Site icon StudywithGyanPrakash

विश्व कैंसर दिवस 2019 II World Cancer Day 2019

विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी 2019

World Cancer Day 2019

Important Topic With all Exams
विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फ़रवरी को मनाया जाता है !1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया !
इस बार का विषय “I AM And I Will” (मैं तैयार हूँ,मैं लडूंगा/लडूंगी) रखा गया है, इस विषय के अंतर्गत 2019-2021 तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें !
2014 में इसे विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्य 5 पर केंद्रित किया गया है जो कैंसर के कलंक को कम और मिथकों को दूर करने से संबंधित है !
वर्तमान में, दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं !
वर्ष 2025 तक, कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों के बढ़कर प्रति वर्ष 60 लाख होने का अनुमान है। यदि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2025 तक कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों में 25 प्रतिशत कमी के लक्ष्य को हासिल किया जाए तो हर साल 15 लाख जीवन बचाए जा सकते हैं !
भारत में महिलाओं में पाया जाने वाला सबसे कॉमन कैंसर हैं ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स का कैंसर, ओवेरियन कैंसर, लिप एंड ओरल कैविटी और कोलोरेक्टल कैंसर !
भारत में कैंसर दूसरी सबसे बड़ी वजह है जिसके वजह से सर्वाधिक मौतें होती हैं !
2018 में कैंसर के कुल 1157294 नये मामले देखने को मिले !

Exit mobile version