Site icon StudywithGyanPrakash

प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना पीएमआरएफ मई 2019। PMRF May 2019 Prime minister Research Fellowship Scheme

प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना पीएमआरएफ मई 2019

PMRF May 2019 Prime minister Research Fellowship Scheme

प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना PMRF की घोषणा बजट 2018-19 में वित्त मंत्री अरूण जेटली के द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य था कि भारत के होनहार विद्यार्थियों को शोधकार्य में सहायता और उच्चतम तकनीकी व वित्तीय सहायता करना ताकि विद्यार्थी विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सारी दुनियां में अपना लोहा मनवा सके।

 

क्या है प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना

What is PMRF Prime minister Research Fellowship

PMRF योजना के तहत देश भर से विभिन्न प्रतिभाशाली 1000 छात्रों को चुना जाता है, जिन्हे मुफ्त में देश के लब्धप्रतिष्ठ संस्थानों से शोध कार्य करनें का मौका मिलता है, इसके अलावा प्रति छात्र पांच वर्षों में 10 लाख रूपये तक का अतिरिक्त अनुदान तथा प्रतिमाह 70000 रूपये से 80000 रूपये तक की स्कालरशिप दी जाती है।

पीएमआरएफ मई 2019 – PMRF MAY 2019

योग्यता- Eligibility for PMRF MAY 2019-

प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के अंतर्गत देश के प्रतिभाशाली छात्र जो चार वर्षीय स्नातक पूरा कर चुके हैं या इस वर्ष 2019 में पूरा करेंगे या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक कार्यक्रम या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी या दो वर्षीय एमएससी या  5 वर्ष का अंडरग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट डुअल डिग्री प्रोग्राम साईंस और टेक्नोलाजी स्ट्रीम से  IISc/IITs/NITs/IISERs/IIEST and centrally funded IIITs से कार्यक्रम पूरा कर चुके है या इस वर्ष पूरा करेंगे, पीएमआरफ में आवेदन के पात्र होंगे बशर्ते कि वे CGPA 8 (On a 10 Point Scale) पर धारित करते हों। अगर छात्र नें इंटीग्रेटेड यूजी प्लस पीजी प्रोग्राम के तहत एडमिशन लिया है तो यूजी लेवल का सीजीपीए मान्य होगा।

या

छात्र नें चार वर्षीय स्नातक, पांच वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम या दो वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साईंस और टेक्नोलाजी स्ट्रीम से पास किया हो या इस वर्ष की फाईनल ईयर परीक्षा में बैठ रहा हो, आवेदन का पात्र होगा। सीजीपीए के लिए उपर्युक्त नियम लागू होगा और आवेदन से पूर्व आफिसियल वेबसाईट जरूर विजिट  कर लें.

या

अभ्यर्थी ने गेट क्वालीफाई किया हो तथा एमटेक या एमएस बाई रिसर्च  IISc/IITs/IISERs( ( hereafter referred to as host institutions) having a minimum CGPA or CPI of 8.0 (on a 10-point scale) at the end of the first semester with a minimum of four courses. Those candidates who are applying after the first semester, the CGPA or CPI requirement of 8.0 will be based on all the courses, labs, thesis that the candidate has completed. This is applicable to above eligible candidates at the time of application.) तथा पहले सेमेस्टर के अंत तक सीजीपीए या सीपीआई 8.0 या इससे अधिक होना अनिवार्य है।

PMRF Eligibility May 2019

 

 

 चयन प्रक्रिया PMRF Selection Process-

चयन प्रक्रिया में रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कसन समीक्षा आदि के आधार पर होगा, जिसकी जानकारी आपको साईट से मिल जायेगी।

PMRF May 2019 Selection Process as official website

PMRF Fellowship Amount

यदि किसी भी अभ्यर्थी नें उपर्युक्त क्राईटेरिया के अंतर्गत अपना प्रवेश शोधकार्य में करा लिया तो उसे सरकार की ओर से निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त होंगी. शोधार्थियों का प्रवेश IISC/ IISERs/ IITs में होगा और प्रथम दो वर्ष के लिए प्रत्येक शोधार्थी को 70 हजार प्रतिमाह, 75000 रूपये प्रतिमाह तीसरे वर्ष और 80000 रूपये प्रतिमाह चौथे तथा पांचवें वर्ष में प्राप्त होगा। इस छात्रवृति के अलावा शोध कार्य, सेमिनार, विदेश यात्रा आदि के लिए 5 वर्ष के लिए प्रतिवर्ष 2 लाख रूपये का अतिरिक्त academic contingency expenses भी प्राप्त होगा।

नोट- सारी जानकारी आपके सूचनार्थ है, हालांकि सही सूचना के लिए पूरी सावधानीं बरती गयी है तथापि अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे मूल विज्ञापन और साईट जरूर विजिट करें।

 

PMRF Official Website link- Click Here

FAQs Related  to Pradhanmantri Research Fellowship May 2019- Click Here to See

Apply Online PMRF May 2019- Click Here to Apply Online

 

Thank you for Your Kind Visit

Please Share this information

Team Study with Gyan Prakash

Exit mobile version