19 January 2022 Current Affairs in Hindi करंट अफेयर्स 2022
Gyan Prakash
18 January 2022 Current Affairs in Hindi करंट अफेयर्स 2022
19 January 2022
♦हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दावोस एजेन्डा शिखर सम्मेलन 2022 में भारत की अध्यक्षता किसने की है
A.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
B.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C.केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
D.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिंह
Answer-A
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दावोस शिखर सम्मेलन 2022 को सम्बोधित किया है.
आयोजन- 17-21 जनवरी तक चलेगा.
दावोस एजेन्डा 2022 – शिखर सम्मेलन का आयोजन कोविड के कारण वर्चुअल तरीके से आयोजित हो रहा है.
थीम 2022- दुनियां का राज्य
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की स्थापना- जनवरी 1971 मे हुई. मुख्यालय-कोलगनी, स्वीटजरलैंड , अध्यक्ष- क्लाउस श्वाबे
♦ Inequality kills report 2021 को किसनें जारी किया है
A.United Nation
B.Oxfam India
C.WEF
D.World Bank
Answer-B
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालो में दुनिया में 99 प्रतिशत लोगो की आमदनी गिरी है और 16 करोड़ लोग गरीब की श्रेणी में आ गये है.
वही दूसरी तरफ महामारी काल में दुनियां के दस सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति प्रतिदिन 3 अरब डालर की दर से बढ़कर 1500 अरब डालर (111 लाख करोड़ रूपये) हो गयी .
♦हाल ही में किस महासागर के अंदर बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है
हिन्द महासागर
प्रशान्त महासागर
आर्कटिक महासागर
अटलांटिक महासागर
Answer-B
ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप में स्थित टोंगा आइलैंड (Tongo Island) में समुद्र के नीचे इतना भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Eruption Inside Sea) हुआ है कि इसकी आवाज 10 हजार किलोमीटर दूर अलास्का में सुनाई देने लगी. इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों (Pacific coastlines) में जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. सैटेलाइट इमेज में टोंगा-हंगा हापाई में ज्वालामुखी (Hunga Tonga-Hunga Ha’apai volcano spew) के कारण आसमान में धुएं और राख के गुबार उठने लगे हैं. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने शनिवार 15 Jan को किए रिकॉर्ड के आधार पर बताया कि ज्वालामुखी 5.8 भूकंप की तीव्रता जितनी शक्तिशाली थी, जो शून्य गहराई पर दर्ज किया गया था. ज्वालामुखी की वजह से प्रशांत महासागर में तटीय क्षेत्रों में चार फीट से ऊंची लहरें उठ कर तटों से टकरा रही हैं. विशाल लहरों को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
टोंगा के टोंगा-हंगा हापाई में अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट का इतिहास रहा है. यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट की घटना होती रहती है. यह राजधानी Nuku’alofa से 65 किलोमीटर दूर है. 2009 के विस्फोट के दौरान यहां के समुद्री तट से पानी बाहर आने लगा था. 2015 में भी ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें और राख हवा में तैरने लगी थी.
♦हाल ही मे किस विश्वविद्यालय के द्वारा जई, गेहूं और चावल की नई किस्मों को विकसित किया गया है
जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि
विक्रम विवि
राम मनोहर लोहिया अवध विवि
लखनऊ विवि
Answer-A
जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि मध्य प्रदेश के जबलपुर मे स्थित है. जहां जई की दो,गेहूं की दो और चावल की एक नई किस्म और नाईजर ( रामतिल)की तीन किस्में बनायी गयी हैं.
इन किस्मों का परीक्षण अलग अलग जलवायु में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए किया गया है.
जई की नयी किस्म- JO 05-304 (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए)
गेहूं की नयी किस्म- MP 1323 & MP 1258
चावल की नई किस्म- JR 10
♦वित्त मंत्रालय के अनुसार भारत को वर्ष 2022 तक कितना विदेशी कर्ज चुकाना है
A.250 बिलियन डालर
B.256 बिलियन डालर
C.750 बिलियन डालर
D.1000 बिलियन डालर
Answer-B
दिसंबर 2022 तक 256 बिलियन डालर का विदेशी कर्ज मेच्योर हो रहा है
सितंबर 2021 में टोटल विदेशी कर्ज 596 बिलियन डालर था, जिसमें से भारत को 256 बिलियन डालर 2022 के अंत तक चुकाना है.
यह कर्ज पिछले 20 वर्षो के दौरान लिया गया था.
