20 21 March 2022 Current Affairs in Hindi MCQ
December 2021 Revision
►7th IISF (India International Science Festival) का आयोजन कहां पर किया गया?
उत्तर- पणजी गोवा
10-13 दिसंबर 2021
थीम- समृद्ध भारत के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में रचनात्मकता का जश्न मनाना
►किस पुरूष फुटबाल खिलाड़ी नें 7वीं बार बैलन डी ओर खिताब 2021 जीत कर इतिहास रचा
उत्तर- लियोनेल मेसी (अर्जेन्टिना)
►किस जापानी अभिनेत्री को यूनेस्को गुडविल अम्बेस्डर बनाया गया है- नाओमी कावासे
►समुद्र के बढ़ते जलस्तर के कारण किस देश को जल्द ही दुनियां का पहला तैरता हुआ शहर मिलने वाला है
उत्तर- द.कोरिया
यह फ्लोटिंग सिटी प्रोजेक्ट UN Human Settlement programme ( UN Habit) और ओशनिक्स OCEANIX का संयुक्त प्रयास है.
►इंटरपोल के नये अध्यक्ष कौन बने है
उत्तर- अहमद नासिर अल राइसी
►Day of remembrance for all victims of Chemical Warfare 2021 कब मनाया गया- 30 नवंबर
Current affairs-20-21 March
Q1). When is International day of happiness celebrated?
►अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया जाता है?
A.15 मार्च
B.16 मार्च
C.18 मार्च
D.20 मार्च
International Day of Happiness- 20 March
पहली बार- 2013 (संयुक्त राष्ट्र)
अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस की पहल भूटान द्वारा की गयी थी.
थीम 2022- Keep Calm, Stay Wise and Be Kind
वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट 2022 में भारत की रैंक – 136 (146 देश)
सबसे खुशहाल देश- फिनलैंड
Q2). Which country has recently developed weapons to destroy satellites in space?
हाल ही में किस देश नें अंतरिक्ष में उपग्रहो को नष्ट करनें के लिए हथियार विकसित किये हैं
A.अमेरिका
B.रूस
C.चीन
D.जापान
उत्तर- चीन
चीन में शोधकर्ताओं ने एक माइक्रोवेव मशीन “रिलेटिविस्टिक क्लाइस्ट्रॉन एम्पलीफायर (आरकेए)” विकसित की है, जो अंतरिक्ष में उपग्रहों को जाम या नष्ट कर सकती है।
हालांकि जमीन से आकाश से लक्ष्य को शूट करने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली नहीं है, आरकेए को उपग्रहों पर लगाया जा सकता है, जो तब उनके संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को जलाकर अंतरिक्ष में दुश्मन की संपत्ति पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Q3). Which state has approved the formation of State OBC Commission recently?
►हाल ही में किस राज्य नें स्टेट ओबीसी आयोग के गठन को मंजूरी दी है
A.उत्तर प्रदेश
B.असम
C.उत्तराखंड
D.पंजाब
उत्तर- असम
(भाजपा) के विधायक रूपेश गोवाला द्वारा चाय बागान में कम करने वाली जनजातियों को लेकर एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थानों में इन जनजातियों के लिए कोई अलग आरक्षण नहीं है और वे ओबीसी श्रेणी में आते हैं।
पेगू ने सदन को सूचित किया कि ‘राज्य ओबीसी आयोग’ का गठन किया जाएगा और विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण मानदंडों के उपवर्गीकरण पर फैसला किया जाएगा।
Q4). Which company tops the list of Daylight Global Powers of Retailing 2022?
►डेलाईट ग्लोबल पावर्स आफ रिटेलिंग 2022 की लिस्ट में शीर्ष पर कौन सी कंपनी है
A.Walmart INC.
B.Amazon
C.Castco wholesale
D.Reliance Retail
उत्तर- Walmart Inc
- Amazon
3.Costco Wholesale corporation
Reliance Retail- 56th position
यह आकड़े (रिपोर्ट) वित्त वर्ष 2020 के लिए खुदरा राजस्व वृद्धि के आधार पर शीर्ष 250 की सूची के आधार पर जारी की गयी है.
Q5). Who has recently become the second female cricketer to play 200 ODIs?
►हाल ही में 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर कौन बन गयी है
A.मिताली राज
B.झूलन गोस्वामी
C.हरमनप्रीत कौर
D.स्मृति मंधाना
उत्तर- झूलन गोस्वामी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2022 के 18वें लीग मैच के साथ गोस्वामी अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेलने उतरी. 39 साल की झूलन इससे पहले महिला वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं
अनुभवी भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के बाद महिला क्रिकेट में 200 वनडे प्रदर्शन करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.
Q6). Which country has been handed over the hosting of Asia Cup 2022?
►एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन से देश को सौपी गयी है
A.भारत
B.पाकिस्तान
C.श्रीलंका
D.नेपाल
एशिया कप 2022- श्रीलंका
27 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक
एशियन क्रिकेट काउन्सिल नें हाल ही मे यह घोषणा की है. यह कप टी20 फार्मेट में होगा.
Q7). Who recently became the MD/CEO of TCS
►हाल ही में टीसीएस के MD/CEO कौन बनें
A.N Chandrashekharan
B.Debashish Panda
C.Rajesh Gopinathan
D.T raja kumar
TCS re-appoints Rajesh Gopinathan as MD and CEO for five years
एन चंद्रशेखरन- एयर इंडिया के चेयरमैन
देबाशीष पांडा- IRDAIके चेयरमैन
टी राजा कुमार- FATF के अध्यक्ष
Q8). When was Global Recycling Day celebrated recently?
►हाल ही में ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे कब मनाया गया
A.18 मार्च
B.15 मार्च
C.20 मार्च
D.21 मार्च
ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे- 18 मार्च
वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस (Global Recycling Day) हर साल 18 मार्च को कचरे के बजाय संसाधन के रूप में रीसाइक्लिंग के महत्व को पहचानने के लिए मनाया जाता है।
थीम 2022-“रीसाइक्लिंग फ्रटर्निटी”
Q9). Who has recently won the title of Asian Billiards Champion for the 8th time?
►हाल ही में किसनें 8वीं बार एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियन का खिताब जीता है
A.ध्रुव सितवाला
B.पंकज आडवाणी
C.आदित्य मेहता
D.सौरव खत्री
8वीं एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप- पंकज आडवाणी
भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एक बार फिर से एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। 36 वर्षीय आडवाणी ने शनिवार को यहां 19वीं एशियाई चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला को छह फ्रेम से हराया।
दिसबर 2021 में देश के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब का बचाव करते हुए ध्रुव सितवाला को नौ गेम के फाइनल में 5-2 से हराकर 11वीं बार चैंपियन बनें थे.।
Q10). When was the Ordnance Manufacturing Day celebrated recently?
►हालही में आयुध निर्माण दिवस कब मनाया गया
A.18 मार्च
B.19 मार्च
C.20 मार्च
D.21 मार्च
आयुध निर्माण दिवस- 18 मार्च
आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है। भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माणी, जो कोलकाता के कोसीपोर में है, का उत्पादन 18 मार्च, 1802 को शुरू हुआ था। OFB दुनिया का 37 वां सबसे बड़ा, एशिया में दूसरा सबसे बड़ा और भारत में सबसे बड़ा रक्षा उपकरण निर्माता है।
Q11). Which new member country has participated in the meeting of Colombo Security Conclave?
►कोलम्बो सिक्योरिटी कान्क्लेव की मीटिंग में किस नए सदस्य देश नें हिस्सा लिया है
A.चीन
B.अमेरिका
C.रूस
D.मारीशस
उत्तर- मारीशस
कोलंबो सिक्योरिटी कान्क्लेव को 2011 में शुरू किया गया था. उस समय इसके सदस्य भारत श्रीलंका और मालदीव थे.
2021 में मारीशस को चौथे सदस्य देश के रूप में शामिल किया गया.
इस कान्क्लेव का उद्देश्य- मानव तस्करी, समुद्री डकैती, आतंकवाद जैसी समस्याओं से निपटना है.
Q12). According to the recently released report, which state has the lowest maternal mortality ratio?
►हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य का मातृ मृत्यु अनुपात सबसे कम है
A.गुजरात
B.केरल
C.महाराष्ट्र
D.उत्तर प्रदेश
उत्तर- केरल
भारत के महापंजीयक के द्वारा मातृ मृत्यु अनुपात MMR पर एक रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें 10 अंको की गिरावट दर्ज की गयी है.
MMR 2016-18 में 113 था, वह 2017-19 में 103 हो गया है. जो 8.8 प्रतिशत गिरावट दिखाता है.
केरल (30), महाराष्ट्र (38), तेलंगाना (56), तमिलनाडु (58), आन्ध्र प्रदेश (58), झारखंड (61), गुजरात (70) नें NHP द्वारा निर्धारित MMR के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.
पांच राज्यों उत्तराखंड (101), पश्चिम बंगाल (109), पंजाब (114), बिहार (130), ओडिशा (136), और राजस्थान (141) में MMR 00-150 के बीच है.
4 राज्य- छत्तीसगढ़ (160), म.प्र.(163), उत्तर प्रदेश (167), और असम (205) ऐसे राज्य हैं जहां MMR 150 से अधिक है.
उत्तर प्रदेश नें उत्साह जनक उपलब्धि हासिल की है. जहां 30 अंको की अधिकतम गिरावट दर्ज की गयी है.