23 March 2022 Current Affairs in Hindi .Daily Current Affairs
Q1). When was World Water Day 2022 celebrated?
►World Water Day 2022 कब मनाया गया
A.20 मार्च
B.21 मार्च
C.22 मार्च
D.23 मार्च
World Water Day- 22 March
Theme 2022- ‘Groundwater, making the invisible visible’.
जल दिवस का प्रारम्भ
‘विश्व जल दिवस’ मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1992 के अपने अधिवेशन में 22 मार्च को की थी. ‘विश्व जल दिवस’ की अंतरराष्ट्रीय पहल ‘रियो डि जेनेरियो’ में 1992 में आयोजित ‘पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन’ (यूएनसीईडी) में की गई थी, जिस पर सर्वप्रथम 1993 को पहली बार 22 मार्च के दिन पूरे विश्व में ‘जल दिवस’ के मौके पर जल के संरक्षण और रख-रखाव पर जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया.
आँकड़े बताते हैं कि विश्व के 1.5 अरब लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है.
Q2). Recently when has Bihar celebrated its foundation day?
►हाल ही में बिहार नें अपना स्थापना दिवस कब मनाया है
A.20 मार्च
B.21 मार्च
C.22 मार्च
D.23 मार्च
बिहार स्थापना दिवस- 22 मार्च
2022 में बिहार अपना 110वां स्थापना दिवस मना रहा है.
वर्ष 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार, राज्य के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व में आया था.
बिहार- नीतिश कुमार (सीएम), फागू चौहान (गवर्नर), विधान सभा सीट 243, लोकसभा- 40,
Q3). In which country recently, 132 people have died in a plane crash?
►हाल ही में किस देश में हुए विमान दुर्घटना में 132 लोगो की मौत हो गयी है
A.चीन
B.जापान
C.पाकिस्तान
D.रूस
चीन
चीन का ईस्टर्न पैसेन्जर विमान ( बोईंग 737 एयरक्राफ्ट Mu5735) कुनमिंग सिटी से गुआनझू जा रहा था
यह विमान वूझूऊ के पास क्रेस हुआ है.
Q4). Who has recently won the Sportstar of the Year (Male) award at the 2022 Sports Star Aces Awards?
►हाल ही में किसे 2022 स्पोर्ट स्टार एसेस अवार्ड्स में स्पोर्टस्टार आफ द ईयर (पुरूष) पुरस्कार किसने जीता है
A.प्रमोद भगत
B.देवेन्द्र झांझड़िया
C.नीरज चोपड़ा
D.मीराबाई चानू
2022 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड- स्पोर्टस्टार आफ द ईयर- नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा नें टोकियो ओलम्पिक में भाला फेक में स्वर्ण जीता था. और वेटलिफ्टिंग मे सिल्वर जीतने वाली मीराबाई चानू को 2022 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड में स्पोरस्टार आफ द ईयर(फीमेल) का अवार्ड दिया गया.
Q5). When was International Forest Day celebrated?
►अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया गया
A.20 मार्च
B.21 मार्च
C.22 मार्च
D.23 मार्च
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस- 21 मार्च
थीम 2022- वन, सतत उत्पादन और खपत. Forest and sustainable production and consumption
►नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International day for the elimination of racial discrimination)- 21 March
Theme- Voices for action against Racism.
Q6). Who wrote the book More than Just Surgery: Life Lessons Beyond the OT recently?
►हाल ही में मोर देन जस्ट सर्जरी: लाईफ लेसंस बियोन्ड द ओटी नामक किताब किसनें लिखी
A.डा थामस मैथ्यू
B.डा तेहमटन एराच उड़वाडिया
C.उमादास गुप्ता
D.जयंता घोषाल
Answer-B
1972 में सर्जरी में लेप्रोस्कोपी की शुरूवात करने वाले सर्जन – डा. तेहमेटन ई उडवाडिया है, जिन्हे भारत में लेप्रोस्कोपी का जनक कहा जाता है.
Q7). When was the World Oral Health Day celebrated recently?
►हाल ही में विश्व मुख स्वास्थ दिवस कब मनाया गया
A.20 मार्च
B.21 मार्च
C.22 मार्च
D.23 मार्च
विश्व मुख स्वास्थ दिवस- 20 मार्च
थीम 2022- Be proud on your mouth.
अपने मुंह पर गर्व करें
वर्ल्ड हेल्थ डे- 7 अप्रैल
Q8). Where was the India Japan Annual Summit 2022 held?
►भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया गया
A.नई दिल्ली
B.मुम्बई
C.लखनऊ
D.जयपुर
14वां भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन- नई दिल्ली में सम्पन्न
पिछला भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन वर्ष 2018 में टोक्यो में हुआ था।
जापान अगले पांच वर्षों में भारत में 5 ट्रिलियन येन (42 बिलियन डॉलर) के निवेश की योजना की घोषणा करने के लिए तैयार हैं।
2014 में पीएम मोदी जापान की यात्रा पर गए थे। तब से दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। तब शिंजो आबे जापान के प्रधानमंत्री थे।
जापान- टोकियो (राजधानी)
Q9). Whose term as the President of Asian Cricket Council has been extended for one year recently?
►हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है
A.जय शाह
B.सौरव गांगुली
C.मोहम्मद अजहरूद्दीन
D.अनिल कुम्बले
जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) का एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. पिछले साल ही ACC की कमान संभालने वाले जय शाह अब एक साल और इस पद पर रहेंगे. ये फैसला शनिवार 19 मार्च को ACC की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया. शाह इस पद पर 2024 की वार्षिक आम बैठक तक रहेंगे,
शाह को पहली बार जनवरी 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमूल हसन की जगह पर एसीसी का अध्यक्ष चुना गया था.
एशियन क्रिकेट काउन्सिल
मुख्यालय- कोलम्बो, श्रीलंका
स्थापना- 19 सितंबर 1983
सदस्य- 25
BCCI- 1928
अध्यक्ष- सौरव गांगुली, सचिव- जयशाह, हेडक्वार्टर- मुम्बई
Q10). Who has started the exercise called Cold Response 2022 in Norway?
►किसनें कोल्ड रिस्पांस 2022 नामक युद्धाभ्यास नार्वे में शुरू किया है
A.NATO
B.SAARC
C.BRO
D.ASEAN
COLD REPONSE- NORWAY (NATO)
North Atlantic Treaty Organization नें 14 मार्च से नार्वे में बड़े पैमानें पर सैन्य अभ्यास कोल्ड रिस्पान्स 2022 का आयोजन किया है. यह 1 अप्रैल तक चलेगा.
यह अभ्यास नाटो सहयोगियो और भागीदारो के लिए हर दूसरे वर्ष नार्वे में होता है.
27 देशों के लगभग 30 हजार सैनिक अभ्यास के 2022 संस्करण मे भाग ले रहे है.
यह 1980 के दशक के बाद से नार्वे में किया जा रहा सबसे बड़ा कोल्ड रिस्पांस अभ्यास है.
नाटो-
North Atlantic treaty organization
स्थापना- 4 अप्रैल 1949 वाशिंगटन डीसी
नाटो प्रमुख- जेन्स स्टोल्टेनबर्ग
नाटो मुख्यालय- ब्रुसेल्स बेल्जियम
सदस्य देश- 30
नाटो का लक्ष्य- सुरक्षा नीति पर काम करना