21 May Current Affairs MCQs in Hindi by Study with Gyan Prakash
♦ईरान नें हाल ही में फरजाद बी गैस परियोजना से किस देश को अरबो डालर का झटका देकर बाहर कर दिया
A.अमेरिका
B.चीन
C.भारत
D.पाकिस्तान
उत्तर- भारत
कि इस गैस फील्ड की खोज भारत की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने की थी. ईरान ने अब इस गैस फील्ड को खुद ही विकसित करने का फैसला किया है.
♦दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल नें कोविड से जान गवानें वाले परिवार के लिए कितनें मुआयजा देने की घोषणा की है
A.50 हजार
B.एक लाख
C.दो लाख
D.तीन लाख
उत्तर- 50 हजार, अगर घर का कोई कमानें वाला व्यक्ति मरता है तो उसके परिवार को 2500 रूपये की पेंशन दी जायेगी।
♦माइक्रोसाफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को कंपनी से कब से बंद करनें की घोषणा की है
15 जून 2021
15 जून 2022
1 जनवरी 2023
2 जनवरी 2025
उत्तर- 15 जून 2022।
Microsoft ने अपने वेब ब्राउजर को 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया था.
♦हाल ही में किस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया है
पंजाब
राजस्थान
उड़ीसा
उत्तराखंड
उत्तर- राजस्थान
15 जनवरी 1932 को जन्मे पहाड़िया 6 जून 1980 से जुलाई 1981 तक 11 महीने राजस्थान के सीएम रहे थे.
♦हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली है
A.एम वी गोविन्दन
B.पी विजयन
C.के.राधाकृष्णन
D.वी अब्दुल रहमान
उत्तर- पी विजयन
पी विजयन
केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर 20 मई को दोबारा शपथ ग्रहण किये
उनकी पार्टी का नाम- सीपीआई एम है
♦पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2009-10 से 2020-21 तक कितने हाथियों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है
A.200
B186
C.188
D.456
उत्तर- 186
♦भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केन्द्र कहां पर शुरू किया गया है
A.पुणे
B.लखनऊ
C.चेन्नई
D.दिल्ली
उत्तर- पुणे महाराष्ट्र
♦MMA प्रमोशन में विश्व खिताब जीतनें वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर कौन बनें है
A.अर्जन भल्लर
B.गौरश वासू
C.राम सिंह राणा
D.उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- अर्जुन भल्लर
अर्जुन भल्लर नें ब्रैंडन बेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैम्पियनशिप में हैवीवेट विश्व चैम्पियन का खिताब अपनें नाम किया।
वह ओलम्पिक में कनाडा के प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के पहले फ्री स्टाइल पहलवान हैं
♦हाल ही में किसे तिब्बत की निर्वासित सरकार का नया अध्यक्ष चुना गया है
A.पेनपा त्सेरिंग
B.दलाई लामा
C.मालिनी कुहु
D.शेरपा जिंग
उत्तर- पेनपा त्सेरिंग
हाल ही में भारत नेपाल, उत्तरी अमेरिका, यूरोप आस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर निर्वासन में रह रहे लगभग 64000 तिब्बतियो नें चुनाव में मतदान किया जो जनवरी और अप्रैल में हुआ था.
♦ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करनें वाला पहला राज्य कौन बना है
A.राजस्थान
B.दिल्ली
C.उत्तर प्रदेश
D.गुजरात
उत्तर- हरियाणा फिर राजस्थान
उत्तर प्रदेश में भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है।
♦कौन सी कंपनीं दुनियां की सबसे बड़ा सबमेरीन केबिल सिस्टम को डेवलप कर रही है
A.टाटा
B.रिलायंस जियो
C.बीएसएनएल
D.एयरटेल
उत्तर- रिलायंस जिओ
♦SBIRS Geo 5 मिसाइल वार्निंग सेटेलाइट को किसनें लांच किया है
A. NASA
B. JAXA
C. CNSA
D. United Launch Allaince
उत्तर-D
SBRIS Full Form – Space-Based Infrared System.
SBRIS मुख्य रूप से अंतरिक्ष ट्रैकिंग और निगरानीं प्रणाली है।
यूनाइटेड लांच एलाएंस नें केप केनेवरेल स्पेस फोर्स स्टेशन, फ्लोरिडा से एटलस वी राकेट से इस सेटेलाइट सिस्टम को लांच किया है।
♦HIT Covid App को किस राज्य नें लांच किया है
उत्तर प्रदेश
बिहार
उत्तराखंड
गुजरात
Answer-B
उत्तर- बिहार
हिट कोविड एप राज्य भर के होम आइसोलेशन के मरीजो की देखभाल के लिए तैयार किया गया है।
बिहार स्थापना दिवस- 22 मार्च
Download PDF of 21 May 2021 Current Affaris