12 September 2021 Current Affairs Quiz 12- UPSC PSC BANK RRB SSC ETC
Gyan Prakash
12 September 2021 Current Affairs Quiz 12-
UPSC PSC BANK RRB SSC UPSSSC GIC RO ARO ETC EXAMS
1.वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेन्सन डे कब मनाया गया
A.7 सितंबर
B.8 सितंबर
C.9 सितंबर
D.10 सिंतबर
वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेन्सन डे- 10 सितंबर
थीम- Crating hope through Action
प्रति वर्ष 10 सितंबर को इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) का आयोजन करती है. बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO)भी इसमें भागीदार है. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) मनाने के पीछे का उद्देश्य विश्व में तेजी से बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है.
2.विश्व के सबसे बड़े कार्बन अवशोषण संयत्र ‘ओर्का’ (Orca Plant)’ को किस देश ने शुरू किया है
A.भारत
B.आइसलैंड
C.फिनलैंड
D.स्वीडेन
उत्तर- आइसलैंड
यह संयंत्र हवा से कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित कर उसे फिर से खनिज में बदल देता है।
ओर्का- ऊर्जा
ओर्का के पास हर साल इस तरह से वातावरण से 4,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड निकालने की क्षमता है।
शिक्षा पर्व 2021 के उद्घाटन समारोह के समय ‘विद्यांजलि पोर्टल’ को किसनें लांच किया है
A.राजनाथ सिंह
B.अमित शाह
C.नरेन्द्र मोदी
D.राहुल गांधी
विद्यांजलि पोर्टल- नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पोर्टल का शुभारंभ 7 सितबंर को किया।
इस पोर्टल से कोई भी समुदाय या वय्क्ति अपनी पंसंद के सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलो से जुड़कर योगदान दे सकते हैं।
4.भारतीय वायुसेना में शामिल MRSAM किस प्रकार का हथियार है
A.ड्रोन
B.हेलीकाप्टर
C.मिसाइल
D.टैंक
उत्तर- मिसाइल सिस्टम
इस मिसाइल सिस्टम को बराक आठ एयर डिफेन्स सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है
यह मिसाइल प्रणाली 70 किमी तक यूएवी, हेलीकाप्टर, मिसाइल, ड्रोन आदि को नष्ट कर सकती है
इसे भारत और इजराइल ने मिलकर बनाया है।
(Surface-to-Air Missile Air Defence System)
5.NIRF India Ranking 2021 में किस आईआईटी संस्थान नें शीर्ष स्थान हासिल किया है
A.आईआईटी मद्रास
B.आईआईटी कानपुर
C.आईआईटी हैदराबाद
D.आईआईटी बाम्बे
उत्तर-आईआईटी मद्रास
NIRF- National Institutional Ranking Framework
भारतीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नें 9 सितंबर को पूरे भारत के शीर्ष विवि और कालेजो को सूचीबद्ध् करते हुए NIRF India Ranking 2021 को जारी किया है।
जिसमे IIT मद्रास को पहला स्थान मिला है।
NIRF India Rank 2021: Top 3
1.आईआईटी मद्रास
2.आईआईटी बेंगलूरू
3.आईआईटी बाम्बे
तमिलनाडु के नये राज्यपाल कौन बनें है
A.बेबी रानीं मौर्य
B.आरिफ मोहम्मद खान
C.जगदीश मुखी
D.आर एन रवि
उत्तर- आर एन रवि
केंद्र के वार्ताकार और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आर एन रवि को नागालैंड से तमिलनाडु के नए राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु से पंजाब का गवर्नर बनाया गया है।वह पहले पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
वहीं, असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नई नियुक्ति होने तक उनके प्रभार के अलावा नगालैंड के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. यह पद बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे देने के बाद खाली हुआ था. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सेना के उप प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे
किस राज्य नें हाल ही में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ नामक कार्यक्रम को लांच किया है
A.लद्दाख
B.जम्मू कश्मीर
C.दिल्ली
D.हरियाणा
बिजनेस ब्लास्टर्स- दिल्ली सरकार का कार्यक्रम
इस हफ्ते की शुरुआत में, अरविंद केजरीवाल सरकार ने ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ परियोजना शुरू की थी, जिसके तहत कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के छात्रों को प्रारंभिक राशि दी जाएगी और उन्हें इस रकम को छोटे व्यवसाय में निवेश करना होगा।
हाल ही में किस बैंक नें BOB World नामसे नया अप्लीकेशन लांच किया है
A.यूनियन बैंक
B.बैंक आफ बड़ौदा
C.स्टेट बैंक
D.एचडीएफसी बैंक
उत्तर- BOB World – Bank of Baroda
Ceo- संजीव चड्ढा
चेयरमैन- हंसमुख अधिया
मुख्यालय- बडोदरा
अन्तराष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2021 को किसे देने की घोषणा की गयी है
A.एन कस्तूरीरंगन
B.प्रो सीएनआर राव
C.के कमलेश्वरन
D.के सिवन
उत्तर-
अक्षय ऊर्जा स्रोतो और ऊर्जा भंडारण में अनुसन्धान के लिए भारत रत्न प्रो सीएनआर राव को अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार प्रदान करनें की घोषणा की गयी। एनर्जी फ्रंटियर के नाम से विख्यात इस पुरस्कार को ऊर्जा अनुसंधान क्षेत्र में नोबेल के तुल्य माना जाता है।
प्रो राव को यह पुरस्कार 14 अक्तूबर 2021 को रोम में क्विरिनल पैलेस में इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला की उपस्थिति में दिया जायेगा।