वन लाइनर करंट अफेयर्स 10 जून 2021
हाल ही में किसे भारत का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है- अनूप चंद्र पांडेय। ( मुख्य चुनाव आयुक्त- सुशील चंद्रा, दूसरे चुनाव आयुक्त- राजीव कुमार हैं)
सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 3 लाख 61 हजार मकानों के निर्माण के लिए कितनें प्रस्तावों को मंजूरी दी है। – 708
हाल ही में कौन सा देश समुद्री थूक (sea snot or sea saliva) जैसी समस्या का सामना कर रहा है- तुरकी (राष्ट्रपति- रेचेप तैय्यप एर्दोगन)
पाकिस्तान के बल्लेबाज मुशद्दिक अहमद नें 28 गेंदों में 115 बनाकर रिकार्ड कायम किया है।
बिटकाईन को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने वाला दुनियां का पहला देश कौन है- अलसल्वाडोर
किस राज्य नें ‘प्राणवायु देवता पेंशन योजना’ शुरू की है- हरियाणा
टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में कितनें भारतीय शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है- तीन विश्वविद्यालय ( आईआईएससी बंगलौर, आईआईटी रोपड़, आईआईटी इदौर)
हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक और आर्थिक परिषद के लिए 2022-24 की अवधि के लिए चुना गया है- भारत
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया गया है- 8 जून