Site icon StudywithGyanPrakash

3 May 2024 Current Affair Daily Current Affair PDF by Study with Gyan Prakash

3 May 2024 Current Affair Daily Current Affair PDF by

Study with Gyan Prakash

Q).हाल ही में फ्रेंच फुटबाल लीग 1 2023-24 का खिताब किसनें जीता है-

उत्तर- पेरिस सेन्ट जरमेन् FC

Paris Saint Germain FC

किसको हराया- मोनाको के लिओन क्लब को

Q).हाल ही में IQ Air के अनुसार दुनियां का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है-

उत्तर- काठमांडू नेपाल

दूसरा स्थान- नई दिल्ली

सबसे कम- इसताम्बुल तुर्किए

Q).हाल ही में जारी टाईम की वैश्विक एडटेक रैंकिंग 2024 में किसे शीर्ष स्थान मिला है-

उत्तर- Emeritus

Edtech- जो कि एजुकेशन से जुड़ी कंपनी है.

साथ ही जारी TIME World’s Top Edtech rising stars of 2024 कंपनियो में टाप पर Scalar Academy (India) है.

Q).हाल ही में दुनियां का सबसे गहरा ब्लू होल कहां पर खोजा गया-

उत्तर- मैक्सिको में

दुनियां का सबसे गहरा ब्लू होल मैक्सिको के शोधकर्ताओ नें खोजा है लेकिन अभी भी वे इसके बाटम तक नहीं पहुंचे है. यह समुद्र तल से कम से कम 1380 फीट (420 मीटर) नीचे तक फैला है,

नाम- ताम झा ब्लू होल

यह साईट अब दुनियां में सबसे गहरा ज्ञात पानी के नीचे का सिंकहोल है.

Q).विश्वा टूना डे कब मनाया गया-

उत्तर- 2 मई

Q).हाल ही में पहली राष्ट्रीय महिला हाकी लीग 2024 कहा आयोजित की गयी-

उत्तर- झारखंड

National Women’s Hockey League 2024

1st Edition

कहां- रांची झारखंड, 30 अप्रैल से 9 मई तक 2024

स्टेडियम- मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम,

Q).हाल ही में भारत सरकार नें किस देश की कांकेसंतरई बंदरगाह का नवीनीकरण परियोजना के अधिकार मिले हैं

उत्तर- श्रीलंका

भारत लगभग 500 करोड़ रूपये इसमें लगायेगा.

Q).किस भारतीय को ह्विटली गोल्ड पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है-

उत्तर- पूर्णिम देवी वर्मन

पूर्णिमा देवी वर्मन असम की वन्य जीव वैज्ञानिक है.

Q).हाल ही में किस आईआईटी नें Innovative 3D Printed Dummy Balat Unit को विकसित किया है-

उत्तर- आईआईटी गुवाहाटी नें

Q).46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहाकार बैठक की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है-

उत्तर-भारत

भारत में यह कोच्चि केरल में 20-24 मई तक आयोजित होगा.

आयोजक- National Centre for Polar and Ocean Research Union Ministry of Earth Science के द्वारा.

पर्यावरण संरक्षण समिति CEP 2026 की 26वीं बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है.

जनवरी से अप्रैल माह की करंट अफेयर की सम्पूर्ण पीडीएफ बुक के लिए यहां क्लिक करें

डेली करंट अफेयर टेलीग्राम क्विज के लिए यहां क्लिक करें और चैनल ज्वाईन करें

मेन टेलीग्राम चैनल के लिए यहां क्लिक करके ज्वाईन करें

अधिक जानकारी हेतु हमें लिखे- studywithgyan@outlook.com

Website- www.studywithgyanprakash.com

PDF Download करनें के लिए यहां क्लिक करे

 

Exit mobile version