लेक्चर लिंक- क्लिक हीयर
टेलीग्राम लिंक- https://t.me/studywithgyanprakash
Website- www.studywithgyanprakash.com
Monthly Current Affairs link- https://bit.ly/3bTeLjW
योजनाएं-
1).स्वजल धारा की शुरूवात कब हुई- दिसंबर 2002
उद्देश्य- ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की समस्या का समाधान करना
2).स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ पर किस वर्ष कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना प्रारम्भ हुई- 15 अगस्त 1997
उद्देश्य- देश के जिन जिलो में विशेष रूप से महिला साक्षरता दर कम है , उन क्षेत्रो में बालिकाओ के लिए विशेष विद्यालयो की स्थापना करना.
3).विद्यालयो में मध्यान्ह भोजन योजना कार्यक्रम की शुरूवात कब हुई- 15 अगस्त 1995
4).मध्यान्ह भोजन योजना का नाम 2021 में बदलकर क्या रखा गया- पीएम पोषण मिशन
5).स्वर्ण जयंति ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू हुई- 1 अप्रैल 1999
6).स्वर्ण जयंति ग्राम स्वरोजगार योजना को किस नाम से पुनर्गठित किया गया- राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन ( 1 अप्रैल 2012 से)
7).इंदिरा आवास योजना की शुरूवात- मई 1985
उद्देश्य- अनुसूचित जाति व जनजाति तथा मुक्त बंधुआ मजदूरो को नि:शुल्क आवास
8).2015 में इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर क्या रखा गया- पीएम आवास योजना
9).प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- 25 दिसंबर 2000
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रो में कम से कम 1000 जनसंख्या, जनजातीय पहाड़ी क्षेत्रो में कम से कम 500 जनसंख्या तथा मरूस्थलीय क्षेत्रो में कम से कम 250 की आबादी पर बस्तियो के लिए सम्पर्क सुविधा मुहैया कराना.
10.-त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम कब प्रारम्भ हुआ- वर्ष 1972-73 में
उद्देश्य- राज्य सरकारो के प्रयासो में मदद देकर ग्रामीण लोगो को स्वच्छ व पर्याप्त जल सुविधा देना
11).राष्ट्रीय पेयजल मिशन की स्थापना- 1986, इसका नाम बदलकर राजीव गांधी राष्ट्रीय पेयजल मिशन 1991 में किया गया.
12).ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक पेयजल आपूर्ति विभाग बना- अक्टूबर 1999
13.राष्ट्रीय आयूष मिशन- सितंबर 2014
14.स्वच्छ भारत मिशन- 2 अक्टूबर 2014
15.जननी सुरक्षा योजना- 1 अप्रैल 2005,
जननी सुरक्षा योजना नें पूर्व में संचालित किस योजना का स्थान लिया- राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना
16.निर्मल भारत अभियान- 1 अप्रैल 2012
लक्ष्य- ग्रामीण भारत में स्वच्छता का दायरा बढ़ाना
17.राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कब शुरू हुआ- 1 अप्रैल 2009
18.भारत निर्माण योजना- 16 दिसंबर 2005 (गांवो में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाना)
19. भारत निर्माण योजना में 6 घटक थे- ग्रामीण विद्युतीकरण, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण आवास, ग्रामीण दूरसंचार, ग्रामीण जलापूर्ति एवं सिचाई
20.प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना- 2000-01 में
21.राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन- 12 अप्रैल 2005, उद्देश्य- ग्रामीण क्षेत्रो में निर्धनतम परिवारो को वहनीय और विश्वसनीय गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ सेवाएं
22. स्टैन्डअप इंडिया स्कीम कब शुरू हुई- 5 अप्रैल 2016
उद्देश्य-एससी, एसटी तथा महिलाओ की उद्मशीलता को प्रोत्साहित करना
23.सर्वशिक्षा अभियान की शुरूवात- वर्ष 2001 से , इस योजना केतहत 6 से 14 वर्ष के बच्चो को अनिवार्य व निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गयी.