♦सरकार कितनें तरह का कर्ज लेती है
देशी कर्ज- रिजर्व बैंक, दूसरे बैंक से, बीमा कंपनियों या कार्पोरेट कंपनियों से
सार्वजनिक कर्ज- ट्रेजरी बिल, गोल्ड बांड, स्माल सेविंग स्कीम आदि
विदेशी कर्ज- आईएमएफ, विश्व बैंक और अन्य बैंक से
अन्य कर्ज- 1990 में सरकार नें सोना गिरवी रखकर पैसा उठाया था जैसे अन्य
♦हाल ही में किसनें परिधान निर्यात संवर्धन परिषद Apparel Export Promotion Council के नये अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है
राजनाथ सिंह
नरेन्द्र कुमार गोयनका
पीय़ूष गोयल
स्मृति ईरानीं
Answer-B
नरेन्द्र कुमार गोयनका को एईपीसी का नया अध्यक्ष चुना गया है, इससे पूर्व वह भारतीय परिधान निर्यातकों के शीर्ष निकाय के उपाध्यक्ष थे.
पूर्व अध्यक्ष -पद्मा डॉ ए शक्तिवेल
AEPC कपडा मंत्रालय के अंतर्गत भारत में गारमेन्ट एक्सपोर्टर्स का आफिसियल निकाय है.
♦हालही में महिला राष्ट्रीय आईस हाकी चैम्पियनशिप का उद्घाटन कहां पर किया गया
लद्दाख
हिमाचल प्रदेश
सिक्किम
जम्मू कश्मीर
Answer-B
9th महिला राष्ट्रीय आईस हाकी चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन हिमांचल प्रदेश के लाहौल स्पिति जिले के काजा में आइस स्केटिंग रिंग में किया गया.
हिमांचल प्रदेश मे पहली बार राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप (आईस) का आयोजन हो रहा है.
प्रतिभागियो में हिमांचल प्रदेश, तेंलंगाना, लद्दाख, आईटीबीपी लद्दाख, चंडीगढ़ व दिल्ली की टीमें हैं.
♦इब्राहिम बाउबकर केस्टा किस देश के राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया
A.माली
B.मिस्र
C.बुरुंडी
D.ओमान
Answer-A
इब्राहिम बाउबकर केटा -जन्म २९ जनवरी १९४५), जिन्हें अक्सर उनके आद्याक्षर आईबीके द्वारा जाना जाता है , एक माली राजनेता थे, जिन्होंने सितंबर २०१३ से अगस्त २०२० तक माली के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया, जब वह थे 2020 मालियन तख्तापलट में इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया । उन्होंने फरवरी 1994 से फरवरी 2000 तक माली के प्रधान मंत्री के रूप में और सितंबर 2002 से सितंबर 2007 तक माली की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया .
माली के वर्तमान राष्ट्रपति- असिमी गोस्ता ( कार्यवाहक)
माली अफ्रीका महाद्वीप मं है जहां सहारा डेजर्ट (दुनियां का सबसे बड़ा डेजर्ट) है. राजधानी- बमाको
प्रधानमंत्री- चोगुएल कोकल्ला मंगा
♦हाल ही मे अडानी पावर के सीईओ कौन बने है
A.अभिमन्यु गुर्जर
B.शेरसिंह बी ख्यालया
C.राघवेन्द्र सिंह
D.दिनकर ठाकुर
Answer- B
शेरसिंह बी ख्यालया- अडानी पावर के नये सीईओ
अडानी ग्रुप की सहायक कंपनी अडानी पावर लि. के निदेशक मंडल नें 11 जनवरी को इस नियुक्ति को मंजूरी दी है.
इससे पहले शेरसिंह बी ख्यालिया गुजरात पावर कार्पोरेशन में एमडी थे.
अडानी ग्रुप- स्थापना- 1988, मुख्यालय- अहमदाबाद, संस्थापक- गौतम अडानी
♦सिडनी टेनिस क्लासिक में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है
A.असलान करात्सेव
B.एंडी मरे
C.नोवाक जोकोविक
D.रोजर फेडरर
Answer-A
सिडनी टेनिस क्लासिक 2022 Male Singles-
असलान करात्सेव – रूस
उपविजेता- एंडी मरे (स्काटलैंड)
सिडनी टेनिस क्लासिक 2022- Female singles-
महिला एकल- पाउला बडोसा (स्पेन)
उप विजेता- बारबरा क्रेजिकोआ (चेक गणराज्य)
पुरूष डबल्स- जान पीयर्स (आस्ट्रेलिया) और फिलीप पोलसेक (स्लोवाकिया)
महिला डबल्स- एना डानिलिना (कजाखस्तान) और बीट्रीज हैडाड माया ( ब्राजील)