Site icon StudywithGyanPrakash

2 May 2021 Daily Current Affairs

2 May 2021 Daily Current Affairs

♦बीमा नियामक इरडा नें बीमा कंपनियो को कैसलेस दावों का निपटारा कितनें समय में करनें को कहा है
A.एक दिन
B.6 घंटे
C.1 घंटे
D. 30 मिनट से कम

उत्तर-C
बीमा नियामक इरडा नें यह निर्देश बीमा कंपनियों को दिया है कि बीमा कंपनियों को कोविड 19 कैशेलेस ट्रीटमेंट क्लेम बननें पर अंतिम बिल बननें के बाद 60 मिनट के अंदर बिल को मंजूर या नामंजूर करने का फैसला लेना होगा, इससे अन्य मरीजों को भी आसानी होगी। दिल्ली हाईकोर्ट नें 28 अप्रैल को कहा था कि बीमा कंपनियां कैसलेस निपटान में 6-7 घंटे का समय नही लगा सकती हैं। इतना समय लगा तो अवमानना की कार्रवाई होगी। कोर्ट नें इरडा को आदेश जारी करनें को कहा था।

Insurance Regulatory and Development Authority
Founded- 1999
Hq- Hyderabad
Chairperson- Subhas Chandra Khuntia

 

♦कोरोनो से मां बाप को खो चुके बच्चों की हेल्प के लिए डीसीपीसीआर नें किस प्रकार की हेल्पलाइन सहायता उपलब्ध कराई है
A.मोबाईल
B.ईमेल
C.वेबसाइट
D.फेसबुक पेज

उत्तर- मोबाईल नं- 9311551393
डीसीपीसीआर- Delhi Commission for Protection of Child Rights (DCPCR)
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) का गठन बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CPCR) अधिनियम, 2005 के तहत किया गया है। 7 जुलाई, 2008 को
आयोग ने 8 सितंबर, 2008 से कार्य करना शुरू कर दिया।
वर्तमान अध्यक्ष- श्री रमेश नेगी

♦पूर्व अटार्नीं जनरल सोली सोराब जी का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया, उन्हे मुख्य रूप से जाना जाता है
A.केशवानंद भारती केस
B.एस आर बोम्मई केस
C.उपरोक्त दोनों
C.उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर- C
सोली सोराब जी का 91 वर्ष की आयु में कोरोना से निधन।
उन्होनें केशवानंद भारती और एसआर बोम्मई जैसे ऐतिहासिक मुकदमों की पैरवी की थी।
पद्म विभूषण- 2002

♦हाल ही में शूटर दादी के नाम से जानी जानें वाली चन्द्रो तोमर जी का निधन हो गया, उनका जन्म कहां हुआ था
A.उत्तर प्रदेश
B.हरियाणा
C.मध्य प्रदेश
D.गुजरात

उत्तर- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में
उनकी जीवनीं पर बनी फिल्म- साड़ की आंख
शूटर दादी ने वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कई पुरस्कार भी हासिल किये, जिनमें स्त्री शक्ति सम्मान भी शामिल है जिसे स्वयं राष्ट्रपति ने भेंट किया था।

 

♦ हाल ही में भारत के 17वें और वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नें किसे 2021-22 के लिए संसद की प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है
A.अधीर रंजन चौधरी
B.गिरीश भालचंद्र बापट
C.मीनाक्षी लेखी
D.किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी

उत्तर- गिरीश भालचंद्र बापट
लोकसभा अध्यक्ष नें वर्ष 2021-22 के लिए संसद की प्राक्कलन समिति, लोकलेखा समिति, लोक उपक्रमों की समिति, और अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण पर समिति का गठन कर दिया है।
अधीर रंजन चौधरी- लोकलेखा समिति का पुन: अध्यक्ष
गिरीश भालचंद्र बापट- प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष
मिनाक्षी लेखी- लोक उपक्रमों पर समिति का अध्यक्ष
किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी- अनुसूचित जाति व जनजाति सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष

