19 March 2022 Current Affairs in Hindi -UPSC SSC RRB BANK ETC
1. What is the rank of India in the recently released Global Happiness Report 2022?
1.हाल ही में जारी वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट 2022 में भारत की रैंक क्या है?
A.139
B.136
C.144
D.140
Answer- B
जारीकर्ता- UNSDSN (United Nation Sustainable Development Solutions Network)
2022 में भारत की रैंक- 139 (कुल देश 146)
2021 में भारत की रैंक- 139 (कुल देश 149)
2020 में भारत की रैंक- 144
लगातार पाचवें वर्ष फिनलैंड दुनियां का सबसे खुशहाल देश बना है.
टाप 5 हैपिएस्ट कंट्री-
(1.) Finland (=)
(2.) Denmark (=)
(3.) Iceland (+1)
(4.) Switzerland (-1)
(5.) The Netherlands (=)
Afghanistan was ranked as the unhappiest nation, followed by Lebanon, Zimbabwe, Rwanda and Botswana, respectively.
रूस- 80, यूक्रेन- 98,, यूनाइटेड स्टेट- 16, यूनाइटेड किंगडम- 17, पाकिस्तान 121
2. What is the theme of Global Happiness Day 2022?
वैश्विक खुशहाली दिवस 2022 की थीम क्या है?
Happiness For All, Forever
Keep Calm, Stay Wise and Be Kind
“Happier Together“
उपरोक्त कोई नहीं
अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस- 20 मार्च
Keep Calm, Stay Wise and Be Kind.
अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस:
प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को मनुष्य के जीवन में खुशहाली के महत्त्व को इंगित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस का आयोजन किया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी लेकिन जुलाई, 2012 में इसके लिये एक प्रस्ताव पारित किया गया।
पहली बार खुशहाली दिवस का संकल्प भूटान द्वारा लाया गया था,
वर्ष 2021 के लिये अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस की थीम ‘हैप्पीनेस फॉर आल, फॉरएवर’ (Happiness For All, Forever) है।
3. Recently which state government has included Bhagvad Gita in the syllabus of class 6 to 12?
हाल ही में किस राज्य सरकार नें भग्वद्गीता को कक्षा 6 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल किया है
A.गुजरात
B.उत्तर प्रदेश
C.महाराष्ट्र
D.असम
उत्तर- गुजरात
गुजरात की राजधानी- गांधीनगर, भूपेन्द्र पटेल (सीएम), आचार्य देवव्रत ( गवर्नर)
सबसे लम्बी तटरेखा- गुजरात (1214 किलोमीटर)
गुजरात के मुख्य राष्ट्रीय उद्यान- गिर, बेलावदार, बंसदा,मरीन नेशनल पार्क
गुजरात टाईटन्स- केएल राहुल- CVC कैपिटल
4. India’s first digital water data bank, Aquarium has been launched in which state?
►भारत का पहला डिजिटल वाटर डेटा बैंक , एक्वेरियम किस राज्य में लान्च किया गया है
A.कर्नाटक
B.तमिलनाडु
C.असम
D.केरल
उत्तर- कर्नाटक
उद्घाटन- कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री -सी एन अश्वथ नारायण
एक्वेरियम के माध्यम से पानी, साफ-सफाई, जल-भूगर्भ विज्ञान एवं डेटा साइंस के क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना है। यह सामाजिक फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करेगा।
एक्वेरियम को पेश करने वाली कंपनी एक्वाक्राफ्ट के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुब्रमण्यम कुसनूर ने कहा कि यह नवाचार, टिकाऊपन एवं सामाजिक उद्यमशीलता के केंद्र के तौर पर काम करेगा.
5.Moody’s has recently reduced India’s GDP growth rate for the current fiscal year from 9.5 percent to what percent—
►मूडीज नें हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 9.5 प्रतिशत से कितने प्रतिशत कर दिया है—
A.7.5 प्रतिशत
B.8 प्रतिशत
C.9 प्रतिशत
D.9.1 प्रतिशत
उत्तर- 9.1%
यूक्रेन-रूस संकट का असर देश की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 9.1 फीसदी कर दिया है, जो पहले 9.5 फीसदी था
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत कच्चे तेल की ज्यादा कीमतों के प्रति संवेदनशील है। हालांकि, रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चूंकि भारत में अनाज का उत्पादन ज्यादा है। इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी से अल्पावधि में कृषि निर्यात को फायदा होगा। इसके बावजूद ईंधन महंगा होने और उर्वरक आयात बिल बढ़ने से सरकार का पूंजीगत व्यय सीमित हो सकता है।
6. The United Nations General Assembly has approved the establishment of which date as the International Day to Combat Islamophobia?
