5 May 2024 Current Affair PDF Daily Current Affair PDF by Study with Gyan Prakash
Q).हाल ही में किसे राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया –
उत्तर- शशि भूषण सिंह
नियुक्ति 5 साल के लिए की गयी है.
राष्ट्रीय जूट बोर्ड का मुख्लाय- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है.
Q).ICC Male T20 World Cup 2024 का आधिकारिक एंथम क्या है-
उत्तर- आउट आफ दिस वर्ल्ड
Q).हाल ही में #Play_True अभियान किसनें शुरू किया है-
उत्तर- NADA
नाडा के हेड- आशीष भार्गव है.
Q).हाल ही में भारतीय सेना और पुनीत बाला समूह नें कहां पर पहले संविधान पार्क का उद्घाटन किया है-
उत्तर- पुणे
उद्घाटन- दक्षिणी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ अजय कुमार सिंह .
ये संविधान पार्क संविधान के संस्थापक नेताओ को एक श्रद्धान्जलि है.
Q).हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय तेन्दुआ दिवस कब मनाया गया-
उत्तर-3 मई
जूलोजिकल नेम- panthera pardus
Q).हाल ही में किसे यूनेस्को /गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया –
उत्तर- फिलीस्तीनी पत्रकारो को
यूनेस्को /गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार की स्थापना 1997 में हुई.
Q).हाल ही में सोलोमन द्वीप के नये प्रधानमंत्री कौन बनें है-
उत्तर-जेरमिया मानिले
सोलोमन की राजधानी- होनियारा
यह प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप देश है.
Q).हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर है-
उत्तर-159
जारीकर्ता- रिपोर्ट्स विदाउट बार्डर्स (हेडआफिस फ्रांस)
पाकिस्तान की रैंक- 152 (भारत से बेहतर)
2023 में भारत की रैंक- 161
टाप- नार्वे, 2.डेनमार्क, 3.स्वीडेन 180वां स्थान- इरीट्रिया
Q).हाल ही में GST अपीलीय न्यायाधिकरण के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया-
उत्तर- संजय कुमार मिश्रा को
यह झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.
Q).हाल ही में किसनें Men’s AFC U 23 एशियन कप जीता है-
उत्तर- जापान नें
Men’s AFC U 23 Asian Cup
15 April to 3 May 2024
आयोजन- कतर के दोहा में
विजेता- जापान, उप विजेता- उज्बेकिस्तान
पहला 2013 – ओमान- इराक (विजेता)
अंतिम बार 2022- सउदी अरब (विजेता)
यह टुर्नामेन्ट 2 साल के अंतराल में होता है.
जनवरी से अप्रैल माह की करंट अफेयर की सम्पूर्ण पीडीएफ बुक के लिए यहां क्लिक करें
डेली करंट अफेयर टेलीग्राम क्विज के लिए यहां क्लिक करें और चैनल ज्वाईन करें
मेन टेलीग्राम चैनल के लिए यहां क्लिक करके ज्वाईन करें
अधिक जानकारी हेतु हमें लिखे- studywithgyan@outlook.com