69000 शिक्षक भर्ती के कटआफ मैटर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के डबल बेंच मे आज सरकार की स्पेशल अपील पर सुनवाई पूरी- 18 अगस्त की अपडेट्स।
रीना सिंह व 74 अदर्स की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच की जज जस्टिस प्रकाश पड़िया के फैसले के अगेन्ट सरकार नें स्पेशल अपील दायर की है।
जिस पर आज सुनवाई होगी।
अभी तक की अपडेट के अनुसार
- 69000 हजार शिक्षक कटऑफ मैटर 55 नम्बर कोर्ट से ट्रान्सफर होकर 21 नम्बर कोर्ट मे चला गया है ।
-
कोर्ट न.21 में 13 फ्रेश केस है जिसमे अभी रिवाइज़ 5 न. केस चल रहे।कट-ऑफ मुद्दा लंच तक या उसके बाद.
- कटआफ मैटर पर सुनवाई लंच के बाद होगी।
- लंच के बाद इस 69000 शिक्षक भर्ती कटआफ प्रकरण पर मात्र दो मिनिट की सुनवाई हुई, सरकार की ओर से कोई बड़ा अधिकारी या वकील कोर्ट में उपस्थित नही था।
- जज साहब नें कहा कि क्यो कि इसी मुद्धे पर इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच में भी सुनवाई चल रही है, इसलिए लखनऊ खंडपीठ के फैसले पर ही इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला भी निर्भर करेगा।
- ज्ञात हो लखनऊ खंड पीठ में अगली सुनवाई की तारीख 2 अगस्त लगी है।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती के कटआफ प्रकरण पर अगली डेट 19 अगस्त लगा दी है।
- अगर इसी प्रकार डेट्स का खेल चला तो भर्ती पूरी होनें में काफी वक्त लग सकता है।
- बाकी अपडेट्स के लिए लगातार साईट विजिट करते रहे।
टीम स्टडी विथ ज्ञान प्रकाश