Site icon StudywithGyanPrakash

15 February 2022 Current Affairs

15 February 2022 Current Affairs

नमस्कार दोस्तों, यह 15 फरवरी 2022 का सम्पूर्ण करंट अफेयर्स है, जिसकी पीडीएफ आप नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है. डेली करंट अफेयर्स की पीडीएफ के लिए प्रतिदिन इस वेबसाईट पर विजिट जरूर किया करें.

Q1). भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

A.11 फरवरी

B.12 फरवरी

C.13 फरवरी

D.14 फरवरी

Answer-C

Q2). राज्यसभा में प्रस्तुत आकड़ो के मुताबिक  2020 में कितनें लोगो नें बेरोजगारी से आत्महत्या कर ली है

A.3548

B.4990

C.7645

D.2346

Answer-A

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau – NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, पहले महामारी वर्ष, 2020 में  बेरोजगारों के बीच आत्महत्या की सबसे अधिक संख्या देखी गई।

मुख्य बिंदु

Q3).भारत नें हाल ही में किस देश के साथ पर्यटन को बढ़ावा देनें के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है

  1. श्रीलंका
  2. आस्ट्रेलिया
  3. अमेरिका
  4. कनाडा

Answer-B

Q4).विदेश में 3000 रन बनाने वाली दुनियां की पहली खिलाड़ी कौन बन गयी है

A.मिताली राज

B.शेफाली वर्मा

C.एलिस पेरी

D.एमेलिया केर

Answer-A

 

रिवीजन

Q5) हाल ही में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कब मनाया गया

A.4 फरवरी

B.10 फरवरी

C.12 फरवरी

D.14 फरवरी

Answer-B

Q6). सिंगल विंडो पोर्टल लांच करने वाला पहला केन्द्र शासित प्रदेश बना है

A.जम्मू कश्मीर

B.लद्धाख

C.चंडीगढ़

D.दिल्ली

Answer-A

हाल ही में कौन सा मंत्रालय रीइमेजिनिंग म्युजियम इन इंडिया पर अपनी तरह का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

A.रक्षा मंत्रालय

B.स्वास्थ मंत्रालय

C.संस्कृति मंत्रालय

C.रेल मंत्रालय

Answer-C

केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय 15-16 फरवरी  2022 को रीइमेजनिंग म्युजियम इन इंडिया पर अपनी तरह का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा.

संस्कृति मंत्री- जी किशन रेड्डी

Revision-

भारत किस देश को आधार का अपना पहला संस्करण लांच करने में मदद करेगा

A.नेपाल

B.श्रीलंका

C.मलेशिया

D.जापान

Answer-B

श्रीलंका

दो राजधानी- कोलम्बो, श्रीजयवर्धने पुरम कोट्टे

करेंसी- श्रीलंका रूपिया

राष्ट्रपति- गोतबाया राजपक्षे

पीएम- महेन्द्र राजपक्षे

हाल ही में किस राज्य सरकार नें उच्च शिक्षा का विस्तार करनें के लिए ब्रिटिश काउन्सिल के साथ समझौता किया है

A.तेलंगाना

B.उत्तर प्रदेश

C.गोवा

D.झारखंड

Answer-A

तेलंगाना की राजधानी- हैदराबाद

हाल ही में किसनें 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार जीता है

A.रेलटेल

B.एचपीसीएल

C.इसरो

D.नाबार्ड

Answer-A

ICAI- Institute of Charted Accounts of India

वर्तमान रेलमंत्री- अश्विनीं वैष्णव

पहले रेल मंत्री- जान मथाई

रेलवे बोर्ड के सीईओ- विनय कुमार त्रिपाठी

Current Affairs PDF-Books- https://imojo.in/19MqxYv

Subscribe YouTube Channel- https://www.youtube.com/channel/UCqAxfdslPulepE0DSU2k2yA?sub_confirmation=I

Follow us on Instagram- https://www.instagram.com/studywithgyan/

आज के करंट अफेयर्स की पूरी पीडीएफ डाउनलोड करनें के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version