Site icon StudywithGyanPrakash

14 May Current Affairs Daily Current Affairs by Study with Gyan Prakash

14 May Current Affairs Daily Current Affairs by

Study with Gyan Prakash

1).हाल ही में रिजर्व बैंक नें किसे एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है-

उत्तर-  लक्ष्मीकान्त राव
2).हाल ही में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटनें के लिए पहला कानून किसनें पारित किया है-

उत्तर- युरोपियन संघ

3).हाल ही में राष्ट्रमंडल सचिवालय नें भारत की किस पहल को स्मार्ट सरकार की सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के रूप में मान्यता दी है-

उत्तर- CPGRAMS

Centralised Public Grievance Redress and monitoring System.

इस पुरस्कार से तीन देशों की पहल सम्मानित हुई है- भारत, केन्या, नामीबिया

4).हाल ही में कृषिकल्प नें किसान उत्पादक संगठनों के लिए भारत का पहला त्वरक कार्यक्रम कहां लांच किया-

उत्तर- बंगलुरू

5).हाल ही में उर्दू साहित्यकार सलाम बिन रज्जाक का निधन हो गया है उन्हें किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला-

उत्तर- 2004 

6).भारत में चीन के नये राजदूत कौन बनें हैं-

उत्तर-  जू फेईहोंग
18 महीनों बाद चीन नें भारत में अपना अम्बेस्डर बनाया है.
7).राष्ट्रीय महिला हाकी लीग 2024-25 के पहले चरण का विजेता कौन रहा-

उत्तर- हरियाणा
आयोजन- 30 अप्रैल से 9 मई तक राची झारखंड में हुआ.

8).हाल ही में IFFCO के नये अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया-

उत्तर- दिलीप संघानीं
IFFCO- Indian farmers fertilizers cooperative
स्थापना- 1967, मु.नई दिल्ली

9).हाल ही में National Technology day कब मनाया गया-

उत्तर- 11 मई

10).हाल ही में AI के लिए ISO 42001:2023 certification प्राप्त करने वाली दुनियां की पहली कंपनी कौन बनी है-

उत्तर- इन्फोसिस

यहां डेली करंट अफेयर वन लाईनर नियमित रूप से प्रकाशित होते हैं.

 

Exit mobile version