Site icon StudywithGyanPrakash

दैनिक रोजगार समाचार संक्षेप- 21 दिसंबर 2019

दैनिक रोजगार समाचार सार संक्षेप 21 दिसंबर 2019

  1. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 स्थगित- यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा जो 22 दिसंबर को होनें जा रही थी, वर्तमान दंगा प्रदर्शन को देखते हुए स्थगित की गयी, नई परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा शीघ्र
  2. पुलिस भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा भी स्थगित- कानपुर व अन्य जिलो में विवाद व प्रदर्शन को देखते हुए 21 व 22 दिसंबर को होनें वाली पुलिस भर्ती 2018 की शारीरिक मानक परीक्षण परीक्षा  भी स्थगित।
  3. प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में 21 दिसंबर शनिवार को अवकाश रहेगा।
  4. यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के बदले पैटर्न को देखते हुए ओवरएज होनें जा रहे अभ्यर्थियों नें अतिरिक्त मौके के लिए सरकार से गुजारिश की है।
  5. उत्तराखंड में वन दरोगा के 316 पद खाली- नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्यता के तौर पर इंटरमिडिएट (कृषि या विज्ञान वर्ग), आयु- 18 से 28 वर्ष तक। आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी।जो 3 फरवरी 2020 तक चलेगी। Click here to apply online
  6. उत्तर प्रदेश में अंतरजिला तबादले के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2020 तक आवेदन लिये जायेंगे। 

7.  उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन संख्या 47 के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की आनलाईन काउन्सिलंग 21 से 24 दिसंबर तक होगी।

यूपीटीईटी अग्रिम आदेश तक स्थगित- अपर सचिव

Exit mobile version