Site icon StudywithGyanPrakash

18 March 2022 Daily Current affairs in Hindi PDF download

18 March 2022 Daily Current affairs in Hindi

Q1). हाल ही में एशियाई युवा और जूनियर बाक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कहां पर किया गया?
जापान
जार्डन
हांगकांग
चीन

उत्तर- अम्मान (जार्डन)

ओमान में आयोजित हो रही एएसबीसी एशियाई यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ASBC Asian Youth and Junior Boxing Championship) में भारतीय बॉक्सरों ने दमदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय मुक्केबाजो नें जार्डन में आयोजित इस टुर्नामेंट मं कुल 15 स्वर्ण 10 रजत और 14 कांस्य पदक जीते हैं

भारतीय मुक्केबाजो नें जूनियर में 21 और युवा वर्ग में 18 पदक जीते हैं.

 

Q2) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया
7 मार्च
8 मार्च
16 मार्च
15 मार्च

National Vaccination Day:16 March

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस यानी नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाने के पीछे पोलियो वैक्सीन है। पहली बार उस समय मनाया गया था जब 1995 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

साल 2014 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भारत को ‘पोलियो मुक्त देश’ घोषित किया था।

नेशनल वैक्सीनेशन डे 2022 की थीम ‘वैक्सीन वर्क फर ऑल’

Q3). 16th Asian Women’s Junior Handball Championship का आयोजन कहां पर हुआ
A.थाईलैंड
B.कजाखस्तान
C.जापान
D.नेपाल

16th Asian Women’s Junior Handball Championship- Almaty (Kazakhstan).

भारतीय महिला टीम नें कजाकिस्तान में आयोजित जूनियर एशियन महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण जीता
भारत नें थाईलैंड को हराया.

Q4) फिडे शतरंज ओलम्पियाड 2022 कहां पर आयोजित होगा
A.मेलबर्न
B.बीजिंग
C.चेन्नई
D.टोकियो

उत्तर- 44वें शतरंज ओलम्पियाड का आयोजन पहले रूस में होना था जिसे अब हटाकर भारत के चेन्नई मे किया जायेगा.

भारत नें वर्ष 2013 में यह आयोजन किया था.

FIDE- दुनियां में सभी शतरंज सम्बन्धी खेल का नियामक है. फिडे का मुख्यालय- लुसैन,स्वीटजरलैंड

अध्यक्ष- आरकड़ी ड्कोरविच

Q5)भारत की पहली मेडिकल सिटी इंद्रायणी मेडिसिटी कहां पर आयोजित होगी
A.कोलकाता
B.पुणे
C.पणजी
D.श्रीनगर

महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने एक छत के नीचे सभी प्रकार के विशेष उपचार प्रदान करने के लिए पुणे में देश का पहला चिकित्सा शहर ‘इंद्रायणी मेडिसिटी (Indrayani Medicity)’ स्थापित करने की घोषणा की है। यह पुणे के खेड़ तालुका में 300 एकड़ भूमि क्षेत्र में आएगा। इस परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करने का अनुमान है।\

उत्तर-इंद्रायणी मेडिसिटी में अस्पताल, चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, फार्मास्युटिकल निर्माण, वेलनेस और फिजियोथेरेपी के केंद्र होंगे और यह देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां सभी उपचार एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।

Q6).चीनी फर्मों को डेटा लीक करनें के लिए रिजर्व बैंक नें किस बैंक को दंडित किया है
A.स्टेट बैंक
B.पेटीएम पेमेन्ट बैंक
C.यूनियन बैंक
D.पोस्टल पेमेन्ट बैंक

जानकारी ​भी आ रही है जिसमें आरबीआई ने पेटीएम को आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है। दरअसल आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की है। आईटी सिस्टम का सिस्टम ऑडिट करने के लिए इसलिए बैंक को अपने आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है।

खबर है कि पेटीएम अपने यूजर का डेटा चाईनीज कंपनियों को शेयर करता है.

