हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न- ‘मीमांसा’ का सही पर्यायवाची शब्द है
- स्वरूप
- सुविज्ञता
- समालोचन
- निष्क्रिय
उत्तर- समालोचन
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नही है
- रमा
- इंदिरा
- कमला
- भारती
उत्तर- भारती
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सा शब्द कपड़ा का पर्यायवाची नही है
- वस्त्र
- पट
- वसन
- वासन
उत्तर- संभावित है वासन, जिसका एक अर्थ निवास से है लेकिन दूसरा अर्थ कपड़ा भी है।
प्रश्न- ‘जो व्याकरण जानता हो’ के लिए एक शब्द है
- व्याकरणिक
- वैयाकरण
- व्याकरणज्ञाता
- उपरोक्त कोई नही
उत्तर- वैयाकरण