25 नवंबर करेन्ट अफेयर्स One liner Current Affaris Nov 2019
करेन्ट अफेयर्स 25 नवंबर 2019 संक्षेप
- अन्तर्राष्ट्रीय बाल शान्ति पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए चुना गया है-
- ग्रेटा थुनबर्ग (स्वीडन) और दिव्या (कैमरून) को
- यह पुरस्कार किड्स राइट्स द्वारा 2005 से दिया जाता है।
- कौन महिला पायलट भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गयी हैं?
- ले.शिवानीं
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने युद्ध मिशन में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन कर इतिहास रच दिया है।मई 2019
- वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि भावना कंठ ने दिन में लड़ाकू विमान मिग-21 को उड़ाकर इस मिशन को पूरा किया। वायु सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने कहा कि भावना ने दिन में लड़ाकू विमान में उड़ान भर कर मिशन में कामयाबी हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं।
- किस शब्द को आक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा वर्ड आफ द ईयर घोषित किया गया है
- CLIMATE EMERGENCY
- NSS राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (76वें) के अनुसार- ग्रामीण इलाको में ………… घरों में बाथरूम की विशेष पहुंच थी
- 3%
- Destination north East Fastival का उद्घाटन ……. में किया गया है
- वाराणसी ( 23 से 26 नवंबर , बीएचयू)
- भारतीय रिजर्व बैंक के आकंडों के अनुसार, भारत के पास कुल विदेशी मुद्रा भंडार है
- 249 बिलियन डालर
- इसरो कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को लांच करनें के लिए प्रयोग करेगा-
PSLV C 47
- How a family built a business and a nation पुस्तक किसके द्वारा लिखा गयी है
- गिरीश कुबेर
- ISSF World cup final 2019 में 10 मीटर राइफल पुरूष वर्ग में किसनें स्वर्ण पदक जीता है
- पंवार दिव्यांश सिंह
- भाकर मनु नें 10 मीटर एयर पिस्टल महिला श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। issf में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर है.
- जनवरी 2020 से अरूंधती योजना कौन सी राज्य सरकार शुरू करनें जा रही है
असम
मुख्यमंत्री- सरबानंद सोनेवाल, राज्यपाल- जगदीश मुखी
- वैश्विक आंतकवाद सूचकांक-2019 में भारत को स्थान मिला है
सातवां
इंस्टीच्यूट फार इकोनामिक एंड पीस ग्लोबल टेरिरिज्म इंडेक्स जारी करता है। सूची में पहला स्थान- अफगानिस्तान
- विश्व टेलीविजन दिवस- 21 नवंबर 2019
पहला आयोजन- 1996
करेन्ट अफेयर्स सार संक्षेप देखनें के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें व बेल आइकन को प्रेस करें।
जयहिन्द!
Raj mahandera singh says
Sir mera 10th and 12th ki marksheet main name k phele KM TANU SIROHI Laga hua hai and agge k documents main only name hai TANU SIROHI so isse 69000 wali vacancy main documents verification main kese kare ab to change nai kar sakte.
ज्ञान says
सिर्फ KM का अंतर है तो कोई परेशानी ही नही है।
Vaishali says
Gm Sir ..sir ntpc railway ki tayari kon si book sa kare kase kare ek vedio banaye detail mai…. Thankx
Aryan says
HTET Result