Site icon StudywithGyanPrakash

2020 Great Immigrants Awards ग्रेट इमिग्रेंट्स’ सम्मान 2020

ग्रेट इमिग्रेंट्स सम्मान 2020

2020 Great Immigrants Awards

किस भारतीय अमेरिकी को ग्रेट इमिग्रेन्ट्स पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है

A.राजचेट्टी

B.सिद्धार्थ मुखर्जी

C.A और B दोनों

D.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- हार्वर्ड विवि में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राज चेट्टी व प्रख्यात लेखक व पुलित्जर विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी सहित 38 लोगो को यह पुरस्कार दिया गया है। विकल्प C सही है।

 

प्रत्येक वर्ष 04 जुलाई को अमेरिका के कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क (Carnegie Corporation of New York) द्वारा COVID-19 स्वास्थ्य संकट को कम करने के प्रयासों में योगदान देने हेतु पुलित्ज़र पुरस्कार (Pulitzer Prize) विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राज चेट्टी समेत कुल 38 प्रवासी अमेरिकी नागरिकों को कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क (Carnegie Corporation of New York) द्वारा वर्ष 2020 के लिये ‘ग्रेट इमिग्रेंट्स’ (Great Immigrants) के रूप में सम्मानित किया है।

कौन हैं सिद्धार्थ मुखर्जी?

लेखक व चिकित्सक सिद्धार्थ मुखर्जी का जन्म दिल्ली मे हुआ है. वे प्रसिद्ध कैंसर विज्ञानी (Oncologist), जीवविज्ञानी और कई प्रख्यात पुस्तकों के लेखक हैं। वर्ष 2011 में उनकी किताब के लिये उन्हें पुलित्ज़र पुरस्कार (Pulitzer Prize) से भी सम्मानित किया गया था, वर्तमान में वे कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

प्रोफेसर राज चेट्टी का जन्म भी दिल्ली में हुआ था वर्तमान में वे हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं।

 

 

Exit mobile version