
मोहम्मद सलाह
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तीन वनडे शतक बनाने वाला खिलाड़ी है ?
काँलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
फ़ुटबाल के इतिहास में वर्तमान में सबसे मँहगे खिलाड़ी है ?
नेगार (ब्राजील)
IPL की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच नियुक्त किया गया है ?
रिंकी पोंटिग
पाकिस्तान हाँकी टीम के कोच है ?
हसन सरदार
किस देश ने तीसरा होपमैन कप (लाँनटेनिस) को जीता है ?
स्वीटजरलैंड
ब्रिसबन अंतर्राष्ट्रीय (लाँनटेनिस) के विजेता है ?
निक किर्गियास (आस्ट्रेलिया)
पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय स्कीयिंग टूर्नामेंट में कास्य पदक जितने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन है जिन्होनें एलफिन इजडर 3200 ट्राफी में कांस्य पदक जीता ?
आँचल ठाकुर (हिमाचल प्रदेश)
23वें शीतकालीन ओलंपिक 2018 के लिए भारतीय ओलपिंक संघ ने किसे अपना चेफदा मिशन चुना ?
हरजिंदर सिंह
आस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत की तरफ से “चेफ द मिशन” होंगे ?
विक्रम सिंह सिसौदिया
अंतरराष्ट्रीय इन्विटेशन स्नोकर चैम्पियनशिप कोलकाता ओपन 2018 के विजेता खिलाड़ी कौन है ?
आदित्य मेहता
रोहतक में हुये राष्ट्रीय महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप में किसे बेस्ट बाक्सर के ख़िताब से नवाज़ा गया ?
सरजुबाला देवी
भारतीय ओलम्पिक संघ के वित्त विभाग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
अनिल खन्ना को
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने किस खिलाड़ी को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2017 चुना ?
विराट कोहली
हैदराबाद में हुये तीसरे बैडमिंटन लीग चैम्पियनशिप की विजेता टीम कौन सी है ?
हैदराबाद हन्टर्स
8वीं भारतीय हॉकी सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2018 की विजेता टीम है ?
असम
यूएई के शारजाह में हुये दृष्टिहीन क्रिकेट विश्वकप की विजेता टीम है ?
भारत
79वाँ राष्ट्रीय जूनियर टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप की विजेता खिलाड़ी है ?
अर्चना कामथ
स्वीडन ओपन जूनियर अंतर्राष्ट्रीय सीरिज 2018 (बैडमिंटन) के विजेता खिलाड़ी है ?
सिद्धार्थ प्रताप सिंह
टाटा मुम्बई मैराथन (महिला वर्ग) में स्वर्ण पदक विजेता धाविका है ?
अमाने गोबेना (इथोपिया)
पहला ICC महिला टी20 विश्वकप कहाँ पर और कब खेला जायेगा ?
वेस्टइंडीज में (नवम्बर 2018)
33वें राष्ट्रीय सीनियर भारोत्तोलन महिला वर्ग 63किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक विजेता है ?
राखी हैदर
सैयद मुस्ताक अली ट्राफी की विजेता टीम है ?
दिल्ली
68वें राष्ट्रीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप पुरुष वर्ग की विजेता टीम कौन है ?
तमिलनाडु
नेपाल का वह कौन सा पहला खिलाड़ी है जो IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेगा ?
संदीप लमिक्षाने
महिला एकल इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन की विजेता खिलाड़ी है ?
ताई जू ईग
पुरुष एकल आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट (टेनिस) के विजेता खिलाड़ी कौन है ?
रोजर फेडरर
भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक पद पर किसकी नियुक्ति हुई है ?
नीलम कपुर
इंडिया ओपन बाक्सिंग टूर्नामेंट में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
कुल 10 पदक
रांची में हुये राष्ट्रीय टेबल-टेनिस पुरुष एकल के विजेता है ?
शरथ कमल (8वीं बार)
दिल्ली फुटबाल संघ ने अपने किस खिलाड़ी के जन्मदिन को दिल्ली फ़ुटबाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ?
सुनील छत्री (3rd अगस्त)
खेलो इंडिया स्कूल खेल का उद्घाटन इंदिरा गाँधी स्टेडियम नई दिल्ली में सर्वप्रथम किसने किया ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
भारत में कौन से गोल्फ खिलाड़ी हैं जिन्होंने मलेशिया में हुये “में बैंक” चैम्पियनशिप को जीता है ?
शुभांकर शर्मा
न्यूजीलैंड में हुये अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप की विजेता टीम है ?
भारत
8वें राष्ट्रीय हॉकी सीनियर चैम्पियनशिप 2018 (बी डिविजन) की विजेता टीम है ?
सीआरपीएफ
हाल ही में हुये बाल टेप्रिंग के मामले में कौन से देश के खिलाड़ी फंसे है ?
आस्ट्रेलिया
किस देश के क्रिकेट कप्तान को बाल टेप्रिंग की वजह से अपनी कप्तानी पद को गवाना पड़ा ?
आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को
मुंबई में हुये महिला त्रिकोणीय टी20 सीरिज 2018 की विजेता टीम है ?
आस्ट्रेलिया
लॉ लीगा फुटबाल चैम्पियनशिप 2018 में मशहूर फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो ने गोल दागकर अपना कौन सा हैट्रिक पूरा किया ?
अपने कैरियर का 50वां हैट्रिक