Site icon StudywithGyanPrakash

22 May Current Affaris MCQs in Hindi

22 May Current Affaris MCQs in Hindi

Daily Current Affairs-22 May 2021
By- Study with Gyan Prakash
♦भारतीय नौसेना का पहला विध्वन्सक पोत आईएनएस राजपूत को कितने वर्ष की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है
A. 30
B. 35
C. 40
D. 41
उत्तर- 41 साल
20 मई 2021 को आईएनएस राजपूत को सेवामुक्त किया गया।
काशिन श्रेणी के पोत का निर्माण यूएसएसआर ने किया था और इसे 4 मई, 1980 को नौसेना में शामिल किया गया था।
यह मूल रूप से रूसी पोत था, जिसका नाम नादेजनी था। जिसका अर्थ है – उम्मीद. यह एंटी सबमरीन, एंटी एयरक्राफ्ट हमले में सक्षम था।

♦हाल ही में प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया। उनको द्वारा चिपको आन्दोलन कब चलाया गया
A.1970
B.1971
C.1973
D.1975
उत्तर- 1973
9 जनवरी 1927 को सिलयारा, उत्तराखंड जन्में सुंदरलाल बहुगुणा एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता थे।
पर्यावरण के क्षेत्र में बहुमूल्य काम करने के लिए सुन्दरलाल बहुगुणा को वर्ष 1981 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा था। किंतु उन्होंने यह पुरस्कार लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जब तक पेड़ कटते रहेंगे, तब तक मैं इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं कर सकता।

♦हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया
A. 20 मई
B. 21 मई
C. 22 मई
D. 23 मई
उत्तर-21 मई
पहले इसे 15 दिसंबर को मनाया जाता था। बाद में भारत के अनुरोध पर यूएन नें इसे 21 मई कर दिया।
चीन के फुजियान शहर के वूईसन में उगायी जानें वाली ‘डा हान्ग पाओ टी’ दुनियां की सबसे महंगी टी है। यह लगभग 8.5 करोड़ रूपये प्रति किलो है, माना जाता है कि इसे पीनें से सारी बिमारियां नष्ट हो जाती है।
चाय एंटीऑक्सीडेंट्स में भरपूर होती है, कुछ चाय डिटॉक्स के लिए अच्छी होती हैं. ये हार्ट अटैक का खतरा कम करती है, हड्डियों की सुरक्षा करती है और वजन कम करने वाली डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हो सकती है.

♦हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया
A.19 मई
B.20 मई
C.21 मई
D.22 मई
उत्तर-20 मई
20 मई
विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन, 20 मई को, मधुमक्खी पालन के प्रणेता एंटोन जानसा (Anton Janša) का जन्म 1734 में स्लोवेनिया (Slovenia) में हुआ था. मधुमक्खी दिवस का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में मधुमक्खियों और अन्य परागणकों की भूमिका को स्वीकार करना है. दुनिया के खाद्य उत्पादन का लगभग 33% मधुमक्खियों पर निर्भर करता है, इसलिए वे जैव विविधता के संरक्षण, प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन और प्रदूषण को कम करने में सहायक हैं.

विश्व मधुमक्खी दिवस 2021 का विषय “बी एंगेज्ड: बिल्ड बैक बेटर फॉर बीज़ (Bee engaged: Build Back Better for Bees)” है.
खाद्य और कृषि संगठन के महानिदेशक: क्यू डोंग्यू.
खाद्य और कृषि संगठन का मुख्यालय: रोम, इटली.
खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना: 16 अक्टूबर 1945.

♦हाल ही में किस राज्य नें विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी है
A. पश्चिम बंगाल
B. मणिपुर
C. मिजोरम
D. असम
पश्चिम बंगाल
आजादी के बाद 1952 में बंगाल में विधानसभा और विधान परिषद की व्यवस्था रखी गई थी. इमें 51 सदस्यों वाली पश्चिम बंगाल विधान परिषद का गठन 5 जून 1952 को किया गया था और विधान सभा में सदस्यों की संख्या 240 थी जिसमें एंग्लो-इंडियन कम्युनिटी के दो मनोनीत सदस्य शामिल थे. इसके बाद 21 मार्च 1969 में बंगाल से विधान परिषद को खत्म कर दिया गया
टीएमसी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 17 मई को कैबिनेट की बैठक में विधान परिषद बनाने के चुनावी वादे को मंजूरी दे दी. इसे अब राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद विधानसभा से पारित कराकर राज्य सरकार यह प्रस्ताव संसद की स्वीकृति हेतु केंद्र सरकार के पास भेजेगी. ऐसे में अगर केंद्र की मोदी सरकार इसे मंजूरी नहीं देती है तो बंगाल की ममता सरकार के साथ टकराव की स्थिति बन सकती है.

♦हाल ही में किसे मिलेनियम तकनीकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A. शंकर बालासुब्रमण्यम
B. डेविड क्लेअरमैन
C. उपरोक्त दोनों को
D. उपरोक्त मे से कोई नहीं
उत्तर-C
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के ब्रितानी रसायनशास्त्री शंकर बालासुब्रमण्यन और उनके साथी डेविड क्लेनरमैन को डीएनए का अध्ययन त्वरित, सटीक और किफायती बनाने में मदद करने वाली क्रांतिकारी अनुक्रमण तकनीक विकसित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘2020 मिलेनियम टेक्नोलॉजी प्राइज’ से सम्मानित किया गया।
‘टेक्नोलॉजी अकेडमी फिनलैंड’ प्रत्येक दो साल के अंतराल पर 2004 से यह पुरस्कार देती आ रही है। वर्ष 2004 में सर टिम बर्नर्स-ली को वर्ल्ड वाइड वेब की खोज के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

♦विश्व मेट्रोलाजी/माप विज्ञान दिवस कब मनाया गया है
A. 20 मई
B. 21 मई
C. 15 मई
D. 10 मई
उल्लेखनीय है कि यह दिवस 20 मई, 1875 को मीटर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
इस कन्वेंशन ने मापविज्ञान और इसके औद्योगिक वाणिज्यिक और सामाजिक अनुप्रयोग में वैश्विक सहयोग के लिए रूपरेखा का निर्धारण किया।

पिछले दिन के करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version