16 January 2022 Current Affairs करंट अफेयर्स जनवरी 2022
Gyan Prakash
16 January 2022 Current Affairs करंट अफेयर्स जनवरी 2022
♦हाल ही में 8 सीटर वेहिकल के लिए कम से कम कितनें एयरबैग को अनिवार्य कर दिया गया है?
4
5
6
8
उत्तर- 6
रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्रीमुताबिक जिन गाड़ियों में 8 यात्री बैठ सकते हैं, उनमें कम से कम 6 एयरबैग उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. यह नियम इस साल अक्टूबर 2022 से प्रभावी हो जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MoRTH) ने अपने बयान में कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल मोटर वेहिकल्स रूल्स (सीएमवीआर), 1989 में संशोधन कर सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने का फैसला किया गया है.
♦हाल ही मे भारतीय सेना दिवस कब मनाया गया
14 जनवरी
15 जनवरी
16 जनवरी
17 जनवरी
भारतीय सेना दिवस- 15 जनवरी
इस साल भारत का 74 वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। 15 जनवरी को नई दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
♦भारत का पहला सैनेटरी नैपकीन फ्री गांव कौन सा बनेगा
कुंबलांगी गांव केरल
पेरूल गांव
वेयान गांव
हाड़ा गांव
Answer-A
गांव में 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 5000 विशेष मैनस्ट्रुअल कप बांटे गए। हैं। इनका मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा।
♦ग्लोबल प्राईवेट बैंकिग अवार्ड्स 2021 में भारत के किस बैंक को सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक के रूप में नामित किया गया है
बैंक आफ बरोदा
यूनियन बैंक
एचडीएफसी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
Answer-C
एचडीएफसी बैंक
ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 में भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक के रूप में नामित किया गया है.
CEO: Sashidhar Jagdishan (27 Oct 2020–)
Headquarters: Mumbai
Founded: August 1994, India
♦हाल ही में कौन सा राज्य पहली बार विश्व बधिर टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023 की मेजबानी करेगा
महाराष्ट्र
कर्नाटक
पश्चिम बंगाल
केरल
Answer-D
बधिरों की अखिल भारतीय खेल परिषद को 10 से 20 जनवरी 2023 तक केरल के तिरूवनन्तपुरम में पहली बार विश्व बधिर टी 20 क्रिकेट चैम्पियनशिप की मेजबानीं करनें के लिए बधिरों के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल समिति से मंजूरी मिली है.
♦हाल ही में अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन हैं
कालेन पावेल
सराय खुमेलो
माया एंजेलो
कमला हैरिस
Answer-C
सिक्के पर एक तरफ माया एंजेलो है एक बाज के साथ दूसरी तरफ है अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन की तस्वीर
♦हाल ही में भारत में सबसे पसंदीदा यूपीआई लाभार्थी बैंक कौन सा बन गया है
बीओबी
पेटीएम पेमेन्ट बैंक
एक्सिस बैंक
कोटक महिन्द्रा बैंक
Answer-B
हेडक्वार्टर- नोएडा, सीईओ और एमडी- सतीश कुमार गुप्ता
अध्यक्ष- विजय शेखर शर्मा
♦हाल ही में इसरो नें गगनयान मिशन के लिए क्रायोजेनिक इंजन का कहां से सफल परीक्षण किया है
श्रीहरिकोटा आन्ध्र प्रदेश
बंगलूरू, कर्नाटक
अहमदाबाद, गुजरात
महेन्द्रगिरी, तमिलनाडु
Answer-D
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में इसरो प्रणोदन परिसर (प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स) में गगनयान कार्यक्रम के वास्ते 720 सेकंड की अवधि के लिए क्रायोजेनिक इंजन का गुणवत्ता परीक्षण किया जो सफल रहा। बेंगलुरु स्थित एजेंसी ने कहा कि बुधवार को हुआ इंजन का प्रदर्शन परीक्षण के उद्देश्यों के अनुरूप रहा।
♦हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यो की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किसनें नार्थ ईस्ट आन व्हील्स अभियान को शुरू किया है
नरेन्द्र मोदी
अमित शाह
मीनाक्षी लेखी
जी किशन रेड्डी
Answer-C
मिनाक्षी लेखी- संस्कृति राज्य मंत्री
संस्कृति राज्य मंत्री, मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में ‘नॉर्थ ईस्ट ऑन व्हील्स अभियान (North East on Wheels Expedition)’ शुरू किया है। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बाइक अभियान इस साल 8 से 16 अप्रैल के बीच निर्धारित है।
इस अभियान में भाग लेने वाले 75 बाइकर्स का चयन देश भर से किया जाएगा और वे 6 समूहों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग 9000 किमी की दूरी तय करेंगे
♦हाल ही में भारत नें श्रीलंका को विदेशी मुद्रा संकट से उबारनें के लिए कितने मिलियन डालर के ऋण की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है
800
900
1000
1100
उत्तर- 900 मिलियन डालर
श्रीलंका की राजधानी- कोलम्बो व श्री जयवर्धने पुरम कोट्टे