Site icon StudywithGyanPrakash

बॉक्साइट|Bauxite

बॉक्साइट (Bauxite)

 

बॉक्साइट का रंग मिट्टी की भांति होता है जिसमें ऐलुमिनियम प्राप्त किया जाता है ! इसका उपयोग धातु शोधन, सीमेंट, पत्थर को काटने व तराशने, आदि में किया जाता है ! बॉक्साइट विश्व के अनेक देशों में निकाला जाता है !

उत्पादन देश

(1)  सयुंक्त राज्य अमरीका  से विश्व के उत्पादन का 15 % बॉक्साइट प्राप्त होता है ! इस देश में अरकन्सान में लिटारॉक से

दक्षिण-पश्चिम सैलाइन काउन्टी और पुलास्की क्षेत्र में बॉक्साइट  के भण्डार हैं !

(2)  दक्षिण अमरीका  में युरिनाम, गुयाम तथा जमैका मुख्य उत्पादन क्षेत्र है !

(3)   रुस इस देश में यूराल पर्वत के पूर्वी ढाल से लगभग 60 पूर्वी देशांतर तक उत्तर में ओसर्क तक इसकी खानें पायी जाती है !

मास्को, तिखविन, यूराल, सैरोब और कामेस्क में भी बॉक्साइट  निकाला जाता है !

4) आस्ट्रेलिया में बॉक्साइट का उत्पादन कई क्षेत्रो में किया है ! आस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड विक्टोरिया, पश्चिमी आस्ट्रेलिया तथा उत्तरी प्रदेश

मुख्य है ! बॉक्साइट के निर्यात में इसका प्रथम स्थान है !

5)  भारत में बॉक्साइट के उत्पादन में तेजी से वृद्धि हुई है ! यहाँ पर मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक,  गुजरात

और तमिलनाडु में इसका खनन किया जाता है !

6)   अफ्रीका में घाना में येनाहीन और कुमासी से दक्षिण – पश्चिमअमोह क्षेत्र में बॉक्साइट प्राप्त होता है

Exit mobile version