♦बजाज आटो के चेयरमैन राहुल बजाज नें हाल ही में बजाज आटो के चेयरमैनशिप से इस्तीफ दे दिया है, बजाज आटो के नये चेयरमैन कौन होंगे
A.साइरस मिस्त्री
B.नीरज बजाज
C.रमेश बजाज
D.अन्य

उत्तर- नीरज बजाज
बजाज आटो का मुख्यालय- पुणे
1 मई से नीरज बजाज, बजाज आटो के 5 साल के लिए नये चेयरमैन होंगे। नीरज बजाज नें 1970-77 के बीच टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी उम्र लगभग 67 साल की है।

♦हाल ही में आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया गया
A.25 अप्रैल
B.26 अप्रैल
C.28 अप्रैल
D.30 अप्रैल

उत्तर- 30 अप्रैल
शुरूआत- अप्रैल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा

♦रिलायंस फाउन्डेशन किस शहर में 1000 बेड की कोविड देखभाल सुविधा केन्द्र स्थापित करेगा
A.जामनगर
B.अहमदाबाद
C.पटियाला
D.दिल्ली

उत्तर- जामनगर
इस अस्पताल में कोविड मरीजों को सारी सुविधाएं मुफ्त दी जायेंगी।
रिलायंस फाउन्डेशन की स्थापना- 2010
हेड्क्वार्टर- मुम्बई

♦जापानीं सरकार नें हाल ही में किसे आर्डर आफ राइजिंग सन से सम्मानित किया है
A.नीलीमा सिन्हा
B.श्यामला गणेश
C.कमला आयंगर
D.कविता शर्मा

उत्तर- B
जापानी सरकार ने हाल ही में बेंगलुरु बेस्ड जापानी शिक्षिका श्यामला गणेश (Shyamala Ganesh) को “ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन” (Order of Rising Sun) से सम्मानित किया।

श्यामला गणेश (Shyamala Ganesh)
श्यामला, सेप्टुजेनिरेनियन संस्थान (Septuagenarian institution) में एक जापानी शिक्षक हैं और आरटी नगर, बेंगलुरु में इकाना के ओहरा स्कूल में भी कार्यरत्त हैं। उन्होंने 38 साल पहले स्थापना के बाद से सैकड़ों से अधिक छात्रों को पढ़ाया है। इकेबाना (Ikebana) जापानी फूलों की व्यवस्था की कला है।
श्यामला ने अपने पति गणेश के साथ 1983 में बेंगलुरु में एक जापानी भाषा स्कूल शुरू किया था।

♦किस देश में ‘दुनियां का सबसे लम्बा पैदल यात्री पुल’ का शुभारंभ हुआ है
A.चीन
B.जापान
C.पुर्तगाल
D.भारत

उत्तर- पुर्तगाल
दुनियां का सबसे लम्बा सस्पेंशन पुल है।यह 516 मीटर लम्बा है जो 175 मीटर की ऊचाई पर बना है।

♦किस राज्य के विलाचेरी में बनें प्रसिद्ध मिट्टी के खिलौनों के लिए भौगौलिक संकेतक प्रदान किया गया है
A.गुजरात
B.महाराष्ट्र
C.तमिलनाडु
D.बिहार

उत्तर- तमिलनाडु
मुख्यमंत्री- के पलानीस्वामीं, राज्यपाल- बनवारी लाल पुरोहित

♦बीआरओ की पहली महिला कमांडिगं अधिकारी कौन बनीं है
A.वैशाली हिवासे
B.सुमन रंजरेज
C.भव्या देशमुख
D.अन्य

उत्तर- वैशाली हिवासे
बार्डर रोड आर्गनाइजेशन की स्थापना- 7 मई 1960
महानिदेशक- राजीव चौधरी
मुख्यालय- दिल्ली

भारत के नये वित्त सचिव कौन बनें हैं
A.टी वी सोमनाथन
B.दिलीप राणा
C.अजय सिंह
D.गिरीश मुर्मू

उत्तर- टी वी सोमनाथन

1 मई 2021 करंट अफेयर्स- यहां क्लिक करके पढ़ें

Exit mobile version