Site icon StudywithGyanPrakash

2 May 2024 Current Affair Daily Current Affair PDF by Study with Gyan Prakash

2 May 2024 Current Affair Daily Current Affair PDF by Study with Gyan Prakash

2 मई 2024 करंट अफेयर प्रश्नावली

Q).हाल ही में 6ठे एशियाई कैरम चैम्पियनशिप में भारत नें पुरूष और महिला डबल्स में कौन सा पदक जीता है-

उत्तर- गोल्ड मेडल

मेन्स डबल्स में- श्रीनिवास और मोहम्मद गुफरान

वोमेन्स डबल्स- आकांक्षा कदम और शाईसी सेबेस्टेनियन

Q).हाल ही में क्रिटिकल मिनरल्स शिखर सम्मेलन 2024 का  आयोजन कहां किया गया-

उत्तर- नई दिल्ली

आयोजन- खान मंत्रालय. 29-30 अप्रैल को

Q).हाल ही में भारतीय वायुसेना और नौसेना में शामिल रैपेज मिसाईल किस प्रकार की मिसाईल है-

उत्तर- एयर टू सरफेस

हवा से सतह तक 250 किमी तक मार करने वाली सुपर सोनिक (1 से 5 मैच) मिसाईल है.

साउन्ड की स्पीड 1 मैक होती है.

Q).हाल ही में डीआरडीओ नें किस नाम से एक पनडुब्बी रोधी मिसाईल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है-

उत्तर- SMART

SMART- Supersonic Missile Assisted release of Torpido

DRDO नें 1 मई 2024 को ओडिशा के तट पर स्थित डा एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अगली पीढ़ी के सुपरसोनिक मिसाईल असिस्टेड रिलीफ आफ टारपीडो प्रणाली का सफलतापूर्वक सफल परीक्षण किया है.

Q).हाल ही में भारतीय नौसेना के वाईसचीफ के पद पर कौन नियुक्त हुआ-

उत्तर- कृष्णा स्वामीनाथन

भारतीय नौसेना के वाईस चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना के प्रमुख बन गये है जिन्होनें आर हरिकुमार की जगह ली है. दिनेश कुमार त्रिपाठी भारत के 26वें नम्बर के नौसेना प्रमुख बन गये है.

Q).हाल ही में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (Securities Appellate Tribunal)  के पीठासीन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- 

उत्तर- जस्टिस दिनेश कुमार

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना- 1992 में हुई.

Q).हाल ही में 2025 BWF विश्व जूनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन कहां होगा-

उत्तर- गोवाहाटी में

BWF- Badminton World Federation

Q).हाल ही में उत्तर प्रदेश के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया-

उत्तर-तपेश्वर नाथ धाम

उत्तर प्रदेश के अमेठी में आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिये गये है.

  1. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन- तपेश्वर धाम रेलवे स्टेशन
  2. कासिमपुर हाल्ट को जायस सिटी
  3. जायस शहर को गुरु गोरखनाथ धाम
  4. बानी को स्वामी परमहंस
  5. मिसरौली को मां कालिकन धाम
  6. निहालगढ को महाराजा बिजली पासी
  7. अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम
  8. वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान

Q).हाल ही में चीन नें किस देश के लिए हैंगर श्रेणी की पहली पनडुब्बी लांच की है-

उत्तर-  पाकिस्तान

हाल ही में चीन नें पाकिस्तान के लिए तैयार की जा रही आठ हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियो में से पहली को लांच किया है, यह एक डीजल इलेक्ट्रिक हमलावर पनडुब्बी है. हैंगर क्लास में एयर इंडिपेन्डेन्ट प्रोपल्शन है. जो पनडुब्बियों को लम्बे समय तक जलमग्न रहनें की सुविधा प्रदान करता है.

 

Q). हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस या मई दिवस कब मनाया गया-

उत्तर- 1 मई

आयोजन- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)

ILO की स्थापना- 1919, HQ- जेनेवा स्वीटजरलैंड

हेड- गिल्बर्ट होंगबो (टोगो)

थीम- जलवायु परिवर्तन के बीच कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ सुनिश्चित करना. Ensure workplace sefety and health amidst climate change

Q).महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस-

उत्तर- 1 मई

कब स्थापना हुई- 1 मई 1960

 

Download PDF- Click here

Exit mobile version