32000 Teachers Vacancy in Rajsthan, Syllabus download here
राजस्थान में REET की परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों को REET के फाईनल आंसर की और फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार है. जानकारी मिल रही है कि राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 के बाद किया जायेगा. जिसके लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है. कुल 32000 से अधिक पदों पर यह शिक्षक भर्ती की जायेगी.
जिसमें प्रायमरी लेवल पर 15000 तथा उच्च प्राथमिक लेवल (जूनियर शिक्षक भर्ती) के लिए कुल 16500 पद हो सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड व परीक्षा की तारीख अभी जारी नही की गयी है.
परीक्षा पैटर्न
अधिकतम अंक- 300
हर परीक्षा के लिए केवल एक पेपर होगा.
प्रायमरी के लिए एक पेपर व जूनियर के लिए एक पेपर
समयावधि- 2:30 घंटे
कुल प्रश्न- 150
नकारात्मक अंकन – होगा
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
पाठ्यक्रम आप निम्न लिखित लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
REET L-1 Syllabus
Rajsthan Primary level Teachers Recruitment Exam Syllabus Download
REET L2 Syllabus
Rajsthan Junior level Teachers Recruitment Exam Syllabus Download