►संयुक्त राष्ट्र महासभा नें इस्लामोफोबिया का मुकाबला करनें के लिए किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में स्थापित करनें को मंजूरी दी है
10 March
12 March
15 March
17 March
15 मार्च- इस्लामोफोबिया डे
संयुक्त राष्ट्र ने यह मानते हुए कि दुनिया में इस्लाम और मुस्लिमों के प्रति पूर्वग्रह व्याप्त है, हर वर्ष 15 मार्च को इस्लामोफोबिया डे (Islamophobia Day) मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के प्रस्ताव को 193 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने रखा था, जिसे कई देशों के समर्थन से पास कर दिया गया. हालांकि, भारत और फ्रांस ने इसका विरोध किया है.
UN में भारत के स्थायी राजदूत टीएस तिरुमूर्ति (T. S. Tirumurti) ने सुझाव दिया कि इस्लामोफोबिया की जगह रिलिजियोफोबिया डे मनाया जाना चाहिए.
पाक में हिंदू, सिख और ईसाइयों पर अत्याचार के मामलों में इजाफा हुआ है. लेकिन UN ने इसे नजरअंदाज करते हुए केवल ‘इस्लामोफोबिया डे’ से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
7.Which Indian-origin writer was selected for the prestigious Yoto Carnegie Medal of UK in March 2022
►मार्च 2022 में यूके के प्रतिष्ठित योटो कार्नेगी मेडल के लिए किस भारतीय मूल के लेखक को चुना गया
A.अमिश त्रिपाठी
B.दीपक धर
C.नारायण प्रधान
D.मंजीत मान
योटो कार्नेगी मेडल- मंजीत मान
भारतीय मूल की लेखिका मंजीत मान को उनके बच्चों की किताब ‘ द क्रॉसिंग ‘ के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित योटो कार्नेगी मेडल के लिए चुना गया है ।
पुरस्कार के लिए 7 और पुस्तकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है ।
उन्हें पहले उनके पहले बच्चों के उपन्यास ‘ रन , रिबेल के लिए पुरस्कार के लिए चुना गया था ।
‘ द क्रॉसिंग ‘ उनका दूसरा उपन्यास है और हाल ही में 2022 कोस्टा चिल्ड्रन बुक अवार्ड जीता है ।
8.MV Ramprasad Bismil – Cargo ship will be the longest cargo ship on which river?
►एमवी रामप्रसाद बिस्मिल – मालवाहक जहाज किस नदी पर चलने वाला सबसे लम्बा मालवाहक जहाज होगा
A.गंगा
B.ब्रह्मपुत्र
C.महानदी
D.वैतरणी
Motor Vessel Ram Prasad Bismil becomes longest vessel ever to sail on Brahmaputra river
गंगा से ब्रह्मपुत्र तक जाने वाला सबसे लम्बा जहाज बन गया है.
यह 90 मीटर लम्बा व 26 मीटर चौडा है.
15 मार्च को इसनें पश्चिम बंगाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट हल्दिया से पांडू पोर्ट गुवाहाटी तक की दूरी तय की है.
9. What is the rank of India’s equity market in terms of market capitalization as per Bloomberg report released in March 2022
►मार्च 2022 मे जारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत के इक्विटी बाजार की रैंक क्या है
A.चौथा
B.पाचवां
C.छठा
D.सातवां
उत्तर-B
बाजार पूंजीकरण पर जारी ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इक्विटी बाजार नें दुनियां के टाप 5 में जगह बनायी है
3.21 ट्रिलियन डालर के टोटल मार्केट कैपिटलाईजेशन के साथ भारत पाचवें स्थान पर है.
1.यूएस 2.चीन 3.जापान 4.हांगकांग, 5.भारत
10.Which country is on top in South Asia in terms of women on the boards of listed companies
►कौन सा देश सूचीबद्ध कंपनियो के बोर्ड में महिलाओ के मामले में दक्षिण एशिया में टाप पर है
A.नेपाल
B.पाकिस्तान
C.भूटान
D.बांग्लादेश
उत्तर- बांग्लादेश
कैपिटल- ढाका
प्रधानमंत्री- शेख हसीना, राष्ट्रपति-अब्दुल हामिद
ब्रिक्स डेवलेपमेंट बैंक में हाल ही में शामिल चार देशो में बांग्लादेश भी शामिल है. (बांग्लादेश, यूएई, उरूग्वे और मिस्र)
भारत व बांग्लादेश का मैत्रीदिवस- 6 दिसंबर