69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट 16 अक्टूबर 2019
ताजी अपडेट के लिए इस लिंक को रिफ्रेश करें, डायरेक्ट अपडेट के लिए इसे व्हाट्सअप या फेसबुक पर शेयर कर लें और ओपन करते रहें
आज की अपडेट-
- लखनऊ बेंच में होनी है सुनवाई
- सुनवाई कोर्ट नं 1 में मा.जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और इरशाद अली जी की बेंच में
- विशेष अपील- 156-2019- RAGHVENDRA PRATAP SINGH AND OR-S Vs. STATE OF U.P.THROU.PRIN.S-ECY.(BASIC EDUCATION) LKO.AN
- डेली काज लिस्ट में 51 केस है व एडिशनल में पहले नम्बर पर सुनवाई होनीं है 69000 शिक्षक भर्ती के कटआफ मैटर पर
- कटआफ बचाव पक्ष के लिए अभी सीनियर एडवोकेट श्री जयदीप नारायण माथुर का सबमिशन शेष है तत्पश्चात सीनियर एडवोकेट श्री अनिल तिवारी की बारी आयेगी।
- पूरी टीम कोर्ट परिषर में है मौजूद
- जल्द ही केस के टेकअप होनें की संभावना
- लंच बाद केस की सुनवाई लगभग ढाई बजे से शुरू हुई है।
- जयदीप नारायण माथुर सर द्वार क्वालिटी एजुकेशन व आनन्द यादव केस के शब्दावली विवरण पर जोरदार बहस
- 22वें संशोधन पर भी हुई चर्चा साथ ही इस बात पर जोर देते हुए माथुर सर कि 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षाएं बिल्कुल अलग अलग है तो उनके चयन के नियम एक किस आधार पर हो सकते हैं?
- दोनों परीक्षाओ का जीओ भी न्यायाधीश महोदय के समक्ष रखा गया है।
- तिवारी सर नें भी कोर्ट को अवगत कराया है कि किस प्रकार सिंगल बेंच में बिन्दुओं को छिपाया गया था।
- 68500 व 69000 के जीओ, एक्जाम पैटर्न आदि पर बहस
- सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा पास करना रोजगार की गारन्टी नही है मतलब परीक्षा स्क्रीनिंग है।
- कोर्ट को अवगत कराया गया कि अर्हता अंक (कटआफ) 5 जनवरी को ही निश्चित हो गया था, लेकिन 6 जनवरी को रविवार होनें की वजह से यह 7 को प्रकाशित किया गया।
- कटआफ को एक्जाम रेगुलेटरी आथोरिटी नें सभी पहलुओं पर विचार के बाद लगाया है ।
- 7 तारीख की कटआफ सभी के लिए समान रूप से लगाई गयी है तो यह आर्टिक्ल 14 की अवहेलना कैसे हैं
- बहस जारी है
- माथुर सर के सबमिशन के बाद अनिल तिवारी सर अपना सबमिशन कम्प्लीट करेंगे।
- माथुर सर का सबमिशन कम्प्लीट
- सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी सर डाईस पर
- 7 जनवरी के शासनादेश के आधार पर बहस शुरू की गयी।
- मिनिमम को परिभाषित करते हुए अनिल सर कि मिनिमम तो शू्न्य है लेकिन क्या शून्य कटआफ रखी जा सकती है।
- मिनिमम तो 0 होता है फिर ये कैसा तर्क है कि 40 45 मिनिमम है और 60 65 मिनिमम नहीं है ।IAS PCSसे लेकर अन्य किसी परीक्षा में सीटें रिक्त रहने पर भी न्यायालय से भी कभी कटऑफ कम नहीं किया गया है याचिकाएं आज तक पेंडिंग हैं
- लखनऊ सिंगल बेंच आर्डर व इलाहाबाद कोर्ट के आर्डेर पर भी बहस हुई
- आज की बहस पूरी
- अगली तारीख 22 अक्टूबर