Site icon StudywithGyanPrakash

4 May 2024 Current Affair PDF Daily Current Affair PDF by Study with Gyan Prakash

4 May 2024 Current Affair PDF Daily Current Affair PDF by

Study with Gyan Prakash

 

4 मई 2024 करंट अफेयर प्रश्नावली

4 मई 2024

Q).हाल ही में NPCI नें यूपीआई के लिए किस अफ्रीकी देश के साथ समझौता किया है-

उत्तर- नामीबिया

Q).हाल ही में भारत नें संयुक्त राष्ट्र में किस विवाद की समाप्ति के लिए दो राज्य समाधान की वकालत की है-

उत्तर-इजराईल व फिलीस्तीन

Q).हाल ही में डिपार्टमेन्ट फार प्रोमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड  DPIIT के नये डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया-

उत्तर- प्रतिमा सिंह

Q).हाल ही में ICC नें डेवोन थामस पर 5 साल का बैन लगा दिया है, वे किस देश के क्रिकेटर हैं-

उत्तर- वेस्ट इंडीज

T20 World Cup से पहले आईसीसी ने डेवोन थॉमस को आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के मामले में 5 साल का बैन उन पर लगा दिया गया है.

डेवोन थॉमस (Devon Thomas) वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए क्रिकेट और कैरेबियन प्रीमियर लीग में लंका प्रीमियर लीग के साथ-साथ यूएई में भी फ्रेंचाइज़ी और इससे जोड़ी और भी लीग में मैच फिक्सिंग करने का उन्हें दोषी माने जाने के बाद से 5 साल का बैन उन पर लगा दिया गया है वहीं थॉमस ने मैच फिक्सिंग के साथ ही सात आरोपियों को मना गया है बता दे की थॉमस को पीछे साल यानि 23 मई 2023 में उन्हें बैन कर दिया गया था जिसके बाद आईसीसी (ICC) ने उन्हें 2 मई को एक बयान के जरिए कहा गया कि थॉमस की 18 महीने की सजा को कम कर दिया गया है.

Q).हाल ही में 176वीं जयंती पर राजा रवि वर्मा की प्रतिष्ठित पेन्टिंग इंदुलेखा के वास्तविक प्रति कहां अनावरण किया गया-

उत्तर- केरल में

राजा रवि वर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार और कलाकार थे,  हाल ही में राजा रवि वर्मा की 176वीं जयंती पर केरल के त्रावणकोर में उनकी पेन्टिंग इन्दुलेखा की वास्तविक प्रति प्रदर्शित की गयी.

राजा रवि वर्मा के नाम पर बुध ग्रह पर एक क्रेटर का नाम रखा गया है.

Q).पहले गल्फ यूथ गेम्स 2024 में पदक तालिका में पहले स्थान पर कौन रहा-

उत्तर- यूनाईटेड अरब अमीरात

Gulf Youth Games 2024

1st Edition

UAE- Dubai

16 April – 2 May

Slogan- Our Gulf is one, Our Youth are promising

Q).हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया-

उत्तर- 3 मई

2024 में 31वां संस्करण, पहली बार इसे 1994 में मनाया गया.

थीम- A Press for the Planet: Journalism in the face of the environmental crisis.

Q).हाल ही में भारत के 84वें ग्रैन्डमास्टर का खिताब किसनें जीता है-

उत्तर- वैशाली रमेश बाबू

वैशाली तमिलनाडु से हैं, जो कि शतरंज ग्रैन्ड मास्टर आर प्रग्नानंदा की बहन है.

Q).चीन के चंद्र मिशन चांग ई 6 पर लांच होने वाले पहले लूनर मिशन ICUBE Q का सम्बन्ध किससे है-

उत्तर- पाकिस्तान

Q).हाल ही में जारी टाईम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में कौन सा भारतीय यूनिवर्सिटी शीर्ष पर है-

उत्तर- IISc Bengaluru

विश्व में आईआईएससी 32वें स्थान पर है.

टाप पर है- चीन की सिंगुआ विवि है

 

जनवरी से अप्रैल माह की करंट अफेयर की सम्पूर्ण पीडीएफ बुक के लिए यहां क्लिक करें

डेली करंट अफेयर टेलीग्राम क्विज के लिए यहां क्लिक करें और चैनल ज्वाईन करें

मेन टेलीग्राम चैनल के लिए यहां क्लिक करके ज्वाईन करें

अधिक जानकारी हेतु हमें लिखे- studywithgyan@outlook.com

 

Download Free PDF- Click Here

Exit mobile version