पेटीएम पेमेन्ट बैंक- वन 97 कम्यूनिकेशन
विजयशेखर शर्मा- सीईओ व संस्थापक

Q7).भारत की किस डाक्यूमेंन्ट्री फिल्म को आस्कर 2022 के लिए बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म में नामांकित किया गया
A.राईटिंग विथ फायर
B.ड्राईव माय कार
C.फ्ली
D.द हैंड आफ गाड

राइटिंग विथ फायर आस्कर मे नामांकित होने वाली पहली भारतीय डाक्युमेंटरी बनी है.

‘राइटिंग विद फायर’ दलित महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे अखबार ‘खबर लहरिया’ पर प्रकाश डालता है। इस अखबार की शुरुआत साल 2002 में दिल्ली स्थित एनजीओ निरंतर द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट में की गई थी। ‘राइटिंग विद फायर’ में ‘खबर लहरिया’ के प्रिंट से डिजिटल में शिफ्ट होने की जर्नी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में मीरा और उनके साथी पत्रकारों की कहानी बताई गई है। जो नई तकनीक सीखते हुए पितृसत्ता पर सवाल उठाती हैं, पुलिस बल की अक्षमता की जांच करती हैं, और जाति व लिंग हिंसा के पीड़ितों के बारे में लिखती हैं।

Q8).हाल ही में My11Circle का ब्रान्ड अम्बेस्डर कौन बना है
A.शुभमन गिल
B.ऋतुराज गायकवाड़
C.उपरोक्त दोनो
D.विराट कोहली

शुभमन गिल और रितु गायकवाड़ बनें माय 11 सर्कल के ब्रांड अम्बेस्डर

माय11 सर्कल लखनऊ सुपर जायेन्ट्स का आधिकारिक टाईटल स्पान्सर भी है.

माय11 सर्कल की पैरेन्ट कंपनी- गेम्स24×7

गेम्स11 सर्कल ही रम्मी, यू गेम्स कंपनियों की भी पैरेन्ट्स कंपनी ह .

गेम्स 24×7के ब्रांड अम्बेस्डर- ऋतिक रोशन

गेम्स24×7 की स्थापना- 2006, संस्थापक- भाविन पांड्या र त्रिविक्रमण थंपी हैं.

Q9).हाल ही में कहां पर देश का पहला AI और रोबोटिक्स टेक्नोलाजी पार्क लांच किया गया है
A.ओडिशा
B.कर्नाटक
C.केरल
D.मध्य प्रदेश

 

कर्नाटक

पार्क का नाम- ARTPARK
IISc द्वारा स्थापित एक गैर लाभकारी फाउन्डेशन द्वारा प्रचारित किया गया है.

इसे भारतीय विज्ञान संस्थान-आईआईएस बंगलुरु द्वारा राज्य और केंद्र सरकारों से 230 करोड़ रुपये के पूंजी व्‍यय के साथ स्थापित किया गया है।

आर्टपार्क का उद्देश्य देश में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, गतिशीलता, बुनियादी ढांचे, कृषि, खुदरा और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में महत्वाकांक्षी मिशन-मोड के तहत अनुसंधान परियोजनाओं को निष्पादित करके नवाचारों को दिशा प्रदान करना है।

Q10).हाल ही में किस राज्य नें ई-आटो पंजीकरण और खरीद के लिए MyEV पोर्टल लांच किया है
A.दिल्ली
B.आन्ध्र प्रदेश
C.राजस्थान
D.मध्य प्रदेश

उत्तर- दिल्ली सरकार नें

दिल्ली में ई आटो की खरीद पर 5% की छूट (अनुदान) भी मिलेगी.

इलेक्ट्रिक वेहिकल पंजीकरण में टाप स्टेट-उत्तर प्रदेश

इलेक्ट्रिक वेहिकल सिटी- गुजरात का केवड़िया

दुनियां का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वेहिकल स्टेशन- हिमाचल प्रदेश के काजा में

 

Download As PDF- Click Here Now

Exit mobile version