Site icon StudywithGyanPrakash

स्पेशल इनवेस्टमेन्ट रीजन एक्ट (SIR Act) उत्तर प्रदेश में होगा लागू

स्पेशल इनवेस्टमेन्ट रीजन एक्ट (SIR Act) उत्तर प्रदेश में होगा लागू

बड़े निवेशको को आकर्षित करने के लिए कौन सा राज्य स्पेशल इनवेस्टमेन्ट रीजन एक्ट (SIR Act) लागू करेगा
A).उत्तराखंड
B).उत्तर प्रदेश
C).दिल्ली
D).बिहार

उत्तर- उत्तर प्रदेश
यूपी को दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनानें के लिए SIR Act को यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिली है.
इस एक्ट को निर्माण (Nodal Investment Region for Manufacturing) नाम दिया गया है.
इसके तहत प्रदेश के चारो भौगोलिक क्षेत्रो में कम से कम चार SIR बनाये जायेंगे.
इस तरह का एक्ट अभी भारत के मात्र तीन राज्यो में लागू है- गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक
यूपी इसे लागू करने वाला 4था राज्य बनेगा.
उप्र में अवस्थापना और औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव- अनिल कुमार सागर

Exit mobile version