Site icon StudywithGyanPrakash

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी- 60 दिनों की रणनीति से कैसे बनें

UPPSC REVIEW OFFICER/ ASSISTANT REVIEW OFFICER- 60 DAYS STRATEGY

BOOKS AND STUDY MATERIAL

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए आनलाइन आवेदन शुरू कर दिये हैं। जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2018 तक है। समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी एक राजपत्रित पद है जिसमें साक्षात्कार की प्रक्रिया शामिल नहीं है, यानी की आप सिर्फ प्री और मुख्य परीक्षा पास करके एक पीसीएस आधिकारी बननें के रूतबे वाला एक पद पा कर अपनें कैरियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं। ऐसा नही है कि 60 दिनों मे यह परीक्षा पास नहीं की जा सकती है, निश्चित रूप से यह एक ऐसी परीक्षा है जिसे आसानी से 60 दिनों मे पास किया जा सकता है, बशर्ते कि आप इसके लिए दृढ़ संकल्पित हों।

आइए हम बता ते हैं कि इस परीक्षा को 60 दिनों मे कैसे पास किया जा सकता है,क्योंकि अभी सामनें प्रारंभिक परीक्षा है अतह हम यहां प्रारम्भिक परीक्षा को क्रैक करने की रणनीति पर बात करेंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा के पाठ्यक्रम को जान लेना सबसे पहला काम है, आइए देंखे कि इस प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है।

प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम-

प्रारम्भिक परीक्षा मे कुल दो पेपर होते हैं

प्रथम प्रश्न पत्र- सामान्य अध्ययन –समय 2 घंटे , कुल प्रश्न 140 तथा कुल अंक 140

द्वितीय प्रश्न पत्र- सामान्य हिन्दी- समय 1 घंटा, कुल प्रश्न- 60, पूर्णांक- 60

कुल परीक्षा 200 अंको की होती है, जिसमें 150 अंक प्राप्त करनें की रणनीति बनानी होगी।

पहले आप पूरा स्लेबस देखिये-

समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा प्रथम प्रश्न पत्र ( सामान्य अध्ययन का स्लेबस)-

समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा द्नितीय प्रश्न पत्र ( हिन्दी  का स्लेबस)-

अप्लाई करने के लिए नीचे के लिंक का प्रयोग करें-

यूपीपीएससी आफिसियल वेबसाइट-

http://uppsc.up.nic.in/

Download notification- http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx

इन 60 दिनों में आपको सिर्फ अपनी पढ़ाई से मतलब रखना है, कहते हैं ज्यादा पढ़ना भी आपके चयन मे बाधा बन सकता है, जो भी पढ़े, ठोस पढ़े और उसको याद रखने की कोशिश करें।

नोट्स बनाए-

कोई भी परीक्षा हो उसे पास करनें मे आपके अपनें नोट्स विशेष अहमियत रखते हैं, जो कुछ भी पढ़े, उसको लिखते हुए चलें।

कोचिंग जरूरी है कि नहीं-

जी बिल्कुल नहीं। मै ऐसे बहुत सारे लोगों को जानता हूं, जिन्होनें बहुत ही सम्मानजनक रूप से यूपीएससी और राज्य लोक सेवा आयोग  की बहुत सारी परीक्षाएँ उत्तीर्ण की है।  पाठ्यक्रम की सही समझ, पुस्तकों का सही चयन और रोज अध्ययन करने की सही

रणनीति –

किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने की बुनियाद है, और उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षांए भी इस नियम का अपवाद नहीं है।

सोसल मिडिया और इंटरनेट का सहारा कैसे लें-

सबसे पहले मै आपको एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोई भी वेबसाईट,यू ट्यूब चैनल, फेसबुक ग्रूप, कोचिंग आपको सफल नही बना सकता , जबतक कि आप स्वयं परिश्रम न करें। स्वाध्याय बहुत ही जरूरी है, सफल होने के लिए नहीं वरन विषय की सही समझ होनें के लिए पढ़े. कहा है न, काबिल बनों, सफलता झक मार के आयेगी।“

कौन कौन सी बुक्स पढ़े-

यहां हम बुक्स की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आप चाहे तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप खरीद सकते हैं अगर आप के शहर मुहल्ले मे ये किताबें न मिल रही हो, अन्यथा की स्थिति मे आप सीधे दुकान से पर्चेज कर सकते हैं।

भारतीय भूगोल-
एनसीईआरटी की कक्षा 11 की बुक- भौतिक पर्यावरण
परीक्षावाणी की भारतीय भूगोल
( Best buy link http://amzn.to/2D8pZBG )
घटनाचक्र पुर्वावलोकन – भूगोल
( Best Buy link – http://amzn.to/2DcgIYO )
विश्व भूगोल-
महेश बर्नवाल
( Best buy link –
http://amzn.to/2DffNXe )
भारतीय अर्थव्यवस्था-
प्रतियोगिता दर्पण अतिरिक्तांक
अगर आप नये विद्यार्थी हैं तो बेसिक कन्सेप्ट को क्लीयर करनें के लिए पहले परीक्षावाणी की भारतीय अर्थव्यवस्था को जरूर पढ़ लीजिए।
घटनाचक्र पुर्वावलोकन ( Best buy link- http://amzn.to/2DdNDvW )
संविधान और राजव्यवस्था –
एम लक्ष्मीकांत ( हिन्दी संस्करण पाने के लिए यहा पर क्लिक करें- http://amzn.to/2mtJQ3b
एम लक्ष्मीकांत ( अंग्रेजी संस्करण के लिए यहां जायें- http://amzn.to/2mBHMqH )
वाणी प्रकाशन- भारतीय राजव्यवस्था
घटनाचक्र पुर्वावलोकन ( Best buy link – http://amzn.to/2AYuZmI )

 

कृषि-
इतिहास-
कक्षा 6 से 12 की एऩसीईआरटी की बुक्स
प्रारम्भिक भारत का परिचय- रामशरण शर्मा ( Best buy link- http://amzn.to/2EDy6CH )
मध्यकालीन भारत- राजनीति, समाज और संस्कार- चंद्रा सतीश

आधुनिक भारत का इतिहास- विपिन चंद्रा

( English Version – http://amzn.to/2mFGfAb )

( Hindi Version – http://amzn.to/2AXMCTt )

भारत का राष्ट्रीय आंदोलन- विपिन चंद्रा ( buy English edition- http://amzn.to/2D2hCU7 , buy hindi edition- )

समकालीन विश्व का इतिहास- 1890-2008- अर्जुन देव

Buy hindi edition – http://amzn.to/2EGsJCT

buy english edition- http://amzn.to/2CYlUMp

किरण कम्पटिशन – इतिहास एक दृष्टि में ( Best buy link http:///2EF5l8M )
घटनाचक्र पुर्वावलोकन ( Best Buy link – http://amzn.to/2mw1MKv )
विज्ञान-
लुसेंट .( यह पुस्तक जरूर खरीद लें- http://amzn.to/2r3aXHV )
 घटनाचक्र पुर्वावलोकन ( Buy link- http://amzn.to/2AYoCzu )
एनसीईआरटी की किताबें
समसामयिक घटनाक्रम-

घटनाचक्र  ( Buy link- http://amzn.to/2AXGsCP )

 

 

 

 

 

 

पिछले 10 साल का प्रश्नपत्र व साल्व-

यहां क्लिक करें। (http://amzn.to/2DgATon )

Exit mobile version