24.भारत में सामुदायिक विकास योजना कब प्रारम्भ हुई- 2 अक्टूबर 1952
-मूल दर्शन: सहकारिता एवं स्वयं सहायता
-उद्देश्य:ग्रामीण समुदायो का सर्वांगिण विकास
25.छोटी सिचाई परियोजना में शामिल की जाती है- 2000 हे.तक का संचयी क्षेत्रफल
26.मध्यम सिचाई परियोजना में कितने क्षेत्र को सम्मिलित किया जाताहै- 2000 से 10000 हेक्टेयर संचयी कृषि योग्य क्षेत्रफल
27. 10000 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य क्षेत्रफल आता है- वृहद सिचाई परियोजना के अंतर्गत
28.सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूवात- 11 अक्टूबर 2014, गांवो के समग्र विकास हेतु, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंति के शुभ अवसर पर
29.राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) कब प्रारम्भ हुआ- 2 फरवरी 2006 को अनंतपुर जिला, आन्ध्र प्रदेश से शुरू.
30.2021-22 के बजट में मनरेगा के लिए कितना धन आवंटित किया गया-73000 करोड़ रूपये
31.काम के बदले अनाज योजना तथा सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का विलय किस योजना में किया गया था- मनरेगा में
32.नरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम MNREGA कब किया गया- 2009 में (100 दिन रोजगार- 235 रूपिया मजदूरी प्रति दिन)
33.अन्नपूर्णा योजना- 2 अक्टूबर 2000
34.अन्त्योदय अन्न योजना- 25 दिसबर 2000
35.जुलाई 2021 में उप्र में कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चो के भरण पोषण व शिक्षा के लिए शुरू की गयी योजना का नाम- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
36.उत्तर प्रदेश के किस जिले से मिशन शक्ति की शुरूवात की गयी- बलरामपुर
37.ग्राम उजाला योजना के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के किस जनपद को चुना गया है- वाराणसी
38.सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना -11 दिसंबर 2021 प्रधानमंत्री मोदी, बलरामपुर उप्र
39.21 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेस के लिए बनायी गयी नई जनसंख्या नीति 2021-30 को उप्र कैबिनेट द्वारा मंजूरी
40.डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र योजना- 22 अप्रैल 2022 केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा बीएचयू वाराणसी से
उद्देश्य- देश के 31 केन्द्रीय विवि में अनुसूचित जाति के छात्रो को यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग
41.सीमा दर्शन योजना- 10 अप्रैल 2022, अमित शाह, गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में
42.सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0- 7 फरवरी 2022, टीकाकरण
43.स्माईल योजना- 12 फरवरी 2022, नई दिल्ली
ट्रान्सजेंडर समुदाय और भीख मांगने वालो के लिए कल्याणकारी उपाय
Smile- support for marginalized individuals for livelihood and enterprise
44. लाईट हाउस परियोजना LHP- 1 जनवरी 2021, 6 राज्यो में 6 स्थानो पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलाजी चैलेन्ज इंडिया केतहत लाईट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधार शिला
1.इन्दौर म.प्र. 2.राजकोट गुजरात 3.चेन्नई कर्नाटक 4,रांची झारखंड
5.अगरतला त्रिपुरा 6,लखनऊ उप्र
45.आयुष्मान भारत स्वास्थ अवसंरचना मिशन- 25 अक्टूबर , वाराणसी, पीएम मोदी
46.प्रधानमंत्री जनधन योजना- 28 अगस्त 2014
47.मेक इन इंडिया- 25 सितंबर 2014
48.स्वच्छ भारत मिशन – 2 अक्टूबर 2014
49.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- 8 अप्रैल 2015
50.प्रधानमंत्री अमरूत मिशन- 24 जून 2015
भारत माला परियोजना- 31 जुलाई 2015
प्रधामंत्री फसल बीमा योजना- 13 जनवरी 2016
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- 1 मई 2016
उड़ान योजना- 27 अप्रैल 2017
प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत)- 23 सितंबर 2018
आत्मनिर्भर भारत अभियान- 12 मई 2020
पीएम स्वनिधि योजना-1 जून 2022
अमरूत 2.0- 1 अक्टूबर 2021

