Site icon StudywithGyanPrakash

1 May 2024 Current Affair Daily Current Affair PDF by Study with Gyan Prakash

1 May 2024 Current Affair Daily Current Affair PDF by

Study with Gyan Prakash

1 मई 2024 करंट अफेयर प्रश्नावली

1).गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 किस भारतीय को प्रदान किया गया है

उत्तर- छत्तीसगढ़ के पर्यावरण कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन (हसदेव अरण्य आंदोलन) के संयोजक आलोक शुक्ला को , गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार की स्थापना 1989 में अमेरिका के रिचर्ड और रोडा गोल्डमैन के द्वारा की गयी, इसे ग्रीन नोबेल के नाम से भी जाना जाता है.

2).किस राज्य में नीलगिरी तहर का सर्वेक्षण शुरू किया गया है

उत्तर-तमिलनाडु

सर्वेक्षण का उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजाति को बेहतर ढंग से समझना और संरक्षित करना है. यह सर्वेक्षण भारतीय वन्यजीव संस्थान WII, WWF and IUCN जैसे संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है. नीलगिरी तहर केरल और तमिलनाडु में पाया जाने वाला संकटग्रस्त हिरऩ जैसा प्राणी है.यह तमिलनाडु का राज्य पशु है.

3).पतंजलि के कितनें उत्पादों को उत्तराखंड सरकार नें बैन कर दिया है

उत्तर-14, रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट का उल्लंघन करने के लिए आपराधिक शिकायत भी दर्ज हुई है.

4).प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी के रूप में किसनें कार्यभार ग्रहण किया है

उत्तर- न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) दिनेश कुमार को चार साल के लिए नियुक्ति प्रदान की गयी है.

5).भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान IITM के एक अध्ययन के अनुसार 1950 से 2020 के बीच हिन्द महासागर कितना गर्म हो गया है

उत्तर-1.2 डिग्री सेल्सियस

2020 से 2100 केबीच यह 1.7 से 3.8 डिग्री सेल्सियस गरम होगा.

6). हाल ही में किस राज्य की कपड़ा शिल्प कला अजरख को जीआई टैग मिला-

उत्तर-गुजरात

7).हाल ही में शंघाई तीरंदाजी विश्वकप 2024 में भारत नें कुल कितनें मेडल जीते है-

उत्तर- 8 मेडल

शंघाई तीरंदाजी विश्वकप 2024 का आयोजन चीन के शंघाई में हुआ.

इसका पहला चरण 13 से 28 अप्रैल तक हुआ.

8). हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैज दिवस कब मनाया गया-

उत्तर- 30 अप्रैल

जैज एक संगीत में प्रयोग होने वाला यंत्र है. पहली बार यह दिवस कब मनाया गया- 2011में

Q).हाल ही में भारत के अभय शर्मा को किस देश की क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है-

उत्तर- युगान्डा

T20 वर्ल्ड कप- 1 से 29 जून वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा.

कनाडा,युगान्डा, अमेरिका इसमे पहली बार हिस्सा ले रहे है. पहली बार इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी.

Q).हाल ही में किसे इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है-

उत्तर- डा. कृष्णा एला

 Q).हाल ही में किस देश नें कामिकेज ड्रोन को लांच किया है-

उत्तर- इरान नें

Q).हाल ही में 2024 बैच ओपन चैलेन्जर स्क्वैश का एकल खिताब किसनें जीता है-

उत्तर- वेलावन सेन्थिल कुमार

Q).हाल ही में किसनें मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए 2024 कैम्ब्रिज समर्पित शिक्षक पुरस्कार जीता है-

उत्तर- जीना जस्टस

शारजाह गर्ल्स ब्रान्च की शिक्षिका जीना जस्टस जिन्होनें अभी मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए 2024 कैम्ब्रिज समर्पित शिक्षक पुरस्कार जीता है. जीना जस्टस मूल रूप से तिरूवनंतपुरम केरल की रहने वाली है. जीना जस्टस को उनकी उत्कृष्ट सलाह और दान के प्रति समर्पण के लिए पहचाना गया था.

Q).हाल ही में नवरत्न का दर्जा पाने वाली कंपनी कौन सी बनी है-

उत्तर- HUDCO and IREDA

IREDA- Indian renewable energy development agency limited

HUDCO- Housing and Urban development cooperation limited

अभी तक ये दोनो कंपनियां मिनी रत्न थी.

Q).हाल ही में भारत का पहला अपग्रेडेबल ATM किसनें लांच किया है-

उत्तर- Hitachi Payment Services

इस अपग्रेडेबल एटीएम में पैसे जमा व निकासी दोनो कर सकतें है.यहां किसी भी बैंक से आप पैसे जमा न निकासी कर सकते है.

ATM- Automatic Teller machine

CMR- Cash recycling machine

जनवरी से अप्रैल माह की करंट अफेयर की सम्पूर्ण पीडीएफ बुक के लिए यहां क्लिक करें

डेली करंट अफेयर टेलीग्राम क्विज के लिए यहां क्लिक करें और चैनल ज्वाईन करें

मेन टेलीग्राम चैनल के लिए यहां क्लिक करके ज्वाईन करें

अधिक जानकारी हेतु हमें लिखे- studywithgyan@outlook.com

Exit mobile version