Site icon StudywithGyanPrakash

60244 Post UP Police Recruitment Syllabus and Exam Pattern

60244 Post UP Police Recruitment

Syllabus and Exam Pattern

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023

कौन आवेदन कर सकता है- पुरूष व महिला दोनों

पे बैंड कितना है- रू.5200 से 20200

ग्रेड पे- रू.2000

नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू. 21700

आरक्षी नागरिक पुलिस 

क्रम संख्या श्रेणी पदों की संख्या
1 अनारक्षित 24102
2 EWS 6024
3 OBC 16264
4 SC 12650
5 ST 1204
योग 60244

मुख्य बिन्दु-

आवेदन की समय सारिणी-

आवेदन शुरू कब  हो रहा है- 27 दिसंबर 2023

आवेदन की अतिम तिथि- 16 जनवरी 2024

शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि- 18 जनवरी 2024

आवेदन शुल्क- रू.400

किसी भी राज्य के नागरिक आवेदन कर सकते हैं

शैक्षिक अर्हता- बारहवीं पास या समकक्ष

नोट- अपीयरिंग अभ्यर्थी कृपया आवेदन न करें.

आयु सीमा- 

आयुसीमा में हुआ सुधार-

1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से 22 साल के बीच हो

महिला अभ्यर्थी के लिए 1 जुलाई 2023 को 18 से 25 साल के बीच हो

(कृपया नोटिफिकेशन जरूर देखें)

भर्ती की प्रक्रिया-

लिखित परीक्षा

शारीरिक मानक परीक्षण Physical Standard Test PST

शारीरिक दक्षता परीक्षा Physical Efficiency Test

लिखित परीक्षा का पैटर्न-

आफलाईन लिखित परीक्षा

सभी प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे

समय सीमा- 2 घंटा

कुल अंक- 300

नेगेटिव मार्क- 0.5

सही उत्तर पर 2 अंक प्रति प्रश्न

कुल प्रश्न- 150

पेपर चार भाग मे होगा

भाग 1- सामान्य ज्ञान भाग 2- सामान्य हिन्दी भाग3- संक्यात्मक एवं मानसिक योग्यता  भाग 4- मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता

आवेदन करनें के लिए आफिसियल वेबसाईट लिंक- यहां क्लिक करें

 

नोटिफिकेशन डाउनलोड करनें के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Exit